Aaj ka rashifal: मिथुन, मेष, तुला राशि वालों की खुलेगी किस्मत? जानिए आज के राशिफल से...
Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार पर ही उसके भविष्य से जुड़ी सारी भविष्यवाणियां की जाती है. ऐसे में प्रत्येक दिन की तरह आज भी हम आपके लिए आज का राशिफल (Aaj ka rashifal) लेकर आए हैं. जिसे पढ़कर आप प्रतिदिन आपके जीवन में घटित होने वाली अच्छी और बुरी बातों के बारे में सचेत हो सकते हैं. साथ ही बताए गए उचित उपाय करके स्वयं के कार्यक्षेत्र, व्यापार, शिक्षा, धन, संपत्ति, वैवाहिक जीवन और स्वास्थ्य के मामले में आने वाली हर परेशानी का सामना आसानी से कर सकते हैं.
आज का राशिफल (Aaj ka rashifal)
1. मेष
फाइनेंस- पैसों की स्थिति मज़बूत पर फ़िज़ूलख़र्च ना करें. निवेश पर ध्यान दें
कामकाज- कारोबार में फ़ायदा होगा, और नौकरी के नए अवसर मिलेंगे.
रिश्ते- अपनों का साथ मिलेगा.
स्वास्थ्य- सेहत अच्छी रहेगी.
सावधानी- ओवरकॉन्फिडेंस से बचें.
लकीकलर- व्हाइट.
लकीनंबर - 9
2. वृषभ
फाइनेंस- योजना बनाकर चलेंगे तो आर्थिक लाभ मिलेगा.
कामकाज- आत्मविश्वास के साथ काम करें, फ़ायदा मिलेगा.
रिश्ते- परिवार का साथ मिलेगा.
स्वास्थ्य- थकान रहेगी.
सावधानी- लंबी यात्रा से बचें.
लकी कलर- येलो.
लकी नंबर- 6
3. मिथुन
फाइनेंस- निवेश से लाभ मिलेगा.
कामकाज- ऑफिस में वर्कलोड बढ़ेगा.
रिश्ते- घर में विवाद हो सकता है.
स्वास्थ्य- कमर दर्द की शिकायत हो सकती है.
सावधानी- बेवजह किसी पर चिल्लाए नहीं.
लकी कलर- ग्रीन.
लकी नंबर-3
4. कर्क
फाइनेंस- आज आप बचत करने में सफल होंगे.
कामकाज- ऑफिस में धैर्य से काम करें.
रिश्ते- परिवार में आपकी मदद की ज़रूरत होगी.
स्वास्थ्य- पेट संबंधी शिकायत हो सकती है.
सावधानी- पारिवारिक दिक़्क़तों की नज़रअंदाज़ ना करें.
लकी कलर- महरून.
लकी नंबर- 5
5. सिंह
फाइनेंस- धन के मामले में इंतज़ार करना होगा.
कामकाज- नौकरी में ट्रांसफ़र के योग हैं.
रिश्ते- परिवार में चल रहे विवाद को सुलझायें.
स्वास्थ्य- ओवरथिंकिंग ना करें.
सावधानी- दोस्तों से बना कर चलें.
लकी कलर- बरगंडी
लकी नंबर- 8
6. कन्या
फाइनेंस- धन के मामले में दिन शुभ नहीं है, पैसा सोच समझ कर खर्च करें.
कामकाज- आज काम में मन नहीं लगेगा.
रिश्ते- ननिहाल से विवाद हो सकता है
स्वास्थ्य- बीपी की शिकायत हो सकती है.
सावधानी- ग़ुस्से पर क़ाबू रखें.
लकी कलर- लैवेंडर.
लकी नंबर- 8
7. तुला
फाइनेंस- दिन शुभ है धनलाभ होगा.
कामकाज- ऑफिस में दिन अच्छा बीतेगा.
रिश्ते- परिवार में प्यार बढ़ेगा.
स्वास्थ्य- आज आप बहुत ऊर्जावान महसूस करेंगे .
सावधानी- नशे से दूर रहें.
लकी कलर- रेड.
लकी नंबर- 6
8. वृश्चिक
फाइनेंस- धन लाभ होगा. दिन उत्तम है
कामकाज- ऑफिस/ कारोबार में तरक़्क़ी मिलेगी. नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है.
रिश्ते- परिवार का साथ मिलेगा.
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.
सावधानी- लापरवाही से बचें.
लकी कलर- पिंक.
लकी नंबर- 5
9. धनु
फाइनेंस- रुका पैसा आज वापस मिल सकता है.
कामकाज- ऑफिस में बहस करने से बचें.
रिश्ते- अपनों के विरोध का सामना कर ना पढ़ सकता है.
स्वास्थ्य- एसिडिटि की शिकायत हो सकती है.
सावधानी- सोच समझ कर ही बोलें.
लकी कलर- डार्क ग्रीन.
लकी नंबर- 2
10. मकर
फाइनेंस- पैसों के लिहाज़ से दिन मिलाजुला रहेगा.
कामकाज- आज आप मन लगाकर काम करेंगे.
रिश्ते- रिश्तों के लिहाज़ से दिन सामान्य है.
स्वास्थ्य- काम के बोझ की वजह से थकान रहेगी.
सावधानी- यात्रा करने से बचें.
लकी कलर- ग्रे.
लकी नंबर- 8
11. कुंभ
फाइनेंस- पैसों के हिसाब से दिन मिलाजुला रहेगा.
कामकाज- ऑफिस में कॉम्प्लेक्स का शिकार हो सकते हैं. पर आप ख़ुद को प्रूव करने में कामयाब रहेंगे.
रिश्ते-जीवनसाथी से रिश्ता बेहतर होगा.
स्वास्थ्य- बदलते मौसम की वजह से बुख़ार हो सकता है.
सावधानी- स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें.
लकी कलर- व्हाइट.
लकी नंबर- 1
12. मीन
फाइनेंस- बिज़नेस पार्टनर से विवाद हो सकता है,पैसा सोच समझ कर निवेश करें
कामकाज- आत्मविश्वास के साथ काम करें. सफलता मिलेगी.
रिश्ते- ससुराल पक्ष से तनाव होगा.
स्वास्थ्य- सेहत पर ध्यान दें.
सावधानी- बिना वजह किसी पर ना चिल्लायें.
लकी कलर- लाइट ब्लू.
लकी नंबर- 9