Aaj ka rashifal (06 May 2022): सिंह राशि के जातक आज फंस सकते हैं मानसिक उलझनों में, शीघ्र करें ये उपाय...जानिए अपनी राशि
Aaj ka rashifal (06 May 2022): ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार पर ही उसके भविष्य से जुड़ी सारी भविष्यवाणियां की जाती है.
ऐसे में प्रत्येक दिन की तरह आज भी हम आपके लिए आज का राशिफल (Aaj ka rashifal) लेकर आए हैं. जिसे पढ़कर आप प्रतिदिन आपके जीवन में घटित होने वाली अच्छी और बुरी बातों के बारे में सचेत हो सकते हैं.
साथ ही बताए गए उचित उपाय करके स्वयं के कार्यक्षेत्र, व्यापार, शिक्षा, धन, संपत्ति, वैवाहिक जीवन और स्वास्थ्य के मामले में आने वाली हर परेशानी का सामना आसानी से कर सकते हैं.
जानिए कैसा रहने वाला है राशिनुसार आपका आज का दिन (Aaj ka rashifal)....
मेष राशि (mesh rashi): आज आप खुद को बहुत ही व्यस्त रखेंगे. काम के बोझ के चलते तनाव में रहेंगे. व्यक्तिगत जीवन में बहुत से काम करने पड़ सकते हैं. घर और दफ्तर के जीवन में एक संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता है. सेहत का ख्याल रखें. सरकारी कार्य में सफलता मिलेगी.
उपाय: हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाएं.
वृष राशि (vrish rashi): आज जातक भावनात्मक रूप से थोड़ा परेशान रहेंगे. अपने सेहत की ओर ध्यान दें, किसी बीमारी से सामना हो सकता है. आपके संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी. किसी भी परिस्थिति में किसी से विवाद या बहस में न पड़ें. पिता तथा बुजुर्गों का आशीर्वाद अवश्य लें.
उपाय: घर के मुख्य द्वार को प्राकृतिक बंधनवार से सजाएं.
मिथुन राशि (mithun rashi): जातक को कड़ी मेहनत करनी होगी. आज बेहतर परिणाम मिलने की उम्मीद हैं. आज अपने कर्त्तव्य को समझें और बाहर जाने से बचें. परिवारिक जीवन में सुख व संतोष का अनुभव होगा. आंख से जुड़ी तकलीफ हो सकती है.
उपाय: पीपल के वृक्ष के नीचे घी का दीपक जलाएं.
कर्क राशि (kark rashi): आज जातकों को अधिक मेहनत करनी होगी. किसी कलात्मक काम को करना पसंद करेंगे. संतान मनमौजी हो सकती है. पढ़ाई पर ध्यान देना आवश्यक होगा. पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा. बाहर जाने से बचें. सेहत का ख्याल रखें.
उपाय: कुत्ते को घी लगी रोटी खिलाएं.
सिंह राशि (Singh Rashi): जातक को परेशानी होने वाली है. ग्रहों की स्थिति अनुकूल नहीं है. परिवार या आस-पड़ोस कलह का माहौल रहेगा. दोपहर में समस्या का निदान होगा. पूरा दिन परिवार के साथ बिताएंगे. सेहत का ख्याल रखें. घर में कोई मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है.
उपाय: 108 तुलसी पत्र पर श्री राम का नाम लिखें.
कन्या राशि (kanya Rashi): जातक जोश और उत्साह से भरे रहेंगे. घर परिवार में शांति रहेगी. कोई धर्म कर्म का शुभ काम करेंगे. मेहमानों का आना जाना लगा रहेगा. बाहर जाने से जातक खासकर बचें आपके लिए समय बढ़िया नहीं हैं. परिवारिक विवाद को अच्छी तरह हल करेंगे.
उपाय: केसर व चंदन का तिलक लगाएं.
तुला राशि (Tula rashi): आज जातक को थोड़ा सतर्क रहना होगा. परिवार में किसी की खराब तबियत परेशानी का कारण बन सकती है. सयंम बनाकर रखें, जातक वाद-विवाद से बचें. निजी संबंधों मे मधुरता बनाए रखें. वाणी पर संयम बनाए रखें.
उपाय: राम नाम का जप करें.
वृश्चिक राशि (Vrishchik Rashi): जातक का मन उदास रहेगा. आज अपने परिवार का ख्याल रखें. पढाई में कुछ कलात्मक करेंगे. खान पान पर ध्यान दें. स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है. वाहन या घर खरीदने के लिए आज का दिन अच्छा है.
उपाय: किसी मंदिर में किसी प्रकार का श्रमदान करें.
धनु राशि (dhanu rashi): जातकों के आत्मबल में वृद्धि होगी. हर परेशानी का मुकाबला कर लेंगे. संतान की तरफ से निश्चिंत रहेंगे. जातक की शादी की बात चल रही होगी तो बात बन जाएगी. खुद का और माता-पिता का ख्याल रखें. आज कोई पुराना विवाद दूर होगा जिससे मन में शांति मिलेगी.
उपाय: आज पक्षियों को दाना डालें.
मकर राशि (Makar Rashi): जातक घर में जरुरी समानों की खरीद कर सकते है. मानसिक तौर पर परेशान रहेंगे. कई तरह के विचार दिमाग में चलते रहेंगे. वर्तमान परिस्थिति आपके लिए लाभप्रद हैं. सेहत गड़बड़ हो सकती है. परिवार के साथ समय बिताएंगे.
उपाय: हनुमान जी को मोतीचूर के लड्डू खिलाएं.
कुंभ राशि (Kumbh Rashi): . जातक घर में जरुरी समानों की खरीद कर सकते हैं. सेहत अच्छी रहेगी. मानसिक तौर पर परेशान रहेंगे. कोई आपका फायदा उठा सकता है. वाहन संभलकर चलाएं चोट लग सकती है. मनपसंद जीवनसाथी मिल सकता है.
उपाय: तांबे के लोटे में जल भरकर रखें.
मीन राशि (Meen Rashi): जातक के लिए दिन शुभ फलदायी है. भावनात्मक रूप से एक सकारात्मक माहौल महसूस करेंगे. परिवार के साथ खुशी का समय गुजरेगा. जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में उत्पन्न हो रही समस्याओं का समाधान मिलेगा. सेहत को लेकर सावधान रहें.
उपाय: सूर्य देव को जल अर्पित करें तथा क्रोध पर नियंत्रण बनाए रखें.