Aaj ka rashifal (26 December 2021): मिथुन, कर्क व तुला राशि के जातकों का दिन आज रहेगा उत्तम, जानिए अन्य राशियों का राशिफल

Aaj ka rashifal (26 december 2021): ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार पर ही उसके भविष्य से जुड़ी सारी भविष्यवाणियां की जाती है. ऐसे में प्रत्येक दिन की तरह आज भी हम आपके लिए दैनिक राशिफल (Aaj ka rashifal) लेकर आए हैं. जिसे पढ़कर आप प्रतिदिन आपके जीवन में घटित होने वाली अच्छी और बुरी बातों के बारे में सचेत हो सकते हैं. साथ ही बताए गए उचित उपाय करके स्वयं के कार्यक्षेत्र, व्यापार, शिक्षा, धन, संपत्ति, वैवाहिक जीवन और स्वास्थ्य के मामले में आने वाली हर परेशानी का सामना आसानी से कर सकते हैं.
आज 26 दिसंबर 2021 रविवार के दिन आप सूर्य देव को जल अर्पित अवश्य करें. आज भैरव देव की पूजा अर्चना करना भी लाभकारी होता है.

मेष राशि (mesh rashi): आज के दिन मकान तथा जमीन जायदाद में धन निवेश करना लाभकारी रहेगा. व्यापारिक समस्याओं का सुझाव भाई की सहायता से निकालेंगे. ससुराल पक्ष का कोई परिजन आपसे मिलने आ सकता है. किसी विपक्षी से चल रहा तनाव आज समाप्त होगा. आज परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है.
उपाय: नियमित रूप से किसी मंदिर में भगवान के दर्शन करने जाएं.

वृष राशि (vrish rashi): आज के दिन सभी कार्यों को पूर्ण आत्मविश्वास से पूरा करेंगे. विवाह योग्य जातकों के लिए विवाह के प्रस्ताव आएंगे. आज के दिन उधार लेने से बचें. जीवन साथी के साथ संबंध मधुर बनेंगे. संतान पक्ष की ओर से चिंताजनक समाचार मिल सकते हैं. आज जीवनसाथी की सलाह को अपनाने का प्रयास अवश्य करें.
उपाय: कुत्तों को भोजन करवाएं.

मिथुन राशि (mithun rashi): आज का जातकों के लिए उत्साहवर्धक रहेगा. आज सभी कार्यों को ध्यान लगाकर करें. किसी भी निर्णय लेने से पूर्व सोच विचार अवश्य करें. आपकी तरक्की से शत्रु ईर्ष्या करेंगे. आज के दिन पुराना कर्ज उतारने में सक्षम रहेंगे. व्यापार में मन मुताबिक लाभ मिलने के अवसर प्राप्त होंगे.
उपाय: किसी भी शनि मंदिर में बादाम का दान करें.

कर्क राशि (kark rashi): आज का दिन आर्थिक रूप से उन्नतिशील रहेगा. संतान के लिए धन निवेश कर सकते हैं. पिता को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है. आंखों से संबंधित दिक्कतें देखी जा सकती है. विद्यार्थियों को आज मन मुताबिक सफलता प्राप्त होगी जिससे मन प्रसन्न रहेगा. सायंकाल के समय अपने मित्रों के साथ घूमने फिरने जा सकते हैं.
उपाय: दुर्गा कवच का पाठ करें.

सिंह राशि (singh rashi): आज का दिन प्रभाव तथा प्रताप में वृद्धि का रहेगा. राजनीति से जुड़े जातकों को आज बेहतर अवसर प्राप्त होंगे. जीवन साथी के स्वास्थ्य की ओर विशेष ध्यान रखें. रोजगार की तलाश में लगे जातकों को किसी परिजन की सहायता से अवसर प्राप्त हो सकते हैं. विद्यार्थी आज नई परीक्षाओं के लिए व्यस्त रहेंगे सायंकाल के समय तनाव में कमी आएगी.
उपाय: सूर्य को नियमित जल अर्पित करें.

कन्या राशि (kanya rashi): आज का दिन आपके लिए उत्तम रहेगा. किसी नए वाहन को खरीदने के विचार को टालना ही बेहतर होगा. स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान रखें. भविष्य में स्वास्थ्य को लेकर दिक्कतें आ सकती हैं. किसी परिजन से किसी विषय पर गहरी वार्तालाप हो सकती है. प्रेमी जातकों के जीवन में नई ऊर्जा का संचार होगा.
उपाय: तुलसी के पौधे में दीप जलाकर रखें.

तुला राशि (Tula rashi): आज के दिन आपकी सफलता भरा रहेगा. लंबे समय से रुके हुए धन की प्राप्ति होगी जिससे मन प्रसन्न रहेगा. आज अचानक किसी परिजन की स्वास्थ्य संबंधी खबर मिल सकती है. परिजन के लिए धन का इंतजाम तथा यात्रा करनी पड़ सकती है. दिन के अंतिम प्रहर में परिवार के साथ भविष्य की योजनाएं बना सकते हैं.
उपाय: ओम नमः शिवाय का जाप करें.

वृश्चिक राशि (vrishchik rashi): आज का दिन आपका बाकी दिनों के मुताबिक बेहतर रहेगा. आज अचानक धन लाभ हो सकता है. विदेशी यात्रा पर भी जाने का अवसर प्राप्त हो सकता है. शत्रु आपकी तरक्की को देखकर अप्रसन्न रहेंगे. शत्रुओं से सावधान रहें. स्वास्थ्य की ओर विशेष ध्यान दें. डॉक्टर से परामर्श लेना उचित रहेगा.
उपाय: किसी नदी में स्नान करने जाएं.

धनु राशि (dhanu rashi): आज लंबे समय से रुके कार्य को गति मिलेगी. कार्यों की पूर्ति होने से मन शांत रहेगा. जीवन साथी के साथ कुछ समय अकेले व्यतीत करेंगे. विवाह योग के जातकों के लिए विवाह के अवसर आ सकते हैं. घर से मंजूरी मिलने की भी पूर्ण संभावना है. गृहस्थ जीवन में बदलाव आएंगे जिससे मन थोड़ा परेशान रहेगा.
उपाय: आज के दिन मंदिर अवश्य जाएं.

मकर राशि (Makar rashi): आज का दिन आपके लिए चिंताजनक रहेगा. चिंता के कारण तनाव भी पैदा हो सकता है. कार्यक्षेत्र में गलतियों की अधिकता रहेगी. आज धन का निवेश करने से भी बचें. अपने पिता से समस्याओं को सांझा करके मन शांत होगा. पिता से सलाह मशवरा अवश्य करें.
उपाय: सुंदरकाण्ड का पाठ करें.

कुंभ राशि (Kumbh rashi): आज का दिन विद्यार्थियों के लिए उत्तम रहेगा. किसी परीक्षा में किए गए आवेदन का आज परिणाम आ सकता है. शत्रु आज आपको परेशान कर सकते हैं. ननिहाल पक्ष की ओर से कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है. दिन के अंतिम प्रहर में माता पिता की सेवा में सर्वस्व लगाएंगे.
उपाय: सूर्य को जल अर्पित करें.

मीन राशि (Meen rashi): आज का दिन परिवार के साथ मौज मस्ती से व्यतीत होगा. पारिवारिक एकता बढ़ेगी. कलह समाप्त होगा तथा पारिवारिक माहौल मधुर बनेगा. संतान के विवाह में आ रही बाधाओं का समाधान प्राप्त होगा. विद्यार्थी आज पूरी मेहनत से अपनी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे रहेंगे.
उपाय: सूर्य को जल चढ़ाएं, जुएं आदि बुरे कर्मों से दूरी बनाकर रखें.