Aaj ka Panchang: कल है सावन की पूर्णिमा, पंचांग से जानिए कब से कब तक रहेगी राखी के त्योहार पर भद्रा?
Aaj ka Panchang: हिंदू धर्म में पंचांग का विशेष महत्व होता है. इसी के माध्यम से व्यक्ति के जीवन में शुभ और अशुभ समय का पता चलता है. पंचांग ज्योतिष शास्त्र के पांच अंगों से मिलकर बना होता है. जिसके द्वारा ही व्यक्ति को प्रतिदिन के मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय, सूर्यास्त, तिथि, नक्षत्र, चंद्रमा और सूर्य की स्थिति, वार, योग इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त होती है. ऐसे में हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से आज का पंचांग (Aaj ka panchang) बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं....
यहां पढ़िए आज का पंचांग (Aaj ka panchang)....
दिनांक: 11 अगस्त 2022
दिन: गुरुवार
ऋतु: वर्षा
अयन: दक्षिणायान
माह: सावन
पक्ष: शुक्ल
दिशासूल: दक्षिण
सूर्य: कर्क राशि
चंद्र: मकर राशि
भद्रा: (10:38 AM से 08:50 PM तक)
सूर्योदय: प्रात: 05:52 AM
सूर्यास्त: सायं 07:01 PM
आज का व्रत: सावन पूर्णिमा
योग: आयुष्मान (03:31 PM तक)
करण: वणिज (10:39 PM तक)
तिथि: चतुर्दशी (10:39 AM तक)
नक्षत्र: उत्तराषाढ़ा (06:46 PM तक)
शुभ मुहूर्त: अभिजीत मुहूर्त: (11:53 PM से 12:42 PM)
विजय मुहूर्त:(02:32 PM से 03:29 PM)
अमृत काल (06:55 AM से 08:20 AM)
गोधली मुहूर्त: (06:46 PM से 07:19 PM)
ब्रह्म मुहूर्त: (04:28 AM से 05:13 AM)
राहुकाल:(01:30 PM से 03:00 PM)
शक संवत: 1944
विक्रम संवत: 2079
उपाय: ज्योतिषाचार्य की मानें तो रक्षाबंधन का त्योहार भद्रा के समय पर नहीं मनाया जाना चाहिए. जानी भद्रा के समय राखी बांधना अशुभ माना जाता है. 11 अगस्त को पूर्णिमा के आरंभ होने पर भद्रा भी शुरू हो जाएगी, जो कि सुबह से लेकर रात्रि 8:25 तक रहेगी. ऐसे में 12 अगस्त की प्रात को उदया तिथि आरंभ होगी, और उधर भद्रा का अंत हो जाएगा. जिसके बाद ही रक्षा सूत्र को कलाई पर बांधने का शुभ समय माना जा रहा है.
आज बृहस्पति वार के दिन विष्णु भगवान की आराधना करें. आज के दिन केले की पूजा करने से लाभ होगा. अगर आपकी कुंडली में गुरु कमजोर है, तो निश्चित उपाय करने पर आपको लाभ होगा. आज के दिन आप पीले वस्त्र धारण करें और चावल खाने से परहेज करें. आज के दिन विष्णु भगवान का जलाभिषेक करें. आज के दिन खीर बनाकर उसे गरीबों में प्रसाद के तौर पर बांटें, आपको लाभ होगा.