Aaj ka Panchang: हिंदू धर्म में पंचांग का विशेष महत्व होता है. इसी के माध्यम से व्यक्ति के जीवन में शुभ और अशुभ समय का पता चलता है. पंचांग ज्योतिष शास्त्र के पांच अंगों से मिलकर बना होता है. जिसके द्वारा ही व्यक्ति को प्रतिदिन के मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय, सूर्यास्त, तिथि, नक्षत्र, चंद्रमा और सूर्य की स्थिति, वार, योग इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त होती है. ऐसे में हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से आज का पंचांग (Aaj ka panchang) बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं….
यहां पढ़िए आज का पंचांग (Aaj ka panchang)….
दिनांक: 05 जुलाई 2022
दिन: मंगलवार
ऋतु: ग्रीष्म
अयन: उत्तरायण
माह: आषाढ़
पक्ष: कृष्ण
दिशासूल: पूर्व
सूर्य: मिथुन राशि
चंद्र: कन्या राशि
सूर्योदय: प्रात: 06:08
सूर्यास्त: सायं 07:21
आज का व्रत: स्कंद षष्ठी
योग: व्यतिपात (दोपहर 12:15 तक)
करण: कौलव (सायं 07:01 तक)
तिथि: षष्ठी (सायं 07:29 तक)
नक्षत्र: पूर्वाफाल्गुनी (सुबह 10:30 तक)
शुभ मुहूर्त: अभिजीत मुहूर्त: (प्रात: 11:58 से 12:53 तक)
विजय मुहूर्त: (रात्रि 02:45 से 03:40 तक)
अमृत काल (प्रात: 04:10 से 05:51 तक)
गोधली मुहूर्त: (प्रात: 07:09 से 07:33 तक)
ब्रह्म मुहूर्त: (प्रात: 04:13 से लेकर 05:01 बजे तक)
राहुकाल:(दोपहर 03:04 से सायं 04:30 तक)
शक संवत: 1944
विक्रम संवत: 2079
उपाय: आज मंगलवार के दिन हनुमान जी की आराधना करने से लाभ होगा. आज के दिन सुंदरकांड, हनुमान चालीसा और रामचरित मानस का पाठ करने से लाभ होगा. आज के दिन हनुमान जी के सिंदूर लगाने से आपके भाग्य में वृद्धि होती है. आज के दिन मसूर की दाल, गुड़ चने का दान करने से आपको बजरंगबली की कृपा मिलती है.