Aaj ka rashifal (04 December 2021): सूर्य ग्रहण के दिन कर्क राशि के जातकों को हो सकती है परेशानी, जानिए आज का राशिफल

Aaj ka rashifal (04 december 2021): ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार पर ही उसके भविष्य से जुड़ी सारी भविष्यवाणियां की जाती है. ऐसे में प्रत्येक दिन की तरह आज भी हम आपके लिए दैनिक राशिफल (Aaj ka rashifal) लेकर आए हैं. जिसे पढ़कर आप प्रतिदिन आपके जीवन में घटित होने वाली अच्छी और बुरी बातों के बारे में सचेत हो सकते हैं. साथ ही बताए गए उचित उपाय करके स्वयं के कार्यक्षेत्र, व्यापार, शिक्षा, धन, संपत्ति, वैवाहिक जीवन और स्वास्थ्य के मामले में आने वाली हर परेशानी का सामना आसानी से कर सकते हैं.
आज 04 दिसंबर 2021 शनिवार के दिन कार्तिक माह की पंचमी पर आप न्याय के देवता शनि देव की आराधना अवश्य करें.

मेष राशि (mesh rashi): आज का दिन आपका उत्साहवर्धक रहेगा. परिवारिक संबंधों में मधुरता आएगी. मनोरंजन के साथ दिन व्यतीत होगा. विचारों को पूर्ण होने की दिशा मिलेगी. रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं. माता के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें.
उपाय: बंदरों को गुड़ चना खिलाएं.

वृष राशि (vrish rashi): आज का दिन आपके अनुकूल है. नए स्रोतो से धन प्राप्त होगा. कोई शुभ समाचार मिलने के आसार हैं. प्रिय मित्र से भेंट हो सकती है. परिवारिक जीवन अच्छा रहेगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
उपाय: माता के आशीर्वाद से दिन की शुरुआत करें.

मिथुन राशि (mithun rashi): आज के दिन परिवार के कार्यों पर विशेष ध्यान दें. किसी से की गई प्रेम मुलाकात आपका दिन खुशनुमा बनाएगी. आज के दिन अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. व्यय अधिक मात्रा में होंगे. संगीत के प्रति रुझान बढ़ेगा. कार्यक्षेत्र में परिवर्तन हो सकता है.
उपाय: काले चने, काले उड़द तथा सरसों के तेल का दान करें.

कर्क राशि (kark rashi): आज के दिन दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. काम में रुकावटें बढ़ सकती हैं. विवाद होने की संभावना है. नौकरीपेशा व्यक्तियों को कार्यभार में परेशानी हो सकती है. आत्मविश्वास में कमी देखी जा सकती है. व्यापार में सफलता के मार्ग प्रशस्त होंगे.
उपाय: तांबे का कड़ा धारण करें.

सिंह राशि (singh rashi): आज का दिन सामान्य रहेगा. जल्दबाजी में कोई निर्णय ना लें. काम के विषय में गंभीरता से सोचने की जरूरत है. मित्र से भेंट हो सकती है. यात्रा पर भी जा सकते हैं. आय में बढ़ोतरी होगी. संतान की ओर से सुखद समाचार मिलेंगे.
उपाय: माता सरस्वती की पूजा करें.

कन्या राशि (kanya rashi): आज के दिन आप अकेलापन महसूस करेंगे. सोचने समझने की शक्ति क्षीण हो सकती है. प्रिय का व्यवहार अस्थिर रहेगा. विवाद होने की प्रबल संभावना है. लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. संतान सुख में वृद्धि होगी. आत्मविश्वास बना रहेगा.
उपाय: ओम् ब्रह्म ब्रहस्पते नमः का जाप करें.

तुला राशि (Tula rashi): आज का दिन अच्छा रहेगा. व्यवसाय तथा नौकरी में लाभ होने की उम्मीद है. भाग्य का साथ रहेगा. लाभ की ओर विशेष ध्यान दें. आय में बढ़ोतरी होने की संभावना है. परिवार की जिम्मेदारियां बढ़ेंगी.
उपाय: सिक्का बहते पानी में डालें.

वृश्चिक राशि (vrishchik rashi): आज का दिन अच्छा रहेगा. ताजगी का संचार रहेगा. कार्यक्षेत्र में ऊर्जा बनी रहेगी. विद्यार्थी जातकों के लिए दिन लाभकारी है. समारोह में जा सकते हैं. मन में निराशा उत्पन्न हो सकती है. नौकरी के अन्य अवसर प्राप्त होंगे.
उपाय: तांबे का सिक्का अपनी जेब में रखें.

धनु राशि (dhanu rashi): आज के दिन थोड़ा तनाव रहेगा. तनाव के कारण परिवार से मतभेद भी हो सकता है. आज दूसरों की जरूरतों पर ध्यान दें. दिल में प्रेम भावना जाग्रत रहेगी. खर्चों की अधिकता परेशानी बढ़ाएगी. आत्मविश्वास परिपूर्ण रहेगा.
उपाय: नंगे पैर हरी घास पर चलें.

मकर राशि (Makar rashi): आज का दिन सौदेबाजी के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं है. ना चाहते हुए भी धन खर्च होगा. पैसे रुकने की भी संभावना है. परिवार की ओर से समस्या पैदा हो सकती है. योजनाओं को गुप्त रखें. स्वभाव में चिड़चिड़ापन पैदा हो सकता है.
उपाय: भोजन करने से पूर्व हाथ व पैर धोएं.

कुंभ राशि (Kumbh rashi): आज के दिन काम पूरा होने पर आराम मिलेगा. आंनद का महौल बनेगा. किसी रिश्तेदार के साथ तीर्थ यात्रा पर जाने की योजना बन सकती है. जरूरतमंद लोगों की सहायता करेंगे. जो आगे चलकर आपको किसी बड़ी सफलता के रूप प्राप्त होगा. वाणी का जीवन पर प्रभाव पड़ेगा.
उपाय: माता-पिता की सेवा का अवसर प्राप्त करें.

मीन राशि (Meen rashi): आज कहीं बाहर जाने की यात्रा टल सकती है. अपने कार्य में व्यस्त रहेंगे. जीवन में प्रेम का आगमन होगा. आय में वृद्धि के योग हैं. परिश्रम में अधिकता रहेगी. माता का स्नेह प्राप्त होता है.
उपाय: तिल का दान करें.