Aaj ka rashifal (04 May 2022): विनायक चर्तुथी पर गणेश जी देंगे इन जातकों को लाभ, होगी धन की बरसात...जानिए अपनी राशि

Aaj ka rashifal (04 May 2022): ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार पर ही उसके भविष्य से जुड़ी सारी भविष्यवाणियां की जाती है.
ऐसे में प्रत्येक दिन की तरह आज भी हम आपके लिए आज का राशिफल (Aaj ka rashifal) लेकर आए हैं. जिसे पढ़कर आप प्रतिदिन आपके जीवन में घटित होने वाली अच्छी और बुरी बातों के बारे में सचेत हो सकते हैं.
साथ ही बताए गए उचित उपाय करके स्वयं के कार्यक्षेत्र, व्यापार, शिक्षा, धन, संपत्ति, वैवाहिक जीवन और स्वास्थ्य के मामले में आने वाली हर परेशानी का सामना आसानी से कर सकते हैं.
जानिए कैसा रहने वाला है राशिनुसार आपका आज का दिन (Aaj ka rashifal)....

मेष राशि (mesh rashi): आज आपको ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करके लाभ उठाना चाहिए. घर की मरम्मत का काम या सामाजिक मेलजोल आपको व्यस्त रखेगा. आज स्वास्थ्य अस्थिर हो सकता है. मानसिक तनाव उत्पन्न हो सकता है. आराम करने के लिए पर्याप्त समय ले.
उपाय: गुरु को सम्मान दें.

वृष राशि (vrish rashi): आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा. अपने साथी के साथ पिछली गलतफहमियों को दूर करने का प्रयास करेंगे. आज आप जो भी काम करने जा रहे हैं वह आसान और सफल होगा. आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. धार्मिक कार्य में आपका मन लगेगा.
उपाय: मंदिर जाकर ब्राह्मण को दान करें.

मिथुन राशि (mithun rashi): आज का समय आपके लिए अपने व्यक्तिगत नए जीवन में अपने प्रयासों का फल प्राप्त करने का है. आज आपको कोई बड़ी सफलता मिल सकती है. जिससे आप खुश हो जाएंगे. आज परिवार से दूर जाने का समय आ गया है.
उपाय: आज जमीन का दान करने से लाभ होगा.

कर्क राशि (kark rashi): आज भाग्य आपका साथ जरूर देगा. आज आपका दिन है. अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें. दोस्तों के साथ मौज मस्ती कर सकते हैं. पत्नी व बच्चे आपसे नाराज हो सकते हैं. जरूरतमंद चीजों की खरीदारी करेंगे. आज जातक अस्पताल के चक्कर लगाएंगे.
उपाय: घर में स्वस्तिक बनाएं और घर के मुख्य दरवाजे पर दीपक जलाएं.

सिंह राशि (Singh Rashi): आज जातकों को मान-सम्मान मिलेगा. ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा सकते हैं. व्यवहार में धैर्य रखने की जरूरत है. निजी जीवन और रिश्तों में काफी सफलता मिलेगी. आज रहन सहन में अव्यवस्थित हो सकता है. सामाजिक स्तर ऊंचा उठेगा.
उपाय: केले का पौधा घर लाएं और पूजा करें.

कन्या राशि (kanya Rashi): आज आपका दिन खास रहेगा. इस राशि के नवविवाहितों को आज कुछ समय के लिए बाहर जाना चाहिए. इससे आपका रिश्ता मजबूत होगा. मंदिर में सिर झुकाने से आपको सफलता अवश्य मिलेगी. उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी. आज आपका मन किताबों में भी लगेगा.
उपाय: आज केले की जड़ में दाल और गुड़ मिलाकर जल चढ़ायें.

तुला राशि (Tula rashi): आज कोई भी नया रिश्ता न सिर्फ लंबे समय तक चलेगा, बल्कि फायदेमंद भी साबित होगा. अपने व्यक्तित्व और रूप-रंग को बेहतर बनाने का प्रयास संतोषजनक साबित होगा. आज प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलेगा. संपत्ति से जुड़े फैसले अभी ना करें.
उपाय: आज पितरों के नाम पर ब्राह्मणों को दान दें.

वृश्चिक राशि (Vrishchik Rashi): आज अपने कीमती सामान का ख्याल रखें. रिश्तों के लिहाज से यह दिन भाग्यशाली है. बाहर जाकर ताजी हवा और व्यायाम का लाभ उठाने का यह अच्छा समय है. परिवार के सदस्यों की अच्छी सलाह आज आपके लिए फायदेमंद साबित होगी.
उपाय: आज गरीबों को दान करें.

धनु राशि (dhanu rashi): आज रिश्तों में समझौता करने के लिए तैयार रहें. सामूहिक कार्य निपटाने के लिए दिन अच्छा है. पारिवारिक जीवन में खुशियां आएंगी. मन में नकारात्मक विचारों का प्रभाव रहेगा. बड़ो के आशीर्वाद से सभी कार्य सफल होंगे. परिवार में भाई बहनों से विवाद हो सकता है.
उपाय: केले का पौधा घर लायें और पूजा करें.

मकर राशि (Makar Rashi): आज बड़ी योजनाओं और विचारों के माध्यम से कोई आपका ध्यान आकर्षित कर सकता है. कोई पुराना मित्र पुरानी यादों को ताजा करने के लिए शाम को फोन कर सकता है. प्यार में अपने अशिष्ट व्यवहार के लिए माफी मांगें. भौतिक सुखों में वृद्धि होगी.
उपाय: दान करेंगे तो लाभ मिलेगा.

कुंभ राशि (Kumbh Rashi): आज आपके अधूरे काम पूरे होंगे. मित्रों और प्रियजनों से उपहार मिलेगा. आज अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएं. लेखन कार्य के लिए दिन बहुत अनुकूल है. स्वास्थ्य के लिए योग व ध्यान करें. सामाजिक रूप से सक्रिय रहेंगे. महत्वपूर्ण निर्णय सोच विचार कर लें.
उपाय: पीला वस्त्र धारण करें.

मीन राशि (Meen Rashi): आज लोगों का मन शांत रहने वाला है. आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ अधिक से अधिक समय बिताएंगे. माता से अधिक लाभ मिलेगा. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है. धर्म-कर्म में मन लगेगा.
उपाय: सूर्य देव को नियमित रूप से जल अर्पित करें.