Aaj ka rashifal (05 दिसंबर 2021): मिथुन राशि के विद्यार्थियों को मिलेगी सफलता, जानिए अन्य राशियों का राशिफल

Aaj ka rashifal (05 december 2021): ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार पर ही उसके भविष्य से जुड़ी सारी भविष्यवाणियां की जाती है. ऐसे में प्रत्येक दिन की तरह आज भी हम आपके लिए दैनिक राशिफल (Aaj ka rashifal) लेकर आए हैं. जिसे पढ़कर आप प्रतिदिन आपके जीवन में घटित होने वाली अच्छी और बुरी बातों के बारे में सचेत हो सकते हैं. साथ ही बताए गए उचित उपाय करके स्वयं के कार्यक्षेत्र, व्यापार, शिक्षा, धन, संपत्ति, वैवाहिक जीवन और स्वास्थ्य के मामले में आने वाली हर परेशानी का सामना आसानी से कर सकते हैं.
आज 05 दिसंबर 2021 रविवार के दिन पर आप भगवान सूर्य देव को अर्घ्य देकर आराधना अवश्य करें.

मेष राशि (mesh rashi): आज के दिन व्यापारियों को दूसरों पर भरोसा सोच समझ कर करना हैं. तनाव में राहत मिलेगी. आर्थिक स्थिति मजबूत करने के अवसर प्राप्त होंगे. कार्यकुशलता का उचित प्रयोग करेंगे. माता पिता का आशीर्वाद प्राप्त होगा. धार्मिक योजनाएं सफल होंगी.
उपाय: मिट्टी की वस्तु बहते जल में प्रवाहित कर दें.

वृष राशि (vrish rashi): आज आप कार्य के प्रति सक्रिय रहेंगे. ज़मीन से संबंधित मुद्दों पर परिवार के बड़ों से सलाह मशवरा कर सकते हैं. किसी परिजन के साथ घूमने जा सकते हैं. सामाजिक सम्मेलनों में जाने का अवसर प्राप्त होगा. राजनीति से जुड़े जातकों को सफलता मिलेगी.
उपाय: किसी गरीब को एक वक्त का भोजन खिलाएं.

मिथुन राशि (mithun rashi): आज का दिन विद्यार्थियों के लिए उत्तम है. पढ़ाई में सफलता मिलेगी. आज के दिन आवश्यक वस्तुएं खरीदी जा सकती हैं. किसी से उम्मीदें ना रखें. नौकरी में सफलता मिलेगी. भविष्य के लिए नए विकल्प खुलेंगे. मकर राशि के जातकों से मित्रता हो सकती है.
उपाय: छोटी कन्याओं को प्रसन्न करें.

कर्क राशि (kark rashi): आज के दिन किया गया निवेश लाभदायक होगा. संतान की समस्याओं का समाधान होगा. कार्य को पूरा करने में सफल होंगे. आज के दिन आप ऊर्जावान महसूस करेंगे. मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा. धार्मिक योजनाएं सफल होंगी.
उपाय: इष्ट देव की पूजा अवश्य करें.

सिंह राशि (singh rashi): आज का दिन आपके लिए सकारात्मक प्रभाव डालेगा. आपके नए खर्चे बढ़ सकते हैं. परेशानियां बढ़ सकती हैं. पिता जी को आंखों से संबंधित परेशानी हो सकती है. व्यापार में साझेदारी की जांच पड़ताल करते रहें. नौकरी में परिवर्तन कर सकते हैं. सरकारी कार्य में सफलता मिलने की संभावना है.
उपाय: दुर्गा मंदिर में माता रानी की पूजा करें.

कन्या राशि (kanya rashi): आज के दिन आप व्यस्त रहेंगे. व्यापार से संबंधित नई योजनाओं की खोज करेंगे. कानूनी मामलों में देरी ना करें. संपत्ति के क्रय विक्रय में परिवार से सलाह मशवरा बनाएं रखें. उच्च अधिकारियों से लाभ प्राप्त होगा. छात्रों को सफलता मिलेगी.
उपाय: गाय को चारा खिलाएं.

तुला राशि (Tula rashi): आज के दिन आपको नौकरी में नए आयाम प्राप्त होंगे. नए रचनात्मक परिणाम सामने आएंगे. परिवार के सदस्यों के साथ मांगलिक कार्यों में जाना हो सकता है. ससुराल पक्ष में चल रहे विवाद पर आज विराम लगाने का प्रयास करें. व्यापार में लाभ की स्थिति पैदा हो सकती है. उच्च अधिकारी से लाभ प्राप्त हो सकता है.
उपाय: शरीर पर पीला धागा धारण करें.

वृश्चिक राशि (vrishchik rashi): आज का दिन सामान्य रहेगा. व्यापार में प्रगति होगी. बशर्ते व्यापार में क्रोध आदि पर नियंत्रण रखें. आज आय के अनुसार ही व्यय की मात्रा रखें. साहस के साथ परेशानी का सामना करें. नौकरी में प्राप्त नहीं पद को लेकर उत्साह रहेगा.
उपाय: गरीबों में खाने की वस्तुएं दान करें.

धनु राशि (dhanu rashi): आज के दिन आपका चिंताओं भरा रहेगा. नौकरीपेशा व्यक्तियों को शुभ सूचना मिल सकती है. विवादों में वाणी पर नियंत्रण रखें. कोई भी निर्णय लेने से पहले सोच विचार कर लें. रूका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. व्यापार में संघर्ष जारी रहेगा.
उपाय: संगीत को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं.

मकर राशि (Makar rashi): आज के दिन व्यवसाय में मंदी रहेगी. कार्य क्षेत्र में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. काम में कुछ नया आजमाने की कोशिश में रहेंगे. पिता की सलाह लाभदायक रहेगी. छात्रों को सफलता मिलेगी.
उपाय: सफेद रंग की वस्तु किसी गरीब को दान करें.

कुंभ राशि (Kumbh rashi): आज का दिन आपका सामान्य रहेगा. प्रिय मित्र से सलाह मशवरा कर सकते हैं. धार्मिक कार्य में बढ़ चढ़कर भागीदारी रहेगी. कार्य क्षेत्र में बदलाव की स्थिति रहेगी. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें.
उपाय: हनुमानबाण का पाठ करें.

मीन राशि (Meen rashi): आज आपका दिन बाकी दिनों से बेहतर जाएगा. नकारात्मक विचारों को मन में आने से रोकें. व्यापारियों को धन की कमी महसूस होगी. ससुराल पक्ष से उपहार मिलेगा. किसी को सलाह देने से सोच विचार कर लें. नौकरी में प्रमोशन के मार्ग खुल सकते हैं.
उपाय: तिल का दान करें.