Aaj ka rashifal (03 April 2022) इन लोगों को आज होगी संतान सुख की प्राप्ति, जानिए क्या कहती है आपकी राशि...

Aaj ka rashifal (03 April 2022): ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार पर ही उसके भविष्य से जुड़ी सारी भविष्यवाणियां की जाती है.
ऐसे में प्रत्येक दिन की तरह आज भी हम आपके लिए आज का राशिफल (Aaj ka rashifal) लेकर आए हैं. जिसे पढ़कर आप प्रतिदिन आपके जीवन में घटित होने वाली अच्छी और बुरी बातों के बारे में सचेत हो सकते हैं.
साथ ही बताए गए उचित उपाय करके स्वयं के कार्यक्षेत्र, व्यापार, शिक्षा, धन, संपत्ति, वैवाहिक जीवन और स्वास्थ्य के मामले में आने वाली हर परेशानी का सामना आसानी से कर सकते हैं.
जानिए कैसा रहने वाला है राशिनुसार आपका आज का दिन (Aaj ka rashifal)....

मेष राशि (mesh rashi): मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन शुभ रहने वाला है, व्यापार के क्षेत्र में सफलता के योग बन रहे हैं. जिस कारण समाज की नजर में आपकी छवि अच्छी होगी. परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. परिवार में मांगलिक कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं. अभी इसके लिए उचित समय चल रहा है.
उपाय: मेष राशि के जातक धन प्राप्ति के लिए मां लक्ष्मी का जाप करें.

वृष राशि (vrish rashi): आज का दिन मेष राशि वालों के लिए हितकारी रहेगा. परिवार के साथ धार्मिक स्थल पर यात्रा के योग बन रहे हैं, जो कि आपके लिए लाभकारी रहेगा. अपने बिजनेस पार्टनर के सहयोग से बिजनेस में नई शुरुआत करेंगे. धन लाभ होनें के योग बन रहे हैं.
उपाय: श्री कृष्ण और राधा रानी की पूजा अर्चना करें.

मिथुन राशि (mithun rashi): इस राशि के लोगों के लिए आज का दिन कुछ नया करने के लिए अनुकूल समय लेकर आया है. सहयोग से आज आपको अपने मनपसंद कामों को करने के लिए समय प्राप्त होगा. नौकरी से जुड़ी परेशानियां हो सकती है इसलिए अपने सहयोगियों से उलझने से बचें.
उपाय: इस राशि के लोग आज सुंदरकांड का पाठ करें.

कर्क राशि (kark rashi): कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन औसतन सफलता भरा रहेगा. अधूरे कार्य पूरे होंगे. संतान के द्वारा किए गए किसी कामों से आपको खुशी मिलेगी. शाम को धार्मिक आयोजन में शामिल होने के योग बन रहे हैं.
उपाय: इस राशि के जातक आज हनुमान जी की अराधना करें.

सिंह राशि (singh rashi): सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन बहुत कुछ लेकर आ सकता है. आज आप काफी व्यस्त रहेंगे. इसके वाबजूद परिवार के लिए समय निकालने में सफल रहेंगे. लेकिन आज के दिन आपका अपने कार्य के लिए रुझान कुछ हल्का रहेगा.
उपाय: महामृत्युंजय मंत्र का जप करें काम बनेंगे.

कन्या राशि (kanya rashi): कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिला-जुला रहेगा. आज आपका भाग्य आपका साथ देगा इसलिए आज आप भाग्य सहारे कई असम्भव कार्य सकते हैं. समय विपरीत है पर आपको धैर्य बनाए रखना चाहिए.
उपाय: इस राशि के जातक आज के दिन उड़द का दान करें.

तुला राशि (Tula rashi): इस राशि के लोगों के लिए आज का दिन फलदायक रहेगा. अपने कार्य के क्षेत्र में कुछ नया कार्य शुरू कर सकते हैं, सफलता के योग बन रहे हैं. आपके आसपास के कुछ लोग आपकी समस्याओं को बढ़ाएंगे
उपाय: गायत्री व दुर्गा मंत्र का जाप करें.

वृश्चिक राशि (vrishchik rashi): परिवार में खुशनुमा माहौल रहेगा. सुखद अनुभव होगा. काफी समय से अगर समय खराब चल रहा है तो अब समय बदलेगा. नौकरी के क्षेत्र में लाभ के योग बन रहे हैं. नए नौकरी के योग बन रहे हैं आपको सफलता मिलेगी। आपका आज का दिन बहुत शुभ रहेगा.
उपाय: भगवान शिव के पंचाक्षर मंत्र का जप करें.

धनु राशि (dhanu rashi): आज का दिन धनु राशि वालों के समस्याओं से भरा रह सकता है इसलिए सावधानी बरतें.आपको किसी अपने की आर्थिक सहायता करनी पड़ सकती है. बिजनेस के क्षेत्र में अभी बड़े निवेश से बचें. अगर कुछ समस्या उत्पन्न हो तो किसी अपने के सहयोग से समाधान होगा.
उपाय: आज दुर्गा कवच का पाठ करें. काम बनेंगे.

मकर राशि (Makar rashi): मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन ठीक रहेगा. किसी मित्र की सहायता से आपके रुके हुए कार्य संपन्न होंगे. बिजनेस के क्षेत्र में सहयोगी की सहायता से बड़े लाभ के योग बन रहे हैं. आपको नौकरी के क्षेत्र में बहुत से नए अवसर प्राप्त होंगे पर सोच समझ कर कार्य करें.
उपाय: आज सप्तशती पाठ करें.

कुंभ राशि (Kumbh Rashi): कुंभ राशि के लोगों के लिए आज स्वास्थ्य से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. व्यापार कर रहे लोगों के लिए आज का दिन बहुत शुभ रहेगा। नौकरी के क्षेत्र में धैर्य बनाए रखने की आवश्यकता है नहीं तो परेशानियां बढ़ती दिखाई पड़ती हैं. कोई भी कार्य बिना अपने बड़ों की सलाह लिए बिना ना करें.
उपाय: सूर्य मंत्र का जप करें काम बनेंगे.

मीन राशि (Meen rashi): इस राशि के लोगों के लिए आज का दिन लाभकारी रहेगा. आर्थिक क्षेत्र में लाभ के योग बन रहे हैं, परन्तु कोई भी कार्य बिना सोचे समझे ना करें. किसी जरूरतमंद की सहायता करें लाभ होगा. व्यापार के क्षेत्र में अच्छे योग बन रहे हैं इसलिए जोखिम उठाने से परहेज़ ना करें.
उपाय: गणेश जी का ध्यान और उनकी स्तुति करें, सफलता मिलेगी.