Aaj ka rashifal 2021: मेष राशि के जातकों का धन होगा व्यय, जानिए आज का राशिफल

Aaj ka rashifal (27 November 2021): ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार पर ही उसके भविष्य से जुड़ी सारी भविष्यवाणियां की जाती है. ऐसे में प्रत्येक दिन की तरह आज भी हम आपके लिए दैनिक राशिफल (Aaj ka rashifal) लेकर आए हैं. जिसे पढ़कर आप प्रतिदिन आपके जीवन में घटित होने वाली अच्छी और बुरी बातों के बारे में सचेत हो सकते हैं. साथ ही बताए गए उचित उपाय करके स्वयं के कार्यक्षेत्र, व्यापार, शिक्षा, धन, संपत्ति, वैवाहिक जीवन और स्वास्थ्य के मामले में आने वाली हर परेशानी का सामना आसानी से कर सकते हैं.
आज 27 नवंबर 2021 शनिवार के दिन कार्तिक माह की अष्टमी तिथि के अवसर पर आप भगवान शनि देव की आराधना अवश्य करें.

मेष राशि (mesh rashi): आज सेहत के प्रति सावधान रहने की आवश्यकता है. सामाजिक मेल जोल बढ़ेगा. माता पिता के स्वास्थ्य को लेकर आज धन व्यय होगा. परिवारिक माहौल सुगम बना रहेगा. आज घर परिवार में रोमांचक कार्यों की शुरुआत होगी. आपको आज एक मुलाकात में ही किसी से प्रेम होने की संभावना है. वैवाहिक जीवन में कोई सुखद खबर सुन सकते हैं. शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को सफलता मिलेगी.
उपाय: खाने में काली मिर्च का प्रयोग करें.

वृष राशि (vrish rashi): आज आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. परिवारिक माहौल तनावपूर्ण रहेगा, लेकिन परिवार के लोगों का आपको सहयोग मिलेगा. जीवनसाथी का बदला व्यवहार आज आपको तकलीफ देगा. आज व्यवहार में शांति बनाए रखने की जरूरत है. तभी आपको कार्यक्षेत्र और परिवार में शांति का अनुभव हो सकता है.
उपाय: सफेद रंग की वस्तु दान करें.

मिथुन राशि (mithun rashi): आज आप रिश्तों से कुछ ज्यादा ही उम्मीदें लगा बैठेंगे. आर्थिक स्थिति में बदलाव होगा. आज परिवार में माहौल तनावपूर्ण रहेगा. धन का अपव्यय करने से बचें. प्रेम संबंधों के लिहाज से आज का दिन आपके लिए बेहतर है. कोई फिल्म देखने जा सकते हैं. जरूरी कार्यों को करने में देरी हो सकती है. जीवनसाथी के साथ रोमांस करेंगे. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें.
उपाय: अपने ईष्ट देव की पूजा करें.

कर्क राशि (kark rashi): आज धन लाभ के नए अवसर आपको मिलेंगे. स्वास्थ्य के मामले में आज आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. परिवार के किसी सदस्य का व्यवहार आपको चिंता दे सकता है. दूर बैठे अपने प्रेमी को आज आप बहुत याद करेंगे. अपनी सम्पूर्ण दिनचर्या में थोड़ा वक्त स्वयं के लिए भी निकालें. लंबे समय से आप अपने जीवनसाथी के साथ भी समय व्यतीत नहीं कर पाएं है, आज दिन इस लिहाज से उमदा है.
उपाय: सफेद फूल का पौधा लगाएं.

सिंह राशि (singh rashi): जीवनसाथी के किसी भी मामले में आज हस्तक्षेप करने से बचें. आज धन की कमी के कारण घर में आपसी मतभेद हो सकता है. व्यवहार में मधुरता बनाए रखें. आज मित्रों से मुलाकात होगी. प्रेम संबंधों में दवाब नहीं बनाएं. खर्चों में बढ़ोतरी होगी. जीवन की मुश्किलों का अंत होने की संभावना है.
उपाय: पक्षियों को दाना डालें.

कन्या राशि (kanya rashi):
आज व्यायाम करने से शारीरिक फुर्ती बनी रहेगी. व्यापारिक मामलों में धन हानि होने की संभावना है. दिमाग को सकारात्मक कार्यों में लगाए रखें. आज आपके दोस्तों या रिश्तेदारों का आगमन हो सकता है. आज जीवनसाथी के साथ भी आपका रिश्ता कुछ खास नहीं रहने वाला है. परिवारिक माहौल में शांति रहेगी. जीवनसाथी आज आपको उपहार दे सकते हैं. बच्चों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे.
उपाय: गौ माता को रोटी दें.

तुला राशि (Tula rashi): आज अगर मानसिक तनाव से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो बच्चों के साथ समय व्यतीत करें. धन के अपव्यय से बढ़ें, अन्यथा आर्थिक स्थिति गड़बड़ हो सकती है. जीवनसाथी के प्रति क्रोधित होने से पहले उनकी बात को ध्यान से सुनें. आज आप अपने शौक को दुबारा जीवित कर सकते हैं. व्यापारी अपने लोगों को आज खुश करने के लिए उन्हें कोई तोहफा या पार्टी दे सकते हैं.
उपाय: आज चालीसा का पाठ करें.

वृश्चिक राशि (vrishchik rashi): आज दोस्तों से आपको मदद मिलेगी. व्यापारी वर्ग के लोग बहुत सोच समझकर अपने धन का व्यय करें. आज धन के खोने या चोरी होने की संभावना है. क्रोध पर नियंत्रण रखें, अन्यथा कार्यक्षेत्र में समस्या आ सकती है. आज प्रेमी या जीवनसाथी से किसी बात को लेकर बहस हो सकती है. आज आप अपने लिए थोड़ा वक्त निकलेंगे. अपनी प्रतिष्ठा को बचाए रखने का प्रयास करें.
उपाय: गरीब कन्या की आर्थिक मदद कीजिए.

धनु राशि (dhanu rashi): आज खान पान के मामले में सतर्कता बरतें. आज धन लाभ की संभावना है. आज आप किसी समारोह में आयोजित हो सकते हैं. आप स्वयं भी किसी कार्यक्रम का आयोजन आज कर सकते हैं. अपने जीवनसाथी या प्रेमी का आज आप मुख मीठा कराएंगे. यात्रा का योग बन रहा है. वैवाहिक दंपती के लिए दिन उत्तम है. किसी पुराने मित्र का रिश्तेदार से बातचीत हो सकती है.
उपाय: शिव जी की पूजा करें.

मकर राशि (Makar rashi): आज धन व्यय होगा. जिसके चलते उदास रहेंगे. आज आपका कोई दोस्त अपनी समस्याओं के लिए आपसे राय ले सकता है. अपने प्रेमी पर आज शक करने से बचें. अपने मन को नियंत्रित रखें, अन्यथा कार्यक्षेत्र में नुकसान उठा सकते हैं. वैवाहिक दंपती एक दूसरे के प्रति समर्पित रहेंगे. आज का दिन मौज मस्ती से भरा रहेगा.
उपाय: ॐ शिवाय नमः का जाप करें.

कुंभ राशि (Kumbh rashi): आज आपको मानसिक और शारीरिक थकान महसूस हो सकती है. आज खुद को आराम करने दें. पौष्टिक आहार का सेवन करें. आज आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे. आज परिवार में किसी मंगल कार्य की शुरुआत हो सकती है, जहां आप सबकी चर्चा का विषय बन सकते हैं. प्रेमी के कड़वे वचन आज आपका मूड खराब कर सकते हैं. विवाहित दंपति एक दूसरे के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे. आज जरूरत से अधिक सोना आपके लिए हितकारी नहीं रहेगा.
उपाय: केसरी हलवा खाएं और बांटे.

मीन राशि (Meen rashi): आज आपको आशावादी बने रहने की आवश्यकता है. तभी तरक्की के अवसर मिलेंगे. आज किसी मित्र की वजह से व्यापार में धन लाभ हो सकता है. धन के कारण आज आपकी काफी सारी समस्याओं का हल हो जाएगा. परिवार के लोगों के साथ अच्छा समय बीतेगा. प्रेमी की याद आज आपको बेचैन कर सकती है. कार्यों को आज ही करने की योजना बनाएं उन्हें कल पर नहीं टालें.
उपाय: सबूत हल्दी को जल में प्रवाहित करें.