Aaj ka rashifal (13 January 2022): गुरु और चंद्रमा के समान राशि में होने पर आज इन राशियों को मिलेगा लाभ

Aaj ka rashifal (13 January 2022): ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार पर ही उसके भविष्य से जुड़ी सारी भविष्यवाणियां की जाती है. ऐसे में प्रत्येक दिन की तरह आज भी हम आपके लिए दैनिक राशिफल (Aaj ka rashifal) लेकर आए हैं. जिसे पढ़कर आप प्रतिदिन आपके जीवन में घटित होने वाली अच्छी और बुरी बातों के बारे में सचेत हो सकते हैं. साथ ही बताए गए उचित उपाय करके स्वयं के कार्यक्षेत्र, व्यापार, शिक्षा, धन, संपत्ति, वैवाहिक जीवन और स्वास्थ्य के मामले में आने वाली हर परेशानी का सामना आसानी से कर सकते हैं.
आज 13 जनवरी को पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को चंद्रमा वृष राशि में रहेंगे. इसलिए आज आप विष्णु जी की पूजा करें और उनका व्रत धारण करें.

मेष राशि (mesh rashi): आज आपके बिगड़े काम पूरे हो जाएंगे. कोई पुराना रोग आज परेशानी खड़ा कर सकता है. आज आपका मन अध्यात्म से जुड़े कार्यों में लगेगा. आज आपके दिन की शुरुआत सकारात्मक तरीके से होगी. परिवारिक माहौल अच्छा रहेगा. हालांकि आज वाहन चलाने के दौरान आप दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं. व्यवसाय को लेकर आज का दिन मिला जुला रहना वाला है, कोई नया काम करने से बचें. शाम तक कहीं से बुरा समाचार भी सुनने को मिल सकता है.
आज का मंत्र: ॐ अं अंगारकाय नम:
भाग्य का साथ: 87 प्रतिशत
शुभ रंग: लाल
शुभ अंक: 9
उपाय: आज गाय को हरा चारा खिलाएं.

वृष राशि (vrish rashi): आज व्यापार में सौदा करने पर आपको लाभ मिलेगा. नौकरी ढूंढ रहे जातकों को अपना पसंद का काम मिलेगा. व्यापार में आपको आज प्रगति मिलेगी.जो लोग शेयर में पैसा लगाने की सोच रहे हैं, उनको फायदा मिलेगा. आज आपकी कोई दिली इच्छा पूरी होगी. आज आपकी आर्थिक समस्याएं बनी रहेंगी. शाम के समय आपकी सारी परेशानियों का हल आपको मिल जाएगा. आज किसी के बहकावे में आने से बचें. यात्रा करने की सोच रहे हैं, तो थोड़ा सावधानी बरतें.
आज का मंत्र: ॐ शु शुक्राय नम:
भाग्य का साथ: 82 प्रतिशत
शुभ रंग: सफेद
शुभ अंक: 6
उपाय: शिव जी की आराधना करें.

मिथुन राशि (mithun rashi): आज आपके विरोधी आपको कष्ट पहुंचा सकते हैं. आज का दिन गृहणियों के लिए अच्छा नहीं है. आज का दिन किसी बात की चिंता में बीतेगा. आपके खर्चों में भी वृद्धि होगी. जिन कार्यों में जोखिम है, उन्हें करने से बचें. व्यापारी को आज काम के चक्कर में कही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. आज लेन देन करते समय सतर्क रहें, अन्यथा नुकसान हो सकता है. आंखों में आज जलन और चुभव महसूस कर सकते हैं.
आज का मंत्र: ॐ सो सोमाय नम:
भाग्य का साथ: 65 प्रतिशत
शुभ रंग: हरा
शुभ अंक: 5
उपाय: गाय को चारा खिलाएं.

कर्क राशि (kark rashi): जिन लोगों का विवाह नहीं हुआ है, आज उनको विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है. आज आपको स्त्री वर्ग का सहयोग मिलेगा. कार्यक्षेत्र में अधिकारी आपसे खुश रहेंगे. आज के दिन निवेश करना भी आपके लिए हितकारी रहेगा. हालांकि आज वाणी पर नियंत्रण रखें, अन्यथा सामाजिक प्रतिष्ठा को हानि पहुंच सकती है.
आज का मंत्र: ॐ के केतवे नम:
भाग्य का साथ: 84 प्रतिशत
शुभ रंग: बादामी
शुभ अंक: 2
उपाय: प्राणायाम करें.

सिंह राशि (singh rashi): आज किसी काम में जल्दबाजी करने पर आपको नुकसान हो सकता है. किसी धार्मिक समारोह में भाग ले सकते हैं. आज आपको अपने कार्यों की वजह से राजकीय सम्मान भी मिल सकता है. व्यापार में लाभ के मौका मिलेंगे. आज आपके सारे अधूरे काम पूर्ण हो जायेंगे. आपकी संपत्ति में आज इजाफा होगा. आज जो लोग रोजगार की तलाश में हैं, उन्हें सफलता मिलेगी.
आज का मंत्र: ॐ ह्लीं सूर्याय नम:
भाग्य का साथ: 78 प्रतिशत
शुभ रंग: नारंगी
शुभ अंक: 1
उपाय: सूर्य देव की पूजा करें.

कन्या राशि (kanya rashi): आज आपको कहीं से शुभ समाचार सुनने को मिलेगा. व्यापार में अच्छे फल की प्राप्ति होगी. किसी पुराने मित्र से मुलाकात संभव है. किसी भी प्रकार की जल्दबाजी करने से काम खराब हो सकता है. आज किसी अनजान से आपको धन लाभ हो सकता है. अपने घर की महिलाओं से आज कोई बात शेयर कर सकते हैं. अपनी माता के स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहने की आवश्यकता है. आज दिन मिला जुला रहने वाला है.
आज का मंत्र: ॐ सो सोमाय नम:
भाग्य का साथ: 76 प्रतिशत
शुभ रंग: गुलाबी
शुभ अंक: 6
उपाय: भगवान श्री हरि को चंदन का टीका लगाएं.

तुला राशि (Tula rashi): आज आपका किसी कार्य में मन नहीं लगेगा. स्वास्थ्य चिंताएं भी सता सकती हैं. हालांकि व्यापार की दृष्टि से आज का दिन ठीक ठाक रहने वाला है. आज आपको पसंद की वस्तु ना मिलने पर आपका मन परेशान हो सकता है. व्यापारी को व्यापार में किसी रिश्तेदार का सहयोग मिल सकता है. आज आपका जीवनसाथी आपको कोई उपहार दे सकता है. अगर आप साझेदारी में व्यापार की सोच रहे हैं, तो लाभ में रहेंगे.
आज का मंत्र: ॐ अ अंगारकाय नम: का जाप करें.
भाग्य का साथ: 84 प्रतिशत
शुभ रंग: लाल
शुभ अंक: 9
उपाय: मंगल का बीज मंत्र पढ़े.

वृश्चिक राशि (vrishchik rashi):
आज काम में अधिक भाग दौड़ रहेगी. अपनी वाणी में सयंम बनाए रखें. कहीं से कोई बुरा समाचार भी सुनने को मिल सकता है. लेकिन धन लाभ की संभावना है. आज आपकी झूठी तारीफ करने वालों से सावधान रहें. आज बिना वजह की चिंताओं के कारण अपना मन दुखी रह सकता है. आपके दुश्मन आपके खिलाफ कोई साजिश कर सकते हैं, उनसे बचकर रहें.
आज का मंत्र: ॐ बृ बृहस्पते नम:
भाग्य का साथ: 75 प्रतिशत
शुभ रंग: पीला
शुभ अंक: 3
उपाय: खाने की पीली वस्तुओं का दान करें.

धनु राशि (dhanu rashi):
आज आपकी आय में वृद्धि के साधन बनेंगे. आपका पारिवारिक माहौल सुखमय बना रहेगा. आज भाग्य आपके साथ है. आपके व्यापार में वृद्धि होगी. प्रेम संबंधों में आज सफलता मिलेगी. विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में शुभ समाचार मिल सकता है. आज आपके पुराने अनुभव आपको फायदा पहुंचाएंगे. संतान की ओर से कोई सुखद समाचार मिल सकता है.
आज का मंत्र: ॐ शं शनैश्चराय नम:
भाग्य का साथ: 88 प्रतिशत
शुभ रंग: आसमानी
शुभ अंक: 8
उपाय: शिव चालीसा पढ़ें.

मकर राशि (Makar rashi): आज आपको रुके हुए धन की प्राप्ति होगी. किसी स्थान की यात्रा आदि सफल रहेगी. नौकरी में लाभ मिलने की संभावना है. व्यापारिक मामलों में सफलता मिलने के योग हैं. आज जो लोग वाहन खरीदने की सोच रहे हैं, उनको सफलता मिलेगी. परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे. अपनी माता से दिल की कोई बात आज शेयर कर सकते हैं, जिससे आपको अच्छा महसूस होगा.
आज का मंत्र: ॐ सो सोमाय नम:
भाग्य का साथ: 86 प्रतिशत
शुभ रंग: नीला
शुभ अंक: 8
उपाय: भगवान शिव को बेल पत्र अर्पित करें.

कुंभ राशि (Kumbh rashi): आज आपका बजट बिगड़ सकता है. शारीरिक रोग की वजह से चिंताएं बढ़ सकती हैं. किसी भी बाहर वाले व्यक्ति पर आंख बंद करके भरोसा करने से बचें. आज अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. आज आपके पराक्रम में वृद्धि होगी. शेयर मार्केट में निवेश फलदाई रहेगा. अपने भाई बहनों के साथ आज अच्छा समय व्यतीत करेंगे. आज आपको गले से जुड़ा कोई रोग हो सकता है, इसलिए सतर्कता बरतें. सोच विचार करके ही कार्यक्षेत्र में कदम आगे बढ़ाएं, अन्यथा हाथ से कोई मौका गंवा सकते हैं.
आज का मंत्र: ॐ च चंद्रमासे नम:
भाग्य का साथ: 84 प्रतिशत
शुभ रंग: गुलाबी
शुभ अंक: 8
उपाय: ॐ नमः शिवाय का जाप करें.

मीन राशि (Meen rashi): आज आपकी व्यापारिक प्रगति धीमी रहने वाली है. आज कार्यक्षेत्र में आपको अधिक जिम्मेदारी मिल सकती है. जिससे आपका आज का दिन थकान भरा रहेगा. अपनी आंखों और सेहत पर विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है. आज आपके पराक्रम में वृद्धि होगी. करियर के लिहाज से आज का दिन बेहतर परिणाम देगा. सरकारी सेवा में लगे जातकों को आज अच्छा समाचार मिल सकता है.
आज का मंत्र: ॐ बृ बृहस्पते नम:
भाग्य का साथ: 66 प्रतिशत
शुभ रंग: केसरिया
शुभ अंक: 3
उपाय: सूर्य भगवान की पूजा करें.