Aaj ka rashifal (10 Febuary 2022): आज का दिन इस राशि के नौकरीपेशा जातकों के लिए नहीं है शुभ, जानिए अपना राशिफल
Aaj ka rashifal (10 Febuary 2022): ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार पर ही उसके भविष्य से जुड़ी सारी भविष्यवाणियां की जाती है. ऐसे में प्रत्येक दिन की तरह आज भी हम आपके लिए दैनिक राशिफल (Aaj ka rashifal) लेकर आए हैं. जिसे पढ़कर आप प्रतिदिन आपके जीवन में घटित होने वाली अच्छी और बुरी बातों के बारे में सचेत हो सकते हैं. साथ ही बताए गए उचित उपाय करके स्वयं के कार्यक्षेत्र, व्यापार, शिक्षा, धन, संपत्ति, वैवाहिक जीवन और स्वास्थ्य के मामले में आने वाली हर परेशानी का सामना आसानी से कर सकते हैं.
मेष राशि (mesh rashi): आज के दिन खर्चों में अधिकता रहेगी. नौकरीपेशा जातकों को अपने अफसरों का सहयोग प्राप्त होगा. परिवार में धार्मिक कार्यों के प्रति रुझान बढ़ेगा. संतान की ओर से कोई विशेष खुशखबरी मिल सकती है. कार्यों को लेकर आज दिनभर भागदौड़ रहेगी. दिनभर व्यस्तता बनी रहेगी.
उपाय: मंदिरों में लाल रंग के फलों का दान करें.
वृष राशि (vrish rashi): आज जातकों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा मानसिक तनाव दूर होगा. मन प्रसन्न रहेगा. कार्यक्षेत्र में ध्यान केंद्रित करना होगा. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. नौकरीपेशा जातकों के जीवन में भागदौड़ रहेगी. कारोबारी क्षेत्र में आशातीत सफलता मिलेगी.
उपाय: गाय को हरा चारा खिलाएं.
मिथुन राशि (mithun rashi): आज का दिन जातकों के लिए मध्यम फलदाई रहेगा. माता के स्वास्थ्य में अचानक गिरावट आने से भागदौड़ रहेगी. परिवार में वाद विवाद होने पर संयम बनाए रखें. सायंकाल में समय किसी धार्मिक कार्य में शामिल हो सकते हैं. आज वाहन सावधानी से चलाएं, दुर्घटना होने की संभावना है.
उपाय: पीले रंग के फलों का भोग लगाएं.
कर्क राशि (kark rashi): आज जातकों को आर्थिक नुक़सान झेलना पड़ सकता है. टैक्स या अकाउंट से जुड़ी कोई गड़बड़ी हो सकती है. कार्य क्षेत्र में किसी प्रकार की परेशानी हो सकती है. हालांकि दिन लाभदायक रहेगा. नौकरी पेशा जातकों की छवि पर संकट आ सकता है. संबंधों के प्रति ईमानदारी रहेंगे.
उपाय: चीटियों को आटे की गोलियां डालें.
सिंह राशि (singh rashi): आज कार्यों में भागदौड़ रहेगी. आज की गई मेहनत का पूर्ण परिणाम प्राप्त होगा. नौकरी पेशा जातकों को विदेश यात्रा करनी पड़ सकती है. परिवारिक जीवन सफल रहेगा. पेट से जुड़ी दिक्कतें देखी जा सकती हैं. व्यापार में किसी दूर की पार्टी से आर्डर प्राप्त हो सकता है.
उपाय: हनुमान चालीसा का पाठ करें.
कन्या राशि (kanya rashi): आज के दिन आप अपने कार्यों पर संदेह रहेगा. कारोबारियों की नई योजनाओं में लाभ होगा. नौकरी पेशा जातकों में काम के प्रति भागदौड़ रहेगी. आज किसी भी एक कार्य में निर्णय लेने में असमर्थ रहेंगे. परिवार में अनबन हो सकती है. क्रोध पर नियंत्रण रखने की कोशिश करें. वाणी में मधुरता बनाए रखें.
उपाय: आज किसी गरीब कन्या को भोजन करवाएं.
तुला राशि (Tula rashi): आज के दिन अधिक उत्तम नहीं रहेगा. परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य बिगड़ने से भागदौड़ रहेगी. दिनभर तनाव तथा आलस्य बना रहेगा. सायंकाल के समय आकस्मिक लाभ मिल सकता है. महत्वपूर्ण कार्यों की पूर्ति हेतु दिनभर प्रयासरत रहेंगे. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें.
उपाय: आज अपने घर में लौंग और कपूर का धुंआ करें.
वृश्चिक राशि (vrishchik rashi): आज का दिन अनुकूल रहेगा. आज के दिन लिए जाने वाले निर्णय फलीभूत होंगे. सरकारी नौकरी वाले जातक आज कार्यों में फंसे रहेंगे, लेकिन बाद में इसका लाभ मिलेगा. आज अपने अधिकारियों के साथ संबंध अच्छे बने रहेंगे. आज भाग्य का पूरा साथ प्राप्त होगा. परिवार में मनोरंजन पर खर्च होगा.
उपाय: प्रातः काल के समय मुख्य द्वार पर गंगाजल का छिड़काव करें.
धनु राशि (dhanu rashi): आज लाभ के कई अवसर प्राप्त होंगे. विरोधियों की सक्रियता प्रबल रहेगी. मार्केटिंग क्षेत्र से जुड़े जातकों का कार्य उत्तम रूप से पूर्ण होगा. संतान की ओर से परेशान रहेंगे. आर्थिक लाभ सामान्य रूप से होगा. जिससे चिंता अधिक नहीं रहेगी. लंबे समय से रुके हुए कार्यों की आज शुरुआत कर सकते हैं.
उपाय: माता पिता की सेवा करें तथा आशीर्वाद प्राप्त करें.
मकर राशि (Makar rashi): आज का दिन बीते दिनों के मुताबिक अच्छा रहेगा. आज का क्षेत्र में साथियों का सहयोग प्राप्त होगा. भाग्य का साथ रहेगा. आज किसी लंबी यात्रा की योजना बन सकती है. नौकरी पेशा जातकों में कार्य के प्रति जागरूक बढ़ेगी. पारिवारिक संबंधों में मधुरता आएगी.
उपाय: शमी के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं.
कुंभ राशि (Kumbh Rashi): आज का दिन आपके जीवन के लिए अधिक अनुकूल नहीं है. धन्य निवेश करने का विचार त्याग दें. भविष्य को लेकर मन विचलित रहेगा. धन की अति आवश्यकता के चलते प्रलोभन में फंसकर किसी आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ सकता है. कपड़ा व्यापारी को आज फायदा होगा. वैवाहिक संबंधों में नीरसता रहेगी.
उपाय: हनुमान जी के समक्ष चमेली के तेल का दीपक जलाएं.
मीन राशि (Meen rashi): आज का दिन जातकों के लिए उत्तम रहेगा. किसी शादी के पक्का होने पर व्यापारियों को लाभ प्राप्ति के अवसर प्राप्त होंगे. आपकी मेहनत का फल देरी से मिलेगा. अतिरिक्त खर्चों से बचना होगा. नौकरी पेशा जातकों को उनकी योग्यता के आधार पर पदोन्नति का अवसर मिल सकता है. परिवार में एक दूसरे के प्रति सहयोग भावना बनी रहेगी. पेट दर्द से जुड़ी समस्याओं में कुछ समय आराम अवश्य करना उचित रहेगा.
उपाय: गाय को गुड़ चने की दाल चना तथा सेवा करें.