comscore
Saturday, March 25, 2023
- विज्ञापन -
HomeराशिफलAaj ka Panchang: सूर्यदेव दिलाएंगे हर काम में सफलता, छुट्टी वाले दिन शुभ मुहूर्त में करें पूजा...

Aaj ka Panchang: सूर्यदेव दिलाएंगे हर काम में सफलता, छुट्टी वाले दिन शुभ मुहूर्त में करें पूजा…

Published Date:

Aaj ka Panchang: हिंदू धर्म में पंचांग का विशेष महत्व होता है. इसी के माध्यम से व्यक्ति के जीवन में शुभ और अशुभ समय का पता चलता है. पंचांग ज्योतिष शास्त्र के पांच अंगों से मिलकर बना होता है. जिसके द्वारा ही व्यक्ति को प्रतिदिन के मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय, सूर्यास्त, तिथि, नक्षत्र, चंद्रमा और सूर्य की स्थिति, वार, योग इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त होती है. ऐसे में हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से आज का पंचांग (Aaj ka panchang) बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं….ऐसे में हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से आज का पंचांग (Aaj ka panchang) बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं….

यहां पढ़िए आज का पंचांग (Aaj ka panchang)….

दिनांक: 10 जुलाई 2022
दिन: रविवार
ऋतु: वर्षा
अयन: उत्तरायण
माह: आषाढ़
पक्ष: शुक्ल
दिशासूल: पश्चिम
सूर्य: मिथुन राशि
चंद्र: वृश्चिक राशि
सूर्योदय: प्रात: 05:31
सूर्यास्त: सायं 07:22
आज का व्रत: गौरी व्रत
योग: शुभ (प्रात: 09:01 तक)
करण: विष्टि (दोपहर 02:13 तक)
तिथि: एकादशी (दोपहर 02:13 तक)
नक्षत्र: विशाखा (प्रात: 09:55 तक)
शुभ मुहूर्त: अभिजीत मुहूर्त: (प्रात: 11:59 से 12:54 तक)
विजय मुहूर्त: (रात्रि 06:20 से 06:44 तक)
अमृत काल (प्रात: 10:20 से 11:48 तक)
गोधली मुहूर्त: (प्रात: 06:39 से 07:03 तक)
ब्रह्म मुहूर्त: (प्रात: 04:15 से लेकर 05:03 बजे तक)
राहुकाल:(सायं 05:38 से सायं 07:22 तक)
शक संवत: 1944
विक्रम संवत: 2079

उपाय: आज रविवार के दिन सूर्य देव की आराधना करने से लाभ होगा. आज के दिन सूर्य देव को सिंदूर डालकर जल अर्पित करें. आज के दिन आदित्यहृदयस्त्रोत का पाठ जरूर करें. आज के दिन रामचरितमानस का पाठ करने से आपको श्री राम समेत हनुमान जी की भी कृपा मिलेगी. आज के दिन सूर्य से जुड़े चीजों का दान करने से आपको पुण्य की प्राप्ति होगी. आज किसी प्यासे को पानी और भूखे को भोजन अवश्य कराएं.

Anshika Johari
Anshika Joharihttps://hindi.thevocalnews.com/
अंशिका जौहरी The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि विशेषकर धर्म आधारित विषयों में है. अपने धार्मिक लेखन की शुरुआत उन्होंने Astrotalk और gurukul99 जैसी बेवसाइट्स के साथ की है. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी, बरेली से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: कौनसी है वो आईपीएल टीम जिसकी फैन फॉलोइंग है सबसे ज्यादा, जानें

IPL 2023: आईपीएल (IPL) 16 की शुरूआत 31 मार्च से होने...