Aaj ka Panchang: श्री हरि जरूर होंगे मेहरबान, केवल पंचांग में शुभ मुहूर्त देखकर ही करें गुरुवार की पूजा
Aaj ka Panchang: हिंदू धर्म में पंचांग का विशेष महत्व होता है. इसी के माध्यम से व्यक्ति के जीवन में शुभ और अशुभ समय का पता चलता है. पंचांग ज्योतिष शास्त्र के पांच अंगों से मिलकर बना होता है.
जिसके द्वारा ही व्यक्ति को प्रतिदिन के मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय, सूर्यास्त, तिथि, नक्षत्र, चंद्रमा और सूर्य की स्थिति, वार, योग इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त होती है.
ऐसे में हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से आज का पंचांग (Aaj ka panchang) बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं....
यहां पढ़िए आज का पंचांग (Aaj ka panchang)....
दिनांक: 20 अक्तूबर 2022
दिन: गुरुवार
ऋतु: शरद
अयन: दक्षिणयान
माह: कार्तिक
पक्ष: कृष्ण
दिशासूल: उत्तर
सूर्य: तुला राशि
चंद्रमा: कर्क राशि
पंचक: नहीं
भद्रा: (03:12 से 05:59 तक)
सूर्योदय: प्रात: 06:28 AM
सूर्यास्त: सायं 05:43 PM
आज का व्रत: कोई नहीं
योग: शुभ (05:53 PM तक)
करण: विष्टि (02:16 PM तक)
तिथि: दशमी (04:04 PM तक)
नक्षत्र: अश्लेषा (10:30 AM तक)
शुभ मुहूर्त: अभिजीत मुहूर्त: (11:56 से 12:48)
विजय मुहूर्त: (02:29 PM से 03:28 PM)
अमृत काल (08:44 से 10:30)
गोधली मुहूर्त: (06:19 PM से 06:56 PM)
ब्रह्म मुहूर्त: (04:52 AM से 05:40 AM)
राहुकाल: (01:30 AM से 03:00 AM)
शक संवत: 1944
विक्रम संवत: 2079
उपाय: आज बृहस्पति वार के दिन विष्णु भगवान की आराधना करें. आज के दिन केले की पूजा करने से लाभ होगा. अगर आपकी कुंडली में गुरु कमजोर है, तो निश्चित उपाय करने पर आपको लाभ होगा.
आज के दिन आप पीले वस्त्र धारण करें और चावल खाने से परहेज करें. आज के दिन विष्णु भगवान का जलाभिषेक करें. आज के दिन खीर बनाकर उसे गरीबों में प्रसाद के तौर पर बांटें, आपको लाभ होगा.