Aaj ka rashifal (20 December 2021): मिथुन राशि के जातकों का आज का दिन होगा खर्चीला, जानिए अन्य राशियों का राशिफल

Aaj ka rashifal (20 december 2021): ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार पर ही उसके भविष्य से जुड़ी सारी भविष्यवाणियां की जाती है. ऐसे में प्रत्येक दिन की तरह आज भी हम आपके लिए दैनिक राशिफल (Aaj ka rashifal) लेकर आए हैं. जिसे पढ़कर आप प्रतिदिन आपके जीवन में घटित होने वाली अच्छी और बुरी बातों के बारे में सचेत हो सकते हैं. साथ ही बताए गए उचित उपाय करके स्वयं के कार्यक्षेत्र, व्यापार, शिक्षा, धन, संपत्ति, वैवाहिक जीवन और स्वास्थ्य के मामले में आने वाली हर परेशानी का सामना आसानी से कर सकते हैं.
आज 20 दिसंबर 2021 सोमवार के दिन आप भगवान शिव की आराधना अवश्य करें. बिल्व पत्रों को शिव जी को अर्पित करें.

मेष राशि (mesh rashi): आज कार्य कुशलता से कई मसले हल करने में सक्षम रहेंगे. व्यापारिक यात्रा पर जाने पर कुछ समय के लिए रुक जाएं. सरकारी योजनाओं के लाभ प्राप्त होने के अवसर प्राप्त होंगे. वाणी की मधुरता से सम्मान की प्राप्ति होगी. मित्रों से मिलते समय वाणी पर संयम बनाए रखें.
उपाय: मुख्य द्वार पर स्वास्तिक चिन्ह बनाएं.

वृष राशि (vrish rashi): आज का दिन मध्यम रूप से फलदाई होगा. नौकरीपेशा जातकों को अधूरे कार्य पूरे करने में मेहनत करनी होगी. व्यापारियों को आज मन मुताबिक लाभ प्राप्त होगा. योग के माध्यम से मानसिक शांति की प्राप्ति करेंगे. आज विद्यार्थी किसी भी आवदेन को करने से पूर्व विचार ना करें.
उपाय: जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करें.

मिथुन राशि (mithun rashi): आज का दिन आपके लिए बेहद खर्चीला रहेगा. भविष्य में आपको आर्थिक संकट से जूझना पड़ सकता है. आज अधिकतर कर्ज से मुक्ति मिलेगी. मन में शांति बनी रहेगी. लंबे समय से रुके कार्यों को गति मिलेगी. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें.
उपाय: गाय को हरा चारा खिलाएं.

कर्क राशि (kark rashi): आज का दिन आपके लिए सुखमय होगा. व्यापारियों को कई लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. भाई बहनों से नरमता के साथ व्यवहार करें. पिता जी के साथ भविष्य की योजनाओं पर विचार विमर्श करेंगे. किसी परिजन के यहां नामकरण संस्कार आदि किसी कार्य में सम्मिलित हो सकते हैं.
उपाय: दो लौंग पूर्व दिशा में फेंके.

सिंह राशि (singh rashi): आज का दिन मिश्रित परिणाम लेकर आएगा. नौकरीपेशा जातकों को नए अवसर प्राप्त होंगे, ऐसे में नई नौकरी को प्राप्त करना बेहतर है. आज व्यापार के लिए लोन सरलता से प्राप्त हो जाएगा. ससुराल पक्ष से मान सम्मान मिलेगा. किसी परिजन के यहां धार्मिक आयोजन में शामिल हो सकते हैं.
उपाय: गरीबों को भोजन कराएं.

कन्या राशि (kanya rashi): आज का दिन चुनौतीपूर्ण रहेगा. जिसके चलते मन परेशान रहेगा. व्यापार की ओर आज ध्यान कम रख पाएंगे. लेकिन महत्वपूर्ण कार्यों को नजरंदाज ना करें. विवाह योग्य जातकों के लिए विवाह के प्रस्ताव आएंगे. पिता की सेहत में उतार चढ़ाव देखा जा सकता है.
उपाय: मुख्य द्वार पर ताबें के लोटे से जल चढ़ाएं.

तुला राशि (Tula rashi): आज आपको परिवार की ओर से जिम्मेदारी मिलेगी. जिसे पूरा करने में आप व्यस्त रहेंगे. संतान की ओर से निराशाजक सूचना प्राप्त होगी. किसी परिजन के बुरे व्यवहार से मन परेशान रहेगा. कानूनी मामलों में जीत मिलने की संभावना है.
उपाय: गाय को रोटी खिलाएं.

वृश्चिक राशि (vrishchik rashi): विद्यार्थियों के लिए आज उच्च मार्ग प्रशस्त होंगे. व्यापार के कार्यों में व्यस्त रहेंगे. व्यस्तता के कारण परिवार के लिए समय निकालना मुश्किल होगा. माता आपसे नाराज हो सकती है. जीवनसाथी को मानने का प्रयास अवश्य करें. वैवाहिक जीवन में संतुलन बनाए रखने में लगे रहेंगे.
उपाय: कन्या को श्रृंगार का समान दान करें.

धनु राशि (dhanu rashi): आज के दिन आप ऊर्जा से भरपूर रहेंगे. पेट से जुड़ी समस्याएं पैदा हो सकती हैं. बाहर के खान पान से दूर रहें. परिवारिक समस्याओं को दूर करने के लिए आगे बढ़ेंगे. जीवनसाथी की ओर से मन प्रसन्न रहेगा. अतिरिक्त दिन परिवार के छोटे बच्चों के साथ व्यतीत करेंगे.
उपाय: आटे के डिब्बे में नमक डालें.

मकर राशि (Makar rashi): आज का दिन मिश्रित फलदाई होगा. राजनीतिक जातकों को अपने क्षेत्र में सोच विचार कर निर्णय लेना है. शिक्षा से संबंधित समस्याएं आज सीनियर्स की मदद से समाप्त होंगी. विद्यार्थियों के लिए दिन अच्छा रहेगा. धन का उपयोग उचित रूप से करेंगे. व्यवहार में बदलाव लेकर आएं.
उपाय: माता लक्ष्मी की पूजा करें.

कुंभ राशि (Kumbh rashi): व्यापारियों की किसी डील के आगे बढ़ने से चिंता होगी लेकिन भविष्य में यह लाभदायक रहेगी. आज पितरों के आशीर्वाद से नए वाहन या संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है. पिता के स्वास्थ्य की ओर विशेष ध्यान दें. अतिरिक्त दिन परिवार के साथ बातचीत में व्यतीत करेंगे.
उपाय: सूर्य देव को जल चढ़ाएं तथा ओम् भास्कराय नमः का जाप करें.

मीन राशि (Meen rashi): आज आप कुछ रचनात्मक कार्यों को करने में व्यस्त रहेंगे. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. संतान के लिए धन के निवेश की योजना बनाएगें जिसमें साथी का पूरा सहयोग प्राप्त होगा. परिजन से वाद विवाद के चलते गलत नहीं बोलना है. सामाजिक क्षेत्र से जुड़े जातकों का दिन उत्तम रहेगा.
उपाय: हनुमान जी का ध्यान करें.