Aaj ka rashifal (19 April 2022): मेष राशि के जातकों को करना होगा मौसमी बीमारियों से बचाव...जानिए क्या कहती है आपकी राशि
Aaj ka rashifal (19 April 2022): ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार पर ही उसके भविष्य से जुड़ी सारी भविष्यवाणियां की जाती है.
ऐसे में प्रत्येक दिन की तरह आज भी हम आपके लिए आज का राशिफल (Aaj ka rashifal) लेकर आए हैं. जिसे पढ़कर आप प्रतिदिन आपके जीवन में घटित होने वाली अच्छी और बुरी बातों के बारे में सचेत हो सकते हैं.
साथ ही बताए गए उचित उपाय करके स्वयं के कार्यक्षेत्र, व्यापार, शिक्षा, धन, संपत्ति, वैवाहिक जीवन और स्वास्थ्य के मामले में आने वाली हर परेशानी का सामना आसानी से कर सकते हैं.
जानिए कैसा रहने वाला है राशिनुसार आपका आज का दिन (Aaj ka rashifal)....
मेष राशि (mesh rashi): आज जातक सभी का सम्मान करेंगे. विचारों से संयत रहें. सेहत में उतार चढ़ाव बना रहेगा. आज जातक अपने घरवालों के खिलाफ रहेंगे. दोस्तों के साथ मौज मस्ती करते समय दिन व्यतीत होगा. मौसमी बीमारियों से बचने का प्रयास करें.
उपाय: घर की मंदिर की सजावट में पीले रंग के वस्त्र का इस्तेमाल करें.

वृष राशि (vrish rashi): आज जातकों को वाद विवाद से बचना होगा. सेहत में असामान्य लक्षण देखे जा सकते हैं. दोपहर के बाद सेहत में स्थिति सामान्य होगी. बीमारियों से बचने का प्रयास करें. शादी समारोह का आयोजन हो सकता है.
उपाय: चांदी का छल्ला पहनने से धन लाभ होगा.

मिथुन राशि (mithun rashi): आज परिवारिक खुशियां भरपूर रहेगी.आज शारीरिक और मानसिक रूप से आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. आज लॉन्ग ड्राइव का आनंद लेंगे. जातक आज घर परिवार से दूर कहीं जा सकते हैं. आज बीमारियों से बचने का अधिक प्रयास करें.
उपाय: घर में खरगोश या तोता अवश्य पालें.

कर्क राशि (kark rashi): आज जातकों के परिवार में आनंद का माहौल बना रहेगा. दोपहर के समय जातकों पर क्रोध हावी रहेगा. वैवाहिक जीवन में परिवार के चलते कलेश हो सकता है. सेहत के लिहाज से पेय पदार्थों का सेवन करने से बचें. वृत्तियों पर अंकुश लगाने का प्रयास करें.
उपाय: आज पंचाक्षर मंत्र का जाप करें, लाभ प्राप्त होगा.

सिंह राशि (Singh Rashi): आज आपको भावनाओं के वश में कुछ भी करने से बचना होगा. सामाजिक क्षेत्र में अपयश प्राप्त हो सकता है. अनजान लोगों से मुलाकात करने से बचें. शारीरिक रूप से थकावट महसूस हो सकती है. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें.
उपाय: सूर्य देव को जल अर्पित करें.

कन्या राशि (kanya rashi): आज परिवार के समक्ष अत्यंत क्रोध करने से बचें. नींद पूरी न होने के कारण आपको सेहत बिगड़ सकती है. आज आपको यात्रा पर जाना पड़ सकता है. परिवार के लिए फलीभूत योजनाएं बनाएंगे. आज का दिन कलाकारों के लिए उत्तम है.
उपाय: आज घर में पौधे लगाएं.

तुला राशि (Tula rashi): आज भावनाओं में बंधकर काम करेंगे. आज जातक को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा. संपत्ति को लेकर भाई के साथ अनबन हो सकती है. दोपहर की स्थिति विपरीत होने की संभावना है. शारीरिक तथा मानसिक रूप से जातक को खुशी का अनुभव होगा.
उपाय: आज दूध में केसर डालकर पीने से सेहत का लाभ मिलेगा.

वृश्चिक राशि (vrishchik rashi): आज जातक के घर में खुशी का माहौल बना रहेगा. पूरा परिवार आनंद में रहेगा. जातक आज घर के इंटरियर पर ध्यान देंगे. आज दोस्तों के साथ मौज करते हुए दिन व्यतीत होगा. कला जगत से जुड़े जातकों को आज पहचान मिलेगी. हाथ में चोट लगने की संभावना है.
उपाय: घर में गंगाजल छिड़कने से लाभ होगा.

धनु राशि (dhanu rashi): आज का दिन जातकों के लिए भाग्य वृद्धि का दिन है. धार्मिक यात्रा होने की संभावना है. आज आपका हर कार्य पूर्ण होने के साथ सफल होगा. जातक की समाज में पहचान बनेगी. लोग जरूरत के लिए आज आपसे संपर्क करेंगे. मान सम्मान प्राप्त होगा.
उपाय: आज रुद्राक्ष धारण करें, धन लाभ होगा.

मकर राशि (Makar rashi): आज आप किसी भी प्रकार का निर्णय लेने से बचें. परिवार के साथ मनमुटाव हो सकता है. गलतफहमी को दूर करने का प्रयास करें. आपको दिल संबंधित बीमारी हो सकती है. तेल घी आदि से बचें. वाणी पर संयम बनाए रखें. क्रोध करने से बचें.
उपाय: आज गौशाला में जाकर दान करें.

कुंभ राशि (Kumbh Rashi): आज मन में कुछ नकारात्मकता आ सकती है. असंतोष की भावना से मन ग्रस्त रहेगा. परिवार में आपका मेल जोल नहीं रहेगा. हालांकि दोपहर के बाद समय अच्छा व्यतीत होगा. दोस्तों के साथ अनबन हो सकती है. परिवार के साथ समय व्यतीत करेंगे.
उपाय: गायत्री मंत्र का उच्चारण करें.

मीन राशि (Meen rashi): आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदाई होगा. आज परिस्थिति आपके अनुकूल रहेंगी. आज का दिन सुख शांति के साथ व्यतीत होगा. जातक को परिवार में एक नई पहचान मिलेगी. सेहत की दृष्टि से आज का दिन सामान्य रहेगा.
उपाय: दुर्गा देवी के 108 नामों का जाप करें.