Aaj ka rashifal (06 January 2022): तुला राशि के जातकों को आज जाना पड़ सकता है व्यापारिक यात्रा पर, जानिए आज का राशिफल

Aaj ka rashifal (06 January 2022): ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार पर ही उसके भविष्य से जुड़ी सारी भविष्यवाणियां की जाती है. ऐसे में प्रत्येक दिन की तरह आज भी हम आपके लिए दैनिक राशिफल (Aaj ka rashifal) लेकर आए हैं. जिसे पढ़कर आप प्रतिदिन आपके जीवन में घटित होने वाली अच्छी और बुरी बातों के बारे में सचेत हो सकते हैं. साथ ही बताए गए उचित उपाय करके स्वयं के कार्यक्षेत्र, व्यापार, शिक्षा, धन, संपत्ति, वैवाहिक जीवन और स्वास्थ्य के मामले में आने वाली हर परेशानी का सामना आसानी से कर सकते हैं.
आज 06 जनवरी 2022 गुरुवार के दिन पौष मास की शुक्ल पक्ष चतुर्थी में आप भगवान विष्णु जी की आराधना अवश्य करें. स्वच्छ तन व स्वच्छ मन से श्री हरि का गुणगान करें.

मेष राशि (mesh rashi): आज के दिन जातक आध्यात्मिक कार्यों में विशेष रुचि लेंगे. विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त करने के लिए अधिक मेहनत करनी होगी. पिता के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है. आज आपको जीवनसाथी की ओर से मानसिक तनाव हो सकता है. आज आपके पड़ोसी आपसे आर्थिक सहायता मांग सकते हैं.
उपाय: श्री सूक्त का पाठ करें.

वृष राशि (vrish rashi): आज के दिन छोटे व्यापारियों को मन मुताबिक लाभ प्राप्त होगा. परिवार के किसी सदस्य की तबीयत खराब हो सकती है. जिससे भागदौड़ भी रहेगी व धन भी खर्च होगा. संतान के भविष्य संबंधित फैसले ले सकता हैं. संतान की समस्याओं को सुलझाने में आज का दिन व्यतीत होगा. पिता द्वारा दी गई सलाह को अवश्य माने.
उपाय: माता लक्ष्मी के मंदिर में घी का दीपक जलाएं.

मिथुन राशि (mithun rashi): आज के दिन छोटे व्यापारियों को धन लाभ होगा. आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी. आज के दिन अविवाहित जातकों की शादी हो सकती है. शादीशुदा जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा. नौकरी पेशा जातक अपने कार्य क्षेत्र में कोई लापरवाही ना बरतें. आज के दिन उधार आसानी से मिल सकता है.
उपाय: केले के पौधे को लगाएं तथा नियमित जल दें.

कर्क राशि (kark rashi): आज का दिन जातकों के लिए मध्यम फलदाई होगा. व्यापार में अपने विरोधियों से सावधान रहें. आज मन में व्यर्थ का अंजाना भय बना रहेगा. किसी नए वाहन को खरीदने के लिए आज का दिन उत्तम है. कोई पुराना बीमारी आज फिर उखड़ सकती है. वाणी की मिठास ही आज व्यापार में लाभ मिलेगा.
उपाय: तुलसी जी का दीपक जलाएं.

सिंह राशि (singh rashi): आज के दिन जातकों के लिए शुभ रहेगा. लंबे समय से रुकी हुई डील आज फाइनल हो सकती है. विद्यार्थियों के लिए भी आज का दिन अच्छा रहेगा. शिक्षा में मन मुताबिक परिणाम प्राप्त होंगे. ससुराल पक्ष से मान सम्मान प्राप्त होगा. उधार दिया गया धन आज वापस मिल सकता है. परिवार के साथ किसी मांगलिक कार्य में शामिल हो सकते हैं.
उपाय: लाल वस्त्र का दान करें.

कन्या राशि (kanya rashi): परिवारिक जीवन आज सुखद रहेगा. परिवार के सदस्यों का दिल जीतने में कामयाब होंगे. परिवार में धार्मिक आयोजन संबंधी चर्चा की जा सकती है. आज बहन के विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती नजर आएंगी. संपत्ति संबंधी मामलों का हल ढूंढ़ने में कामयाब होंगे. पिता से सलाह मशवरा अवश्य करें.
उपाय: पालतू जानवर को घर में पालें.

तुला राशि (Tula rashi): आज जातकों के पराक्रम तथा साहस में वृद्धि होगी. संतान की ओर से सुखद समाचार प्राप्त होंगे. सामाजिक कार्यों में मन लगेगा. व्यापार हेतु छोटी यात्रा करनी पड़ सकती है. व्यापार संबंधी मामलों में सलाह मशवरा करेंगे. अपने दोस्तों के साथ घूमने फिरने जा सकते हैं.
उपाय: गरीबों को जलेबी खिलाएं.

वृश्चिक राशि (vrishchik rashi): आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक होगा. आज वाणी पर संयम रखें. इसके साथ ही आज पुराने कर्ज से भी मुक्ति मिलेगी. संतान यदि किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें सफलता मिलेगी. ससुराल पक्ष से चल रहा विवाद आज समाप्त हो सकता है. आज के दिन किए गए निवेश का लाभ भविष्य में उत्तम प्राप्त होगा.
उपाय: बजरंगबली की पूजा अर्चना करें.

धनु राशि (dhanu rashi): आज के दिन आपको बुद्धि व विवेक से निर्णय लेना होगा. आज के दिन आप मानसिक रूप से सशक्त बनेंगे. जीवनसाथी के साथ योजनाओं को बनाते नजर आएंगे. धार्मिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी लेंगे. माता जी के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे. अपने विरोधियों से आज सतर्क रहें.
उपाय: गुरुवार का व्रत रखें.

मकर राशि (Makar rashi): विदेशी व्यापारियों को आज उत्तम लाभ होता नजर आएगा. आध्यात्मिक गतिविधियों में अधिक रुचि लेंगे. आज का दिन इस प्रकार से सुखद होगा. आज जीवनसाथी की समस्याओं को सुलझाने में मदद करेंगे. आज के दिन अपनी संगति की ओर विशेष ध्यान दें. आज बढ़ते खर्च आपको परेशानी डाल सकते हैं.
उपाय: विष्णु जी की पूजा करें.

कुंभ राशि (Kumbh rashi): आज के दिन व्यापारियों को धन प्राप्त होगा. परिवार में भाई बहनों का पूरा साथ मिलेगा. व्यापार में आने वाले विभिन्न आय के स्त्रोतों को पहचानना आप की कला पर निर्भर करता है. छोटे बच्चे आज आपसे खुश रहेंगे. परिवार में मौजूद विवाह योग्य जातकों के लिए विवाह के प्रस्ताव आएंगे. सायंकाल के समय संतान की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनेगे.
उपाय: गुरु मंत्रों का जाप करें.

मीन राशि (Meen rashi): आज लंबे समय से रुके कार्यों को पूरा करने के लिए जातक प्रयासरत रहेंगे.संपत्ति खरीदने के विषय में विचार करने वाले जातकों को उसकी असल पहलुओं पर विचार करना चाहिए. संतान के लिए किया गया कार्य सफल होगा. दिन के अंतिम प्रहर में माता-पिता की सेवा करेंगे. इससे आपके मन को शांति मिलेगी.
उपाय: फलों का दान करें.