Aaj ka rashifal (17 December 2021): तुला राशि के जातकों को रहना होगा आज शत्रुओं से सावधान, जानें अन्य राशियों का राशिफल

Aaj ka rashifal (17 december 2021): ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार पर ही उसके भविष्य से जुड़ी सारी भविष्यवाणियां की जाती है. ऐसे में प्रत्येक दिन की तरह आज भी हम आपके लिए दैनिक राशिफल (Aaj ka rashifal) लेकर आए हैं. जिसे पढ़कर आप प्रतिदिन आपके जीवन में घटित होने वाली अच्छी और बुरी बातों के बारे में सचेत हो सकते हैं. साथ ही बताए गए उचित उपाय करके स्वयं के कार्यक्षेत्र, व्यापार, शिक्षा, धन, संपत्ति, वैवाहिक जीवन और स्वास्थ्य के मामले में आने वाली हर परेशानी का सामना आसानी से कर सकते हैं.
आज 17 दिसंबर 2021 शुक्रवार के दिन चतुर्दशी के अवसर पर आप माता लक्ष्मी की आराधना अवश्य करें.

मेष राशि (mesh rashi): आज आप भविष्य को लेकर चिंता ग्रस्त रहेंगे. कार्यक्षेत्र में गलतियां देखी जा सकती हैं. किसी करीबी रिश्तेदार की सलाह आपको चिंता से मुक्त कर सकती है. माता-पिता के साथ महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श करेंगे. परिवार में किसी सदस्य की विवाह की बात आज पूर्ण हो सकती है.
उपाय: पीपल के वृक्ष के नीचे 11 दीपक जलाएं.

वृष राशि (vrish rashi): आज व्यापारिक धन लेन-देन के मामले में सतर्क रहना होगा. भाई बहनों के साथ का रिश्ता मजबूत होगा. परिवारिक माहौल खुशहाल रहेगा. परिवार के साथ समय व्यतीत करेंगे. सायंकाल के समय किसी परिचित के साथ घूमने जा सकते हैं. विद्यार्थी एकाग्रता के साथ शिक्षा प्राप्त करने का प्रयास करें.
उपाय: हनुमान जी की पूजा करें, लाभ होगा.

मिथुन राशि (mithun rashi): मिथुन राशि के जातकों का दिन खुशमय रहेगा. आज परिवार में किसी मांगलिक कार्य की तैयारी कर सकते हैं. आपके द्वारा किए गए कार्यों की आज प्रशंसा होगी. मित्र के रूप में छिपे शत्रुओं से सावधान रहें. परिवारिक संतोष रहेगा. वाणी पर संयम बनाए रखें.
उपाय: 11 कपूर तथा लौंग घर में चलाएं.

कर्क राशि (kark rashi): आज का दिन आपका उन्नति से भरा रहेगा. लंबे समय से रुका हुआ धन प्राप्त होगा. आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी. नौकरी पेशा जातकों को सावधानी बरतने की जरूरत है. किसी कार्य के पूर्ण ना हो पाने की वजह से मन परेशान रहेगा. परिवार के साथ धार्मिक यात्रा जाने का विचार बन सकता है.
उपाय: गरीबों को दान करें.

सिंह राशि (singh rashi): आज का दिन जातकों के लिए सकारात्मक है. व्यापार में किए गए परिवर्तन भविष्य में लाभ का कारण बनेंगे. छोटे बच्चों का समय खेलकूद में व्यतीत होगा. पिता को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है. विदेश में शिक्षा ग्रहण करने के इच्छुक विद्यार्थियों को सफलता मिलेगी. परिवारिक माहौल सुखद रहेगा.
उपाय: तुलसी में दीपक दान करें.

कन्या राशि (kanya rashi): आज आपका मन प्रसन्न रहेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी. व्यापार में लाभ के कई अवसर प्राप्त होंगे. संतान की ओर से भी मन प्रसन्न रहेगा. जीवनसाथी के बीच उत्पन्न तनाव आज समाप्त होगा. मन विचलित होगा जिससे आप परेशान रहेंगे. शादी के लिए उपहार भी ला सकते हैं.
उपाय: वृद्धों की सेवा करें.

तुला राशि (Tula rashi): राजनीति से जुड़े जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. कार्यों को भरपूर लाभ मिलेगा. सरकारी जातकों सहकर्मियों के साथ वाद विवाद से दूर रहना होगा. कार्य क्षेत्र में मौजूद शत्रुओं से बच कर रहना होगा.
उपाय: शिव जी की आराधना करें.

वृश्चिक राशि (vrishchik rashi): आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदाई होगा. व्यापार में वाणी के प्रयोग से लाभ के अवसर प्राप्त करेंगे. कार्यालय तथा घर में बुरी लगने वाली बातों को नजरअंदाज करना होगा. आज कहीं भी धन निवेश करने से बचना होगा अपितु धन डूब सकता है. माता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें.
उपाय: हनुमान जी की पूजा करें.

धनु राशि (dhanu rashi): आज साझेदारी में किया गया व्यवसाय भविष्य में लाभ पूर्ण रहेगा. माता पिता की ओर से सुखद समाचार सुनने को मिलेगा. दिनभर मन प्रसन्न रहेगा. परिवार के किसी सदस्य के विवाह के लिए सलाह मशवरा अवश्य करें. दिन की अंतिम प्रहर में दोस्तों के साथ घूमने जा सकते हैं.
उपाय: घर में कपूर जलाएं, समृद्धि बढ़ेगी.

मकर राशि (Makar rashi): सामाजिक दृष्टिकोण से कार्यरत जातकों के लिए आज का दिन अच्छा है. व्यापार में मिलने वाले लाभ से खुश नहीं होंगे. परिजन से मदद ना मिलने के कारण मन परेशान रहेगा. व्यापार में मौजूद शत्रुओं से सावधान रहें. आज घर में पूजा - पाठ, भजन, कीर्तन करा सकते हैं.
उपाय: प्रतिदिन मंदिर जाएं, अधूरे कार्य पूरे होंगे.

कुंभ राशि (Kumbh rashi): आज आपको अपने स्वास्थ्य के ऊपर विशेष ध्यान देना होगा. बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं. परिवार से मन की बात साझा करेंगे. जिससे मानसिक चिंताओं से मुक्ति मिलेगी. नौकरी पेशा जातकों को नए अवसर प्राप्त होंगे. आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी. भविष्य की चिंताएं बनी रहेंगी.
उपाय: आज हल्दी का दान करें.

मीन राशि (Meen rashi): ज लंबे समय से किसी वस्तु को प्राप्त करने की अभिलाषा पूरी होगी. नया व्यवसाय आपके लिए उत्तम रहेगा. ससुराल पक्ष में चल रहा वाद विवाद आज समाप्त होगा. सरकारी क्षेत्र में भी सफलता मिलेगी. मेहनत व लगन से बहुमूल्य वस्तु की प्राप्ति होगी.
उपाय: घर में विंड चाइम्स लेकर आएं और उसे खिड़की पर सजाएं.