Aaj ka rashifal: विष्णु जी की कृपा से आज इन्हें मिलेगी कोर्ट कचहरी से मुक्ति, इनके खर्चों में होगी बढ़ोतरी...
Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार पर ही उसके भविष्य से जुड़ी सारी भविष्यवाणियां की जाती है. ऐसे में प्रत्येक दिन की तरह आज भी हम आपके लिए आज का राशिफल (Aaj ka rashifal) लेकर आए हैं. जिसे पढ़कर आप प्रतिदिन आपके जीवन में घटित होने वाली अच्छी और बुरी बातों के बारे में सचेत हो सकते हैं. साथ ही बताए गए उचित उपाय करके स्वयं के कार्यक्षेत्र, व्यापार, शिक्षा, धन, संपत्ति, वैवाहिक जीवन और स्वास्थ्य के मामले में आने वाली हर परेशानी का सामना आसानी से कर सकते हैं.
जानिए कैसा रहने वाला है राशिनुसार आपका आज का दिन (Aaj ka rashifal)....
मेष राशि (mesh rashi): आज का दिन आपके सांसारिक सुखों में वृद्धि लेकर आएगा. ससुराल पक्ष एक के लोगों से मेल मिलाप करना आपके लिए बेहतर रहेगा. आपके मन में अजीब सी बेचैनी बनी रहेगी. आज आपको धैर्य संयम बनाए रखना बेहतर रहेगा. भौतिक सुख सुविधाओं में भी आज वृद्धि होगी.
उपाय: आज जातक मंदिर जाये और पूर्वजों के नाम पर दान करें.
वृष राशि (vrish rashi): आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. आज आपका किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा करना नुकसानदायक रहेगा. यदि कोई मामला चल रहा है, तो वह आज सुलझ सकता है. पार्टनर का आज पूरा साथ मिलेगा. परिवार का माहौल आपके अनुकूल रहेगा.
उपाय: आज मां दुर्गा की आराधना और सप्तशती का पाठ करें.
मिथुन राशि (mithun rashi): आज आप अपने परिवार के सदस्यों की जरूरतों का पूरा ध्यान रखेंगे. परिवार के किसी सदस्य को कोई पेट संबंधित समस्या हो सकती है आपको उनके खान-पान के प्रति सचेत रहना होगा. अपने बढ़ते खर्चों पर नियंत्रण बनाए रखें. आज जीवन बेहतरीन व्यतीत होगा.
उपाय: भगवान विष्णु की आराधना करने से लाभ मिलेगा.
कर्क राशि (kark rashi): आज आपके यश व कीर्ति में वृद्धि होगी, क्योंकि आपकी कोई धन संबंधित समस्या समाप्त होगी. आज अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. पुराने मित्रों की मदद मिल सकती है. जीवन में नीरसता महसूस हो सकती है.
उपाय: लोहे की वस्तुओं का दान करें.
सिंह राशि (Singh Rashi): आज कोर्ट कचहरी से संबंधित मामले में आपको बहुत गहराई से सोच विचार करना होगा. आप अपने व्यवहार में कड़वाहट को मिठास में बदलने की कला को अपनाकर लोगों को अपना बनाने में कामयाब रहेंगे. सेहत अच्छा रहेगा.
उपाय: आज हरा वस्त्र धारण करें.
कन्या राशि (kanya Rashi): आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से कुछ परेशानी भरा रहेगा. यदि आपको कोई आंखों से संबंधित समस्या थी, तो उसमें आपको डॉक्टरी सलाह लेनी होग. किसी भी काम में आपका माता-पिता की राय लेना बेहतर रहेगा. सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को अपने साथियों से सावधान रहना होगा.
उपाय: आज सुंदरकांड का पाठ करें.
तुला राशि (Tula rashi): आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहेगा. आपकी किसी विशेष व्यक्ति से मुलाकात होगी, जो आपके लिए यादगार बनेगी. आपको किसी अपने के लिए मदद करते प्रसन्नता होगी. आज अपने काम पर विशेष ध्यान रखें. नशा आदि से दूर रहें.
उपाय: घर में केले का वृक्ष लगाएं.
वृश्चिक राशि (Vrishchik Rashi): आज का दिन आपके लिए उत्साह से भरा रहेगा. आप परिवार के सदस्यों के साथ ससुराल पक्ष के यहां किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं. आप मीठी वाणी का प्रयोग करके लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहेंगे. विदेश में रह रहे किसी परिजन से आपको कोई निराशाजनक सूचना मिल सकती है.
उपाय: श्री लक्ष्मी जी की आराधना करें.
धनु राशि (dhanu rashi): आज का दिन आपके लिए चुस्ती फुर्ती भरा रहेगा. बौद्धिक ज्ञान होने के कारण लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे. आप लोगों से वार्तालाप करके भी अपना काम आसानी से निकलवा पाएंगे. आज आपको जो कार्य अत्यधिक प्रिय हो ही करे, बेहतर रहेगा. माताजी को कोई स्वास्थ्य समस्या हो सकती है.
उपाय: गाय को हरा चारा खिलाएं.
मकर राशि (Makar Rashi): आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है.आपको भाग्य का साथ मिलने से आप जिस भी कार्य को करेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी. आज आपकी किसी संपत्ति प्राप्त की अभिलाषा भी पूरी होगी. परिवार वाले आपको बेहतर विकल्प प्रदान करेंगे.
उपाय: सूर्यदेव को जल अर्पित करें.
कुंभ राशि (Kumbh Rashi): आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा. यदि आपके मन में कुछ समस्या चल रही थी, तो वह छोड़ देंगे और आपको मानसिक शांति मिलेगी. परिवार का कोई सदस्य आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा, जिसे देखकर आपका मन प्रसन्न रहेगा. परिवार के सदस्यों के साथ आप अच्छा समय व्यतीत करेंगे.
उपाय: आज सूर्यदेव को जल चढ़ाएं
मीन राशि (Meen Rashi): आप अपने शरीर के ऊर्जावान होने के कारण प्रत्येक कार्य को करने के लिए तत्पर रहेंगे. आपका कोई कानूनी कार्य भी आपको मन मुताबिक लाभ दे सकता है. आपका और आपके परिवार के सदस्यों का मन प्रसन्न रहेगा. गरीबों को दान करें. आज बुरी खबर मिल सकती है.
उपाय: गरीबों को भोजन खिलाएं.