Aaj ka rashifal (26 April 2022): कन्या राशि के जातक आज आलस्य छोड़ थामें...भाग्य की डोर, जानिए अपनी राशि का हाल
Aaj ka rashifal (26 April 2022): ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार पर ही उसके भविष्य से जुड़ी सारी भविष्यवाणियां की जाती है.
ऐसे में प्रत्येक दिन की तरह आज भी हम आपके लिए आज का राशिफल (Aaj ka rashifal) लेकर आए हैं. जिसे पढ़कर आप प्रतिदिन आपके जीवन में घटित होने वाली अच्छी और बुरी बातों के बारे में सचेत हो सकते हैं.
साथ ही बताए गए उचित उपाय करके स्वयं के कार्यक्षेत्र, व्यापार, शिक्षा, धन, संपत्ति, वैवाहिक जीवन और स्वास्थ्य के मामले में आने वाली हर परेशानी का सामना आसानी से कर सकते हैं.
जानिए कैसा रहने वाला है राशिनुसार आपका आज का दिन (Aaj ka rashifal)....
मेष राशि (mesh rashi): आज का दिन आपका हंसी खुशी के साथ व्यतीत होगा. परिवार के साथ मिलजुल कर रहेंगे. आज आप पार्टी के मूड में नजर आएंगे. मौज मस्ती करने के लिए सफल प्रयास जरूर करेंगे. आज के दिन किसी पर आंख बंद करके विश्वास ना करें.
उपाय: आज कोई भी कार्य करने से पहले माता-पिता का आशीर्वाद अवश्य लें.
वृष राशि (vrish rashi):आज के दिन पुराने रिश्तेदारों से मुलाकात हो सकती है. नौकरी में स्थिति अनुकूल रहेगी. आत्म विश्वास बना रहेगा. धैर्य के साथ अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़े सफलता अवश्य मिलेगी. सोच समझकर किसी भी क्षेत्र में कदम आगे बढ़ाने की कोशिश करें. बड़े भाई से अनबन हो सकती है.
उपाय: सूर्य नमस्कार करें और पिता का सम्मान करें.
मिथुन राशि (mithun rashi): इस सप्ताह आप सेहत में सुधार लाने का प्रयास करें. अपने जीवन में गलतफहमीओं को पनाह ना दें. आज दुश्मन आप पर हावी हो सकते हैं. बौद्धिक मता से किए गए कार्य सफल होंगे. सेहत के प्रति सावधानी बनाए रखें. वाणी पर नियंत्रण बनाए रखें.
उपाय: आज हाथ में कांसे का कड़ा अवश्य पहनें.
कर्क राशि (kark rashi): आज जल्दबाजी में कोई भी कार्य ना करें. अपने व्यवहार व कार्य में सकारात्मकता बनाए रखें. सफलता के द्वार अवश्य खुलेंगे. आज कुछ बातों को लेकर मन परेशान हो सकता है. किसी पर जल्द विश्वास ना करें. आज मित्रों से सावधान रहने की जरूरत है.
उपाय: घर में लाल रंग के पौधे लगाएं.
सिंह राशि (Singh Rashi): आज जातकों के पराक्रम, शौर्य में वृद्धि होगी. सम्मान के अवसर प्राप्त होंगे. आज भविष्य की योजना बनाने के लिए उपयुक्त दिन है. अपनी योजनाओं को व्यावहारिक रखें. संतान की उन्नति खुशी को बढ़ाएगी. मानसिक स्थिति तनावपूर्ण होने से परिवार में मनमुटाव या विवाद रह सकता है.
उपाय: आज आध्यात्मिक जीवन व्यतीत करें. गुरुजनों का सम्मान करें.
कन्या राशि (kanya rashi): आज परिश्रम से सफलता प्राप्त करेंगे. सम्बंधो में कुछ उतार-चढ़ाव की स्थिति है. किसी प्रकार के वाद-विवाद में न पड़ें. सुख के साधनों की प्राप्ति या क्रय करने के योग बनेंगे. आलस्य नहीं करें. समय खरीदारी और दूसरी गतिविधियाँ में व्यतीत होगा.
उपाय: भैरव बाबा की पूजा अर्चना करें.
तुला राशि (Tula rashi): आज जातक अकेलापन महसूस करेंगे. कला की तरफ रुझान होगा. अपने सामाजिक जीवन को दरकिनार न करें. अपनी व्यस्त दिनचर्या में से थोड़ा-सा समय निकालकर अपने परिवार के साथ किसी आयोजन में शामिल हो. व्यक्तिगत संबंध सहायक रहेंगे प्यार के लिए समय बेहतरीन है.
उपाय: धार्मिक कार्यों में सहयोग करें. गुरुओं का सम्मान करें.
वृश्चिक राशि (vrishchik rashi): सामाजिक कार्यों में लगे रहेंगे. अपने परिवार के साथ रुखा व्यवहार न करें. परिवार के सदस्य आपके नज़रिए का समर्थन करेंगे. आज आपका व्यवहार पारिवारिक शान्ति को भंग कर सकता है. वाणी पर संयम बनाए रखें.
उपाय: बजरंग बाण का नित्य पाठ करें.
धनु राशि (dhanu rashi): खुद को ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे. गृह उपयोगी वस्तुएं की खरीदारी करेंगे. विश्वसनीय व्यक्ति का सहयोग मिलेगा. वाहन ध्यान से चलाएं. नया वाहन या प्रॉपर्टी लेने की सोच रहे हैं तो आज न खरीदें. आज कार्यों में बाधा उत्पन्न होगी.
उपाय: सुंदरकांड का पाठ करें.
मकर राशि (Makar rashi): आज जातकों का स्वास्थ्य प्रतिकूल हो सकता है. आपका दिन खुशनुमा बना सकता है. कोर्ट कचहरी के चक्कर लग सकते हैं. बच्चों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए थोड़ा समय अलग से निकालें. आज आपका रुझान आध्यात्म की तरफ रहेगा. भाई बहनों से मनमुटाव हो सकता है। भाग्य आपके साथ है.
उपाय: सुंदरकांड का पाठ करें.
कुंभ राशि (Kumbh Rashi): आज के दिन भौतिक सुख सुविधाओं की ओर रुझान बढ़ेगा. वैचारिक मतभेद होंगे. शुभ समाचार मिलेंगे. आत्मसम्मान बढ़ेगा. वाणी पर संयम बनाए रखें. परिवार के साथ धार्मिक या मांगलिक कार्यों में शामिल हो सकते हैं. महिला सहयोगी की ओर आकर्षित हो सकते हैं.
उपाय: आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें.
मीन राशि (Meen rashi): आज जातक उत्साह को काबू में रखें, ज्यादा खुशी भी परेशानी का सबब बन सकती है. आजीविका एवं सुख के साधन जुटा पाएंगे. किसी से सहयोग की आशा नहीं करें. विदेश जाने के योग बन रहे हैं. जोखिम के कामों से बचकर रहें. कपड़े या ज्वेलरी की शॉपिंग कर सकते हैं.
उपाय: सूर्य को जल अर्पित करें.