Aaj ka rashifal: सूर्यदेव की कृपा से आज मकर राशि को मिलेगी खुशखबरी, जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे...
Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार पर ही उसके भविष्य से जुड़ी सारी भविष्यवाणियां की जाती है. ऐसे में प्रत्येक दिन की तरह आज भी हम आपके लिए आज का राशिफल (Aaj ka rashifal) लेकर आए हैं. जिसे पढ़कर आप प्रतिदिन आपके जीवन में घटित होने वाली अच्छी और बुरी बातों के बारे में सचेत हो सकते हैं. साथ ही बताए गए उचित उपाय करके स्वयं के कार्यक्षेत्र, व्यापार, शिक्षा, धन, संपत्ति, वैवाहिक जीवन और स्वास्थ्य के मामले में आने वाली हर परेशानी का सामना आसानी से कर सकते हैं.
जानिए कैसा रहने वाला है राशिनुसार आपका आज का दिन (Aaj ka rashifal)....
मेष राशि (mesh rashi): आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. सायंकाल के समय आपको कुछ शारीरिक कष्ट हो सकता है, जिसे लेकर आप परेशान रहेंगे. आपको माता-पिता से आशीर्वाद लेकर किसी भी कार्य को करना बेहतर रहेगा. आप संतान के भविष्य के लिए भी कुछ धन संचय करने पर विचार बनाएंगे,जिसमें जीवनसाथी से सलाह मशवरा अवश्य करें,नहीं तो वह नाराज हो सकती हैं.
उपाय: आज सूर्यदेव को जल अर्पित करें.
वृष राशि (vrish rashi): आज आपके अंदर निर्भीकता का भाव बना रहेगा. आपका कोई जमीन जायदाद से संबंधित वाद विवाद सुलझेगा. आज आप अपने मित्र को अच्छा फील करवाने का प्रयास करेंगे. एक दूसरे को समझने का प्रयास करें. आपसी समझदारी बढ़ेगी.
उपाय: आज पशु पक्षियों की सेवा करें.
मिथुन राशि (mithun rashi): आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहेगा. कार्यक्षेत्र में आपको किसी से बातचीत करते समय ध्यान देना होगा. बुद्धि व विवेक से लिए गए निर्णयों से आपको लाभ अवश्य होगा. सायंकाल के समय आप किसी नामकरण व मुंडन जन्मदिन आदि में सम्मिलित होना पड़ सकता है.
उपाय: वृद्धों की सेवा करना लाभकारी रहेगा.
कर्क राशि (kark rashi): आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा. खुशमिजाज व्यक्तित्व होने के कारण प्रत्येक व्यक्ति आपसे मित्रता रखने की चेष्टा रखेगा. शत्रु अपनी हरकतों से बाज नहीं आएंगे व आपके खिलाफ कुछ षड्यंत्र रच सकते हैं. भाई व बहनों से आप मीठी वाणी का प्रयोग करके अपने काफी कामों को निकाल सकते हैं.
उपाय: आज माता पिता का सम्मान करें.
सिंह राशि (Singh Rashi): आज का दिन आपका परोपकार के कार्य में व्यतीत होगा. आपके अंदर दान पुण्य की भावना बढ़ेगी. आप अपने धर्म का कुछ हिस्सा गरीबों की सेवा में भी लगाएंगे. आप अत्यधिक समय धार्मिक अनुष्ठानों में व्यतीत करेंगे. साथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है. आपको अपने पार्टनर के सलाम मशवरे से ही लागू करना बेहतर रहेगा.
उपाय: सूर्य देव को जल अर्पित करें.
कन्या राशि (kanya Rashi): आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा. आप अपनी वाणी से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे. संतान के विवाह में आ रही समस्या को आप किसी परिजन की मदद से दूर करने में सफल रहेंगे. पिताजी को कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है,जिनको लेकर आप परेशान रहेंगे. राजनीति की दिशा में कार्यरत लोगों को कुछ नए काम करने का मौका मिलेगा.
उपाय: ओम् सूर्याए नमः का जाप करें व अर्घ्य दें.
तुला राशि (Tula rashi): आज का दिन आपके पराक्रम में वृद्धि लेकर आएगा. आज अपने साथी को परिवार के सदस्यों से नहीं मिलवाया है, तो वह मिलवा सकते हैं. आपका कोई कानूनी संबंधित मुद्दा आपके सामने आकर खड़ा हो सकता है. आपके कुछ शत्रु आपकी तरक्की देखकर आपसे ईष्या कर सकते हैं.
उपाय: आज विष्णु मंत्र का जाप करें.
वृश्चिक राशि (Vrishchik Rashi): आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. आपको कुछ नया कार्य सीखने को मिलेगा. आप अपनी बातों को किसी वाद विवाद को समाप्त करने में सफल रहेंगे. माता पिता और गुरु के प्रति आपकी भक्ति देखकर लोग भी हैरान रहेंगे. आपके मित्रों के सहयोग से आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा हो सकता है.
उपाय: आज आप गुरुजनों का आदर करें.
धनु राशि (dhanu rashi): आज कार्यक्षेत्र में विपरीत परिस्थिति में यदि आपने धैर्य बनाकर रखें. अपने शत्रु पर विजय प्राप्त आसानी से कर पाएंगे. संतान द्वारा किसी श्रेष्ठ कार्य को करने से आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. यदि आपने मित्रों के साथ सैर सपाटे की योजना बनाई है,तो अपने पिताजी से सलाह मशवरा अवश्य करें. आपको कुछ व्यक्तियों के मिलने से मानसिक शांति मिलेगी.
उपाय: मित्र को सहयोग प्रदान करें.
मकर राशि (Makar Rashi): आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा. आपके चारों ओर एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी. परिवार में भी आप सुखद समय व्यतीत करेंगे. रात्रि के समय आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होंगे,जिससे आपका मन शांत और प्रसन्न रहेगा. आपके परिवार का कोई सदस्य आपके लिए कोई सरप्राइज लेकर आ सकता है.
उपाय: आज गरीबों में फल बांटे.
कुंभ राशि (Kumbh Rashi): आज आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी. किसी नए काम में निवेश आप अपने पिताजी से सोच विचार करें,तो बेहतर रहेगा. आपको मित्रों का सहयोग आज पर्याप्त मात्रा में मिलेगा, जिसके बाद आप कुछ नए मित्र बनाने में भी कामयाब रहेंगे. भाइयों से चल रहे वाद विवाद को भी आपको समाप्त करना होगा.
उपाय: सूर्य देव को जल अर्पित करें.
मीन राशि (Meen Rashi): आज का दिन आपकी संपत्ति में वृद्धि लेकर आएगा. आप किसी नए घर,मकान व दुकान आदि की खरीदारी कर सकते हैं. ननिहाल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलेगा. जीवनसाथी का सहयोग मिलने से आप अपनी काफी सारी समस्याओं को आसानी से हल कर पाएंगे. वाणी पर नियंत्रण बनाए रखें.
उपाय: सूर्य नमस्कार करना आपके स्वास्थ्य के प्रति लाभकारी साबित होगा.