Aaj ka rashifal: आज के दिन बहसबाजी से बचें, वरना हाथ आया अवसर गंवा बैठेंगे इस राशि के लोग...
Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार पर ही उसके भविष्य से जुड़ी सारी भविष्यवाणियां की जाती है. ऐसे में प्रत्येक दिन की तरह आज भी हम आपके लिए आज का राशिफल (Aaj ka rashifal) लेकर आए हैं. जिसे पढ़कर आप प्रतिदिन आपके जीवन में घटित होने वाली अच्छी और बुरी बातों के बारे में सचेत हो सकते हैं. साथ ही बताए गए उचित उपाय करके स्वयं के कार्यक्षेत्र, व्यापार, शिक्षा, धन, संपत्ति, वैवाहिक जीवन और स्वास्थ्य के मामले में आने वाली हर परेशानी का सामना आसानी से कर सकते हैं.
जानिए कैसा रहने वाला है राशिनुसार आपका आज का दिन (Aaj ka rashifal)....
मेष राशि (mesh rashi): आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहेगा. दूसरों की मदद करने के चक्कर में अपने कार्यों की ओर ध्यान नहीं देंगे,जो आपके लिए परेशानी भरा रहेगा. आपको किसी कठिन समस्या के लिए भी किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेनी पड़ सकती है. आज बड़ों से सलाह लेना अच्छा रहेगा. किसी अपने से थोड़े समय के लिए आपको दूर जाना पड़ सकता है.
उपाय: आज नारियों का सम्मान करें.
वृष राशि (vrish rashi): आज दोस्तों के साथ आप कहीं घूमने फिरने की योजना बनाएंगे. आपको पिताजी से परमिशन लेकर जाना बेहतर रहेगा. जीवनसाथी से बातचीत करते समय आपको वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा. नशे से दूर रहें. काम में बाधा दूर करने के लिए ईश्वर का ध्यान करें.
उपाय: सुहाग सामग्री किसी सुहागन को देंगे तो पति का हर काम बनेगा.
मिथुन राशि (mithun rashi): आज आपको अपने किसी भी जरूरी निर्णय को बहुत ही सावधानी से लेना होगा. परिवार के सदस्य भी आपसे नाराज हो सकते हैं. धार्मिक कार्यक्रमों की और संतान की रुचि बढ़ी देख आपका मन प्रसन्न होगा. आज आपका अपने पार्टनर से लड़ाई झगड़ा हो सकता है. आज सेहतमंद रहेंगे.
उपाय: आटे में नमक डालकर रोटी बनाएंगे तो लाभ मिलेगा.
कर्क राशि (kark rashi): आज कई काम एक साथ आने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ सकती है. आज आपको धैर्य रखकर यह सोचना होगा कि किस काम को पहले करना है. किसी के सहयोग से आपका कोई काम बन सकता है. परिवार में किसी मंगल कार्य पर चर्चा हो सकती है. परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में अक्समात गिरावट के कारण आप परेशान रहेंगे.
उपाय: बेलपत्र के 7 पत्ते शिवलिंग पर चढ़ा हुआ लेकर उसमें से 3 पत्ता खा लें और 4 को तिजोरी में रखें.
सिंह राशि (Singh Rashi): आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा रहेगा. आपके वाद विवाद से जुड़े सभी मसले सुलझ जाएंगे. नए काम में माता-पिता से सलाह मशवरा करेंगे. संतान के विवाह में यदि कोई समस्या आ रही थी,तो वह समाप्त होगी. घर में शादी समारोह का आयोजन हो सकता है.
उपाय: घर के मेन गेट पर फूलों का तोरण लगाएं तो लाभ मिलेगा.
कन्या राशि (kanya Rashi): आज आपके ऊपर कुछ अतिरिक्त जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है. आप अपने घर और बाहर दोनों ही जगह के सभी पुराने लटके हुए कार्यों को पूरा करने के लिए प्रयासरत रहेंगे. आज अपने गुरुजनों से सलाह मशवरा कर सकते हैं. आज खान पान का विशेष ध्यान रखें.
उपाय: आज दोस्त को दही बड़ा या कोई सफेद चीज खिलाएंगे तो लाभ होगा.
तुला राशि (Tula rashi): आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। आप कुछ जरूरी सामान की शॉपिंग के लिए भी जा सकते हैं. आपके मन में कुछ नए नए विचार आएंगे,जिन्हे आपको लोगों से शेयर नहीं करना है,नहीं तो वह इसका फायदा उठा सकते हैं. आज नई गाड़ी खरीद सकते हैं. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
उपाय: जातक गंगाजल और तेल डालकर स्नान करेंगे तो लाभ मिलेगा.
वृश्चिक राशि (Vrishchik Rashi): आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा आपको किसी भी विदेश में रह रहे परिजन से फोन के जरिए कोई शुभ सूचना भी सुनने को मिल सकती है. आपका कोई पुराना दोस्त आपके सामने आये,तो आपको उससे पुरानी बातों पर विचार विमर्श नहीं करना है.
उपाय: आज किसी धार्मिक ग्रंथ का अध्ययन करें.
धनु राशि (dhanu rashi):आज शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है. यदि आज आपका अपना कोई परिचित आपको कोई सलाह दें,तो आपको उनकी बात सुननी अवश्य होगी. नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकता है. आपको परिवार में माता-पिता से बहसबाजी में नहीं उलझना है,नहीं तो आपको परेशानी होगी.
उपाय: आज शंख से घर के हर कोनों को शुद्ध करेंगे तो परेशानी खत्म होगी.
मकर राशि (Makar Rashi): आज आपके अंदर एक नई ऊर्जा विराजमान रहेगी. आप सभी कार्य को करने के लिए तत्पर रहेंगे. आपका मन प्रसन्न रहेगा. आपको अपनी भावनाओं को लोगों के सामने व्यक्त नहीं करना है,नहीं तो वह उनका फायदा उठा सकते हैं. आज निजी जीवन में खुशियों की बरसात होगी.
उपाय: हनुमान मंदिर में चमेली का तेल दान देंगे तो लाभ मिलेगा.
कुंभ राशि (Kumbh Rashi): आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा. आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ कार्य पूर्ण होगा, जिसके लिए आप परेशान थे. संतान की शिक्षा से संबंधित आपको कोई समस्या हो सकती है, जिसके समाधान के लिए आपको उनके गुरुजनों से बातचीत करनी होगी. माता जी के साथ आप कुछ समय अकेले में व्यतीत करेंगे.
उपाय: आज लड्डू का भोग लगाकर, गरीबों में बांट दें.
मीन राशि (Meen Rashi): आज का दिन आप मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे. आप किसी भी आलोचक की आलोचना की ओर ध्यान ही नहीं देंगे. आपको अपने कामों की ओर ध्यान लगाना होगा. आपके मान सम्मान में आज बढ़ोतरी होगी. सायंकाल का समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ बताएंगे, जिससे लोगों के बीच जो दूरी आ गई थी वह भी समाप्त होगी.
उपाय: आज कमरे में बड़ा सा लॉफिंग बुद्धा रखेंगे तो लाभ मिलेगा.