Aaj ka rashifal (04 Febuary 2022): इन जातकों को आज मिलेगा कानूनी अड़चनों से छुटकारा, जानिए क्या कहती है आपकी राशि
Aaj ka rashifal (04 Febuary 2022): ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार पर ही उसके भविष्य से जुड़ी सारी भविष्यवाणियां की जाती है. ऐसे में प्रत्येक दिन की तरह आज भी हम आपके लिए दैनिक राशिफल (Aaj ka rashifal) लेकर आए हैं. जिसे पढ़कर आप प्रतिदिन आपके जीवन में घटित होने वाली अच्छी और बुरी बातों के बारे में सचेत हो सकते हैं. साथ ही बताए गए उचित उपाय करके स्वयं के कार्यक्षेत्र, व्यापार, शिक्षा, धन, संपत्ति, वैवाहिक जीवन और स्वास्थ्य के मामले में आने वाली हर परेशानी का सामना आसानी से कर सकते हैं.
मेष राशि (mesh rashi): आज के राशिफल के अनुसार इस राशि के जातक अपने परिवार को लेकर कुछ चिंता में रह सकते हैं. अपने गुस्से को काबू में रखें. आर्थिक समस्याएं दूर होंगी. पदोन्नति का योग बन रहा है . अपने किसी पुराने मित्र से मुलाकात कर सकते हैं. आप अपनी लाइफ स्टाइल में कुछ बदलाव करेंगे. आपको अपने सेहत पर ध्यान देने की आवश्यकता है.
उपाय: जातक आज हनुमान चालीसा का पाठ करें.
वृष राशि (vrish rashi): आज के राशिफल के अनुसार इस राशि के जातक को आज किसी कानूनी कार्य में सफलता मिल सकती है. परिवार में प्रसन्नता का माहौल रहेगा. कोई नई परियोजना बना सकते हैं. बदलते मौसम को सहजता में ना लें. सेहत का ध्यान रखें. घर पर बड़े बुजुर्गों का सहयोग मिलेगा जिससे कि खुशी दोगुनी हो जाएगी. आज आप किसी मानसिक परेशानी से गुजर सकते हैं.
उपाय: जातक आज हरे रंग की चीजों का दान करें.
मिथुन राशि (mithun rashi): आज के राशिफल के अनुसार इस राशि के जातक को धन संपत्ति में लाभ होगा. पुराने दोस्तों से मुलाकात हो सकती है, जिससे कई पुरानी यादें ताजा होंगी. किसी धार्मिक कार्य में शामिल हो सकते हैं, जिससे घर का माहौल भी प्रसन्न रहेगा. यदि कोई नई शुरुआत करना चाहते हैं तो समय अच्छा है. कोई शुभ समाचार मिल सकता है. आज आप खुद को मानसिक रूप से स्वस्थ महसूस करेंगे.
उपाय: जातक भगवान शिव का पूजन करें.
कर्क राशि (kark rashi): आज के राशिफल के अनुसार इस राशि के जातक के लिए आज का दिन कोई सकारात्मक परिवर्तन लेकर आएगा. अचानक से खर्चे बढ़ सकते हैं. फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखें. अपनी जिम्मेदारियों को आप बखूबी निभाएंगे. परिवार को भी समय देंगे. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा.
उपाय: जातक गाय को रोटी और गुड़ खिलाएं.
सिंह राशि (singh rashi): आज के राशिफल के अनुसार इस राशि के जातक अपनी मंजिल प्राप्त करने में कामयाब होंगे. नौकरी में पदोन्नति हो सकती है तथा व्यवसाय में अच्छा-खासा मुनाफा होने का योग है. परिवार तथा मित्रों के सहयोग से सफलता प्राप्त होगी. अपने ज्ञान तथा बुद्धि से आप लोगों को प्रभावित करेंगे. अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान दें. बाहर का खाना खाने से बचें अन्यथा स्वास्थ्य बिगड़ सकता है.
उपाय: सूर्य नारायण को जल अर्पित करें.
कन्या राशि (kanya rashi): आज के राशिफल के अनुसार इस राशि के जातक का दिन मिला-जुला रहेगा सुख-दुख साथ रहेंगे. आज आप बहुत प्रसन्न रहेंगे, लेकिन साथ ही व्यर्थ के खर्च बढ़ने से कुछ निराश भी हो सकते हैं. आज लोग आपके कार्य की सराहना कर सकते हैं. अनजान लोगों से दोस्ती करने में सावधानी रहें. निजी मित्रों का सहयोग मिलेगा व उनके साथ कुछ समय भी बिताएंगे. व्यर्थ के वाद विवाद से बचें, झगड़ा हो सकता है.
उपाय: जातक आज हनुमान चालीसा पढ़े.
तुला राशि (Tula rashi): आज के राशिफल के अनुसार इस राशि के जातक का व्यवहार किसी के लिए गलतफहमी पैदा कर सकता है. परिवार व रिश्तेदारों के साथ मर्यादा में रहकर बात करें. आज आप सावधानी बरतें कोई दुर्घटना होने की संभावना है. आपकी प्रतिष्ठा को हानि पहुंचेगी. व्यर्थ के खर्च बढ़ सकते हैं. स्वास्थ्य का ख़ास ध्यान दें. किसी मित्र से सहयोग मिल सकता है.
उपाय: जातक आज शिवलिंग का दही और शहद से अभिषेक करें.
वृश्चिक राशि (vrishchik rashi): आज के राशिफल के अनुसार इस राशि के जातक के लिए नई परियोजना शुरू करने का सही वक्त है. भाग्य आज आपके साथ है. बिजनेस में फायदा होगा. आय के मामलों में वृद्धि होने से आज आप शांति का अनुभव करेंगे. परिवार अथवा दोस्त की तरफ से कोई शुभ समाचार मिल सकता है. परिवार में मांगलिक कार्य होंगे.
उपाय: जातक आज एकांत में बैठकर मन में गायत्री मंत्र का जाप करें.
धनु राशि (dhanu rashi): आज के राशिफल के अनुसार इस राशि के जातक मन में दृढ़ता के साथ सावधानी पूर्वक कार्य करेंगे. व्यवसाय में आमदनी बढ़ेगी. कपड़े व ज्वैलरी की खरीदी में खर्च हो सकता है. आज आप अपनी कला का प्रदर्शन कर सकते हैं. पत्नी के साथ संबंध मधुर होंगे. परिवार में सुख-शांति का माहौल रहेगा. आर्थिक लाभ होगा.
उपाय: जातक आज भगवान शिव की उपासना करें .
मकर राशि (Makar rashi): आज के राशिफल के अनुसार इस राशि के जातक का दिन धार्मिक कार्यों में व्यतीत होगा. तीर्थ यात्रा हो सकती है. भाई बंधुओं का सहयोग मिलेगा. ऑफिस में विरोधियों से सावधान रहें. धन लाभ होगा. शारीरिक व मानसिक रूप से स्वयं को स्वस्थ महसूस करेंगे. किसी प्रॉपर्टी को लेकर हुआ पुराना विवाद सुलझ सकता है.
उपाय: जातक आज अपने से बड़ों का आशीर्वाद लेकर ही घर से बाहर निकलें.
कुंभ राशि (Kumbh rashi): आज के राशिफल के अनुसार इस राशि के जातक को अचानक कहीं से धन लाभ होगा. कहीं या धार्मिक यात्रा का योग बन रहा है. पूजा पाठ में मन लगा रहेगा. किसी विशेष प्रभावशाली व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा. वाणी पर नियंत्रण रखें. सावधान रहें चोट लगने की संभावना है. बिजनेस में लाभ होगा.
उपाय: जातक आज केले के वृक्ष की पूजा करें.
मीन राशि (Meen rashi): आज के राशिफल के अनुसार इस राशि के जातक अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें अथवा परिवार वालों के साथ व्यर्थ में वाद विवाद हो सकता है. ना ध्यान देने वाली बातों को नजरअंदाज करने की कोशिश करें . मेहनत व लगन से लक्ष्य पूर्ण होंगे. कार्यक्षेत्र में सावधान रहें. मित्रों का साथ मिलेगा. अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें.
उपाय: आज लक्ष्मी मां के मंदिर में घी का दीपक जलाएं.