Aaj ka rashifal: श्री हरि की कृपा से आज वृषभ राशि का संपत्ति खरीदने का सपना होगा पूरा, परिवार में बनी रहेंगी खुशियां...

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार पर ही उसके भविष्य से जुड़ी सारी भविष्यवाणियां की जाती है. ऐसे में प्रत्येक दिन की तरह आज भी हम आपके लिए आज का राशिफल (Aaj ka rashifal) लेकर आए हैं. जिसे पढ़कर आप प्रतिदिन आपके जीवन में घटित होने वाली अच्छी और बुरी बातों के बारे में सचेत हो सकते हैं. साथ ही बताए गए उचित उपाय करके स्वयं के कार्यक्षेत्र, व्यापार, शिक्षा, धन, संपत्ति, वैवाहिक जीवन और स्वास्थ्य के मामले में आने वाली हर परेशानी का सामना आसानी से कर सकते हैं.
जानिए कैसा रहने वाला है राशिनुसार आपका आज का दिन (Aaj ka rashifal)....

मेष राशि (mesh rashi): आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. पारिवारिक कलह के कारण आप परेशान रहेंगे, लेकिन वह भी आपसी बातचीत से सुलझ सकती है. आज आप मानसिक व शारीरिक रूप से ऊर्जावान महसूस करेंगे. प्रेम संबंधों के लिए दिन उत्तम रहेगा.
उपाय: आज आप बुध मंत्रो का जाप करें.

वृष राशि (vrish rashi): यदि आपके आस पड़ोस में कोई लड़ाई झगड़े की नौबत आए,तो आपको उसमे चुप रहना होगा,नहीं तो वह कानूनी सकता है. यदि आप किसी संपत्ति के क्रय विक्रय की योजना बना रहे थे,तो वह फाइनल हो सकती है. वाणी पर नियंत्रण बनाए रखें.
उपाय: गरीबों को दान करें.

मिथुन राशि (mithun rashi): आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. भाई व बहनों के रिश्ते में कुछ कड़वाहट आ सकती है. प्रेम संबंधों में तकरार रहेगी, इसलिए आपको किसी भी निर्णय पर बहुत ही सोच विचार कर लेना होगा. आप अपने परिवार के सदस्यों को कहीं घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं.
उपाय: आज असहाय लोगों को सहायता प्रदान करनी होगी.

कर्क राशि (kark rashi): आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा. आपको अपने किसी मित्र द्वारा कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. परिवार में वरिष्ठ सदस्य के सहयोग से आपकी कोई मनचाही इच्छा पूरी होगी. जीवनसाथी आपके प्यार में डूबी नजर आएंगी. जिन लोगों को मदिरा,शराब आदि जैसी आदत है वह आज उसे छोड़ने की पूरी कोशिश कर सकते हैं.
उपाय: गणेश जी की आराधना करें.

सिंह राशि (Singh Rashi): आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा. आज सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को कुछ नए लोगों से जुड़ने का मौका मिल सकता है. भाई-बहनों से चल रहा मनमुटाव समाप्त होगा. मान सम्मान की प्राप्ति होगी. संतान पक्ष को लेकर यदि कुछ चिंताएं थी,तो वह भी समाप्त होगी.
उपाय: सूर्य देव को जल अर्पित करें.

कन्या राशि (kanya Rashi): आज का दिन आपके लिए आलस्य भरा रहेगा. जिसके कारण आपका किसी कार्य को करने में मन नहीं लगेगा. प्रेम जीवन जी रहे लोगों में कोई आपसी मतभेद हो सकता है. आपको किसी विपरीत परिस्थिति में भी धैर्य बनाकर रखना बेहतर रहेगा.
उपाय: आज गाय को हरा चारा खिलाएं.

तुला राशि (Tula rashi): आज का दिन आपके आत्मविश्वास में वृद्धि लेकर आएगा. आज आप शरीर में चुस्ती फुर्ती महसूस करेंगे व अपने प्रत्येक रुके हुए कार्यों को करने के लिए तत्पर रहेंगे. यदि कोई बड़ा फैसला लेना पड़े,तो आपको उसमें बहुत ही सोच विचार करना होगा.
उपाय: पशु पक्षियों की सेवा करें.

वृश्चिक राशि (Vrishchik Rashi): आज आपको कामकाज के सिलसिले में किसी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है,जो आपके लिए लाभदायक रहेगी. विद्यार्थियों के लिए दिन उत्तम रहने वाला है. परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा. छोटे बच्चे आपके साथ मौज मस्ती करते नजर आएंगे. यदि आपकी कुछ योजनाएं लंबे समय से चल रही थी,तो वह आपको भरपूर लाभ देगी.
उपाय: आज बड़े बुजुर्गों की सेवा करें.

धनु राशि (dhanu rashi): आज का दिन आपके मान सम्मान में वृद्धि लेकर आएगा. आज जीवनसाथी की बातों को सुनना व समझना होगा. माता जी द्वारा आपको कोई कार्य सौंपा जाएगा,जिसे आपको समय रहते पूरा करना होगा. यदि आप किसी नए कार्य की योजना बना रहे हैं,तो उसमें माता-पिता से आशीर्वाद लेकर जाना बेहतर रहेगा.
उपाय: आज आपको किसी की बात का विश्वास नहीं करना है.

मकर राशि (Makar Rashi): आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. यदि आपकी किसी से कोई बहस व टकराव हो,तो उसमें भी आपको चुप रहना बेहतर रहेगा. परिवारिक जीवन में खुशहाली बनी रहेगी. जीवनसाथी के साथ आप कहीं डिनर डेट पर भी जा सकते हैं.
उपाय: आज आप अपने माता पिता की सेवा करें.

कुंभ राशि (Kumbh Rashi): आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहेगा. आपको बेवजह किसी भी बहसबाजी में पड़ने से बचना होगा. अपनी वाणी पर संयम बनाए रखने. परिजनों के सहयोग व माता पिता के आशीर्वाद से किसी नए व्यवसाय को भी कर सकते हैं. प्रेम जीवन जी रहे लोग सावधान रहें,क्योंकि उनका साथी से कोई वाद विवाद हो सकता है.
उपाय: अपने गुरु के मंत्रों का जाप करें.

मीन राशि (Meen Rashi): आज का दिन आपके लिए कुछ खास कर दिखाने के लिए रहेगा. आज आपका आज किसी पुरानी बात को लेकर मन परेशान रहेगा. दोस्तों के साथ आप मौज मस्ती में कुछ समय व्यतीत करेंगे. वाणी और क्रोध पर काबू रखें.
उपाय: सूर्य देव को जल अर्पित करें.