Aaj ka rashifal (28 December 2021): वृश्चिक राशि के जातक निवेश करने से पहले करें विचार, जानिए अन्य राशियों का राशिफल
Aaj ka rashifal (28 december 2021): ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार पर ही उसके भविष्य से जुड़ी सारी भविष्यवाणियां की जाती है. ऐसे में प्रत्येक दिन की तरह आज भी हम आपके लिए दैनिक राशिफल (Aaj ka rashifal) लेकर आए हैं. जिसे पढ़कर आप प्रतिदिन आपके जीवन में घटित होने वाली अच्छी और बुरी बातों के बारे में सचेत हो सकते हैं. साथ ही बताए गए उचित उपाय करके स्वयं के कार्यक्षेत्र, व्यापार, शिक्षा, धन, संपत्ति, वैवाहिक जीवन और स्वास्थ्य के मामले में आने वाली हर परेशानी का सामना आसानी से कर सकते हैं.
आज 28 दिसंबर 2021 मंगलवार के दिन आप हनुमान जी की आराधना अवश्य करें. बजरंग बाण का पाठ अवश्य करें.

मेष राशि (mesh rashi): आज आप अपने परिजनों के साथ किसी मांगलिक कार्य में सम्मिलित हो सकते हैं. किसी परिजन से कोई महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हो सकती है. आज जीवन साथी के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं. विद्यार्थियों के लिए आज का दिन बेहद लाभकारी रहेगा. आपकी सफलता में परिवार का भरपूर सहयोग मिलेगा.
उपाय: गाय को गेहूं तथा गुड़ खिलाएं.

वृष राशि (vrish rashi): आज आपके दिमाग में अनचाहे खयाल पैदा हो सकते हैं. मानसिक दृढ़ता बनाए रखने के लिए शांत तथा तनाव से मुक्त रहें. जीवनसाथी से सहयोग ना मिलने के कारण मन परेशान हो सकता है. आपके कार्यों के लिए आज आपकी तारीफ की जा सकती है. विचार-विमर्श तथा होशियारी के साथ आज निवेश करें. आज यात्रा के दौरान बेहद महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त होंगी.
उपाय: सूर्य मंत्रों के साथ सूर्य देव को जल अर्पित करें.

मिथुन राशि (mithun rashi): आज आपको अपने सहकर्मियों से उम्मीद के मुताबिक सहयोग प्राप्त होगा. आज अपनी गोपनीय जानकारियों को सार्वजनिक ना करें. आज आपके प्रियजन खुश रहेंगे. एक तरफा प्यार करने वाले जातकों को कष्ट हो सकता है. आज आपके मन में शीघ्र धन कमाने की तीव्र इच्छा उत्पन्न रहेगी. धैर्य का दामन थामे रखें.
उपाय: तांबे के पात्र में जल पिएं.

कर्क राशि (kark rashi): आज अपने आत्मविश्वास को बनाए रखने का प्रयास करें. परिवारिक घर पर निवेश करने से आप अच्छे रुपए कमा सकते हैं. आज संतान की ओर से सुखद समाचार प्राप्त हो सकते हैं. आज कामकाजी दिक्कतों में राहत महसूस होगी. आज के दिन यात्रा करना बेहद लाभकारी तथा महत्वपूर्ण रहेगा. आज प्रेम संबंधों में मुश्किलें आएंगी.
उपाय: केले का पौधा लगाएं.

सिंह राशि (singh rashi): आज अटके हुए कार्य आपके आगे आ सकते हैं. आज अधिक खर्चें भी आपके दिमाग में बने रहेंगे. बड़े व्यापारियों को अपनी भावनाओं को वश में रखकर व्यापार करना होगा. आज जिन से भी मिले बेहद नम्रता से मिलें. आज आपकी ऊर्जा भरपूर उत्साह तथा सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा.
उपाय: गरीबों को दान तथा सुंदरकांड का पाठ करें.

कन्या राशि (kanya rashi): आज आपके सामने कई मुश्किलें आ सकती हैं. मुश्किल समय में परिवार का कोई सदस्य साथ देगा. अपनी महत्वकांक्षाओं को किसी बड़े सदस्य के साथ बांटे. कार्यालय में अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. व्यक्तिगत संबंध संवेदनशील बनेगें.
उपाय: गरीबों को भरपेट भोजन कराएं.

तुला राशि (Tula rashi): आज आपको कुछ वित्तीय लाभ हो सकता है. आज सेहत को तंदुरुस्त रखने के लिए दूसरों के साथ खुशियों को बांटे. शाम के समय दोस्तों के साथ घूमने जा सकते हैं. अपनी वेशभूषा तथा रंग रूप को बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे. वाणी पर संयम बनाकर रखें. भविष्य की योजनाओं को लेकर चिंतित रह सकते हैं.
उपाय: बजरंग बाण का पाठ करें.

वृश्चिक राशि (vrishchik rashi): आज अपनी सामने आने वाली योजनाओं पर निवेश करने से पहले विचार अवश्य करें. माता-पिता का स्वास्थ्य चिंता का कारण बन सकता है. आज के दिन आप का मन कुछ भटक सकता है. लोगों के बीच आप खुद को भावनात्मक तौर पर झुलसा हुआ समझेंगे. दिन के बीच में रोमांचक काम करने का अच्छा समय है. अपने प्रेमी के साथ प्यार का इजहार करने में झिझक सकते हैं.
उपाय: सुंदरकांड का पाठ करें.

धनु राशि (dhanu rashi): नई चीज़ों को सीखने की आपकी तीव्र इच्छा बेहद प्रशंसनीय है. आज नए विचारों को जांचने के लिए काफी अच्छा समय है. आकस्मिक खर्चे आपका आर्थिक बोझ बढ़ा सकते हैं. घर से बाहर निकलने पर आपकी खोई हुई ऊर्जा पुनः वापस आ सकती है. जीवन साथी का एक नया रूप देखने को मिल सकता है.
उपाय: कौवे को रोटी खिलाएं.

मकर राशि (Makar rashi): आज बैंक से जुड़े लेन-देन में सावधानी बरतने की बेहद आवश्यकता है. निडरता का भाव आपकी मानसिक शक्तियों को बढ़ाएगा. आप अपनी मेहनत के गुण से किसी भी मुश्किल को आसानी से पार कर पाएंगे. जीवनसाथी के बीच रिश्ते मजबूत बनेंगे. साथी की तरक्की में महिलाएं अहम भूमिका निभाएंगी.
उपाय: मंदिर जाकर जरूरतमंदों को दान करें.

कुंभ राशि (Kumbh rashi): अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रयोग अपने हित में करें. आज आपको कुछ मानसिक तनाव या अजीब निराशाजनक महसूस होगा. लव पार्टनर आपके जीवन में खुशी के पल लेकर आएंगे. आप अपनी कुशलता से पेशेवर योजनाओं तथा विचारों को गति दे सकते हैं. आज का दिन ग्रह परिवर्तन के लिए बेहद खास है.
उपाय: सूर्य की उपासना आपके लिए लाभकारी है.

मीन राशि (Meen rashi): आज आप सामूहिक रूप से लोगों से मिलेंगे. खर्च में भी अधिकता हो सकती है. आज आप दूसरों पर खर्च करना बंद नहीं करेंगे. आज अपने प्रेमी विचारों को सबको बताने से बचें. आज पूरा दिन आप खुद को ऊर्जा से भरपूर रखेंगे. वाणी पर संयम बनाकर रखें. नई चेतना के साथ दिन की शुरुआत करें.
उपाय: घर के मुख्य द्वार पर रोज एक लोटा पानी गिरायें.