Aaj ka rashifal (21 December 2021): मिथुन राशि के जातक आज हो सकते हैं दुर्घटना का शिकार, जानिए अन्य राशियों का राशिफल
Aaj ka rashifal (21 december 2021): ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार पर ही उसके भविष्य से जुड़ी सारी भविष्यवाणियां की जाती है. ऐसे में प्रत्येक दिन की तरह आज भी हम आपके लिए दैनिक राशिफल (Aaj ka rashifal) लेकर आए हैं. जिसे पढ़कर आप प्रतिदिन आपके जीवन में घटित होने वाली अच्छी और बुरी बातों के बारे में सचेत हो सकते हैं. साथ ही बताए गए उचित उपाय करके स्वयं के कार्यक्षेत्र, व्यापार, शिक्षा, धन, संपत्ति, वैवाहिक जीवन और स्वास्थ्य के मामले में आने वाली हर परेशानी का सामना आसानी से कर सकते हैं.
आज 21 दिसंबर 2021 मंगलवार के दिन आप भगवान विष्णु और रामभक्त हनुमान की आराधना अवश्य करें.

मेष राशि (mesh rashi): आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदाई होगा. विवाह योग्य जातकों के लिए विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे. मित्रों से गिले शिकवे दूर करेंगे. प्रॉपर्टी का किया गया सौदा भविष्य में नुकसानदायक साबित हो सकता है. सायंकाल के समय किसी पार्टी में मित्रों से मिलाप हो सकता है. नींद की समस्या से परेशान रह सकते हैं.
उपाय: 21 दूब भगवान गणेश जी को अर्पित करें.

वृष राशि (vrish rashi): स्वभाव में परिवर्तन देखने को मिलेगा. कार्यालय में क्रोध से बचकर, वाणी में मधुरता का प्रयोग करेंगे. मानसिक परेशानियों का हल निकलाने में सफल होंगे. शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए दिनचर्या में बदलाव करेंगे. विदेश में नौकरी मिलने की संभावना है.
उपाय: सुंदरकांड का पाठ करें.

मिथुन राशि (mithun rashi): आज के दिन किया गया निवेश भविष्य में लाभकारी साबित होगा. खर्चों पर नियंत्रण रखें, भविष्य में आर्थिक संकट से जूझ सकते हैं. आध्यात्मिक कार्यों में दिन का अत्यधिक समय व्यतीत होगा. मित्र के घर जा सकते हैं. प्रेमी जातकों के बीच प्रेम बढ़ेगा. वाहन दुर्घटना की संभावना है.
उपाय: दो लौंग तथा दो सुपारी घर के मंदिर में रखें.

कर्क राशि (kark rashi): आज सरकारी क्षेत्रों से लाभ मिलता नजर आ रहा है. प्रभाव में वृद्धि का दिन है. लंबे समय से रुके कार्य पूरे होंगे जिससे मन उत्साहित रहेगा. भाई बहनों के साथ समय अच्छा व्यतीत होगा. आज जातक ऊर्जावान रहेंगे. सेहत के प्रति सचेत रहें.
उपाय: कपूर तथा हवन से घर को शुद्ध करें.

सिंह राशि (singh rashi): व्यापारिक कार्यों के चलते यात्रा पर जा सकते हैं. किसी भी सलाह को अपनाने से पहले विचार करें. पार्टनर से करियर संबंधित बातें सांझा करेंगे. प्रेमी जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा. लंबे समय से चली आ रही दिक्कतों से छुटकारा मिलेगा.
उपाय: मिट्टी के बर्तन में अनाज रखें.

कन्या राशि (kanya rashi): व्यवसाय के कार्य के चलते यात्रा करनी पड़ सकती है. संतान के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा. जातक धार्मिक भावना से ओत प्रोत रहेंगे. किसी की भी बातों को सरलता से ना मानें. नौकरी के लिए प्रयासरत जातकों को सफलता मिलेगी. परिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा.
उपाय: गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं.

तुला राशि (Tula rashi): आज व्यापार तथा घर में आने वाली दिक्कतों को धैर्य रखकर समाधान निकालना होगा. सेहत के प्रति सावधान रहना जरूरी है. काम काज के चलते सायंकाल के समय सिर दर्द तथा बुखार जैसी समस्यायें उत्पन्न हो सकती है. पुराने कार्यों में मन लगेगा.
उपाय: हनुमान जी की पूजा करें.

वृश्चिक राशि (vrishchik rashi): आज का दिन उत्तम रूप से फलदायक होगा. साझेदारी के व्यापार में मन मुताबिक सफलता मिलेगी. विवाह योग्य जातकों के लिए विवाह के प्रस्ताव आएंगे. सामाजिक दृष्टिकोण से जुड़े जातकों को आज लाभ मिलेगा. पुराने मित्र से भेंट कर सकते हैं.
उपाय: माता दुर्गा की आराधना करें.

धनु राशि (dhanu rashi): नौकरीपेशा जातकों को अच्छी सूचना प्राप्त होगी. नौकरी करने वाले जातकों को पदोन्नति अथवा वेतन वृद्धि जैसी ख़बरें मिल सकती हैं. दिन का कुछ समय ससुराल पक्ष की ओर व्यतीत होगा. परिवार के साथ किसी पर्यटन स्थल पर घूमने जा सकते हैं.
उपाय: घर में घोड़े की नाल अथवा तस्वीर लगाएं.

मकर राशि (Makar rashi): आज का दिन विद्यार्थियों के लिए उत्तम रहेगा. इसके साथ ही प्रेमी जातकों को भी आज के दिन उत्तम परिणाम प्राप्त होंगे. व्यापारियों के लिए एक अच्छी डील आज हो सकती है. आर्थिक स्थिति मजबूत होने की दिशा में आगे बढ़ेगी. वाणी पर संयम बनाए रखें.
उपाय: हनुमान जी की पूजा अर्चना करें.

कुंभ राशि (Kumbh rashi): आज जातकों को परिवारिक तनावों से मुक्ति मिल सकती है. प्रेमी जातक फोन पर बातचीत करेंगे. आज का दिन सुखद परिणाम लेकर आएगा. प्रॉपर्टी को खरीदने संबंधित डील को आज सुनिश्चित कर सकते हैं. माता के स्वास्थ्य के प्रति चिंतित रहेंगे.
उपाय: पीपल के वृक्ष पर दीपदान करें.

मीन राशि (Meen rashi): नौकरी की दिशा में प्रयासरत जातकों को शुभ सूचना प्राप्त होगी. मित्र से मिलकर आनंद की प्राप्ति होगी. भौतिक जरूरतों पर अत्यधिक धन खर्च ना करें. जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत करेंगे. एक दूसरे के साथ बाहर कहीं घूमने जा सकते हैं.
उपाय: गणेश जी की पूजा व व्रत करें.