Aaj ka rashifal (11 December 2021): कन्या राशि के जातकों को रहना होगा स्वास्थ्य के प्रति सचेत, जानिए आज का राशिफल

Aaj ka rashifal (11 december 2021): ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार पर ही उसके भविष्य से जुड़ी सारी भविष्यवाणियां की जाती है. ऐसे में प्रत्येक दिन की तरह आज भी हम आपके लिए दैनिक राशिफल (Aaj ka rashifal) लेकर आए हैं. जिसे पढ़कर आप प्रतिदिन आपके जीवन में घटित होने वाली अच्छी और बुरी बातों के बारे में सचेत हो सकते हैं. साथ ही बताए गए उचित उपाय करके स्वयं के कार्यक्षेत्र, व्यापार, शिक्षा, धन, संपत्ति, वैवाहिक जीवन और स्वास्थ्य के मामले में आने वाली हर परेशानी का सामना आसानी से कर सकते हैं.
आज 11 दिसंबर 2021 शनिवार के दिन आप श्री शनि देव की आराधना अवश्य करें.

मेष राशि (mesh rashi): आज आप अपने कार्यक्षेत्र में सक्रियता के साथ कार्य करेंगे. नौकरी ढूंढ रहे जातकों को सफल परिणाम हासिल होंगे. व्यापारियों के कारोबार में लाभ होगा. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. मन प्रसन्न रहेगा. परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य बिगड़ने की आशंका है. शारीरिक तथा मानसिक रूप से थकावट महसूस करेंगे.
उपाय: हनुमान जी की पूजा करें.

वृष राशि (vrish rashi): आज जातक अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण परेशान हो सकते हैं. अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है. परिवार के साथ किसी धार्मिक आयोजन में शामिल हो सकते हैं. भौतिक जरूरतों को पूरा करने के लिए धन खर्च करेंगे. आज अपनी आय के अनुसार ही व्यय करें. वाणी पर संयम रखें.
उपाय: माता लक्ष्मी की पूजा करें तथा दान करें.

मिथुन राशि (mithun rashi): आज का दिन आपका व्यस्त रहेगा. व्यवसाय में मौजूद मित्र के रूप में छिपे शत्रुओं को पहचानना होगा. व्यापारियों को मन मुताबिक लाभ प्राप्त नहीं होगा. जिससे मन परेशान रहेगा. माता पिता के साथ बातचीत में सायंकाल का समय व्यतीत करेंगे. स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा.
उपाय: सरसों के तेल का दीपक दक्षिण कोण में जलाकर रखें.

कर्क राशि (kark rashi): आज व्यापार में आपको अपने जीवनसाथी की सलाह की जरूरत होगी. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिताएंगे. जीवनसाथी के साथ चल रहा मनमुटाव दूर कर सकते हैं. परिवारिक माहौल अच्छा बना रहेगा. धन लाभ की स्थिति बनी रहेगी. आय में वृद्धि के योग हैं.
उपाय: प्रतिदिन पूजा अर्चना करें.

सिंह राशि (singh rashi): आज अपनी बात दूसरों को बताने से पहले सोच विचार अवश्य कर लें. आपके विरोधी आज सक्रिय रहेंगे. माता जी के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं. प्रेमी जीवन में आज प्रेम का नया संचार होगा. यात्रा की स्थिति सुखद व उत्साहवर्धक रहेगी.
उपाय: आदित्य ह्रदय स्रोत का पाठ करें.

कन्या राशि (kanya rashi): आज का दिन विद्यार्थियों के लिए बेहद अच्छा है. विद्यार्थियों को अपने गुरुजन का साथ मिलेगा. मन प्रसन्न रहेगा. आज धन का निवेश अपने बुद्धि व विवेक के उचित प्रयोग से करें. जल्दबाजी में किया गया निवेश भविष्य में डूब सकता है. क्रोध पर नियंत्रण रखें. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरूरत है.
उपाय: सुंदरकांड का पाठ करें.

तुला राशि (Tula rashi): आज के दिन व्यापार में परिवर्तन कर सकते हैं. व्यापार में सफलता प्राप्त करने के लिए पिता से सलाह मशवरा कर सकते हैं. परिवारिक जीवन में उत्पन्न विवाद से बचने का प्रयास करें. ससुराल पक्ष से उधार लेने का विचार है तो कुछ समय रुक जाएं. आज विवाह योग्य जातकों के लिए रिश्ते आएंगे.
उपाय: प्रतिदिन पीपल के वृक्ष की पूजा करें.

वृश्चिक राशि (vrishchik rashi): नौकरी पेशा जातकों को आज सुखद सूचना प्राप्त होगी. जिससे मन प्रसन्न रहेगा. परिवार में सामंजस्य स्थापित करना मुश्किल होगा. वाणी की मधुरता बनाएं रखें. परिवारिक दिक्कतों से मन परेशान रहेगा. प्रॉपर्टी में निवेश लाभदायक रहेगा.
उपाय: घर के दक्षिण कोण में केले का पौधा लगाएं.

धनु राशि (dhanu rashi): जातकों के लिए आज का दिन मंगलमय रहेगा. घर में धार्मिक आयोजन किया जा सकता है. वाणी पर संयम रखें. आपकी बात से किसी को ठेस पहुंच सकती है. यदि कहीं से उधार लेने का विचार कर रहे हैं, तो आज सरलता से उधार मिल जाएगा. रोजगार ढूंढ़ने वाले जातकों को आज निराशा ही मिलेगी.
उपाय: तिल तथा गुड़ का दान गरीबों में करें.

मकर राशि (Makar rashi): आज के दिन जातक ऊर्जा से भरपूर रहेंगे. आज आपके प्रत्येक कार्य में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे. किसी मित्र से भेंट हो सकती है. सगे संबंधियों से होने वाले किसी विवाद पर वाणी पर संयम बनाए रखना है. पिता जी के कष्टों तथा पीड़ा बढ़ेगी. जिसे नजरंदाज ना करें.
उपाय: तुलसी के पौधे के सामने प्रतिदिन दीप जलाएं.

कुंभ राशि (Kumbh rashi): आज धन के लेन देन में विशेष ध्यान दें. धन के लेन देन में की गई असावधानी भविष्य के लिए नुकसानदायक साबित होगी. अधिक मात्रा में दिया गया धन डूब सकता है. विदेशी कार्य में शुभ समाचार प्राप्त होंगे. विवाह योग्य जातकों के लिए विवाह के प्रस्ताव आएंगे.
उपाय: तेल का दान करें.

मीन राशि (Meen rashi): आज का दिन शुभ है. जातक अपने व्यापार की प्रगति के लिए मेहनत करेंगे. परिवारिक संबंध मधुर बनेंगे। संतान से अपने मन की बात सांझा करेंगे. व्यापार में लाभ होगा. जिसके चलते मन प्रसन्न रहेगा. आज दैनिक जरूरतों को लेकर कुछ व्यय किया जा सकता है. स्वास्थ्य की ओर से चिंता मुक्त रहेंगे.
उपाय: चौराहे पर चौमुखी दीपक जलाएं.