comscore
Thursday, March 23, 2023
- विज्ञापन -
HomeराशिफलAaj ka rashifal: आज किस राशि के साथ शनि करेंगे न्याय और कौन-सी राशि को झेलना पड़ेगा शनि का प्रकोप

Aaj ka rashifal: आज किस राशि के साथ शनि करेंगे न्याय और कौन-सी राशि को झेलना पड़ेगा शनि का प्रकोप

Published Date:

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार पर ही उसके भविष्य से जुड़ी सारी भविष्यवाणियां की जाती है. ऐसे में प्रत्येक दिन की तरह आज भी हम आपके लिए आज का राशिफल लेकर आए हैं. जिसे पढ़कर आप प्रतिदिन आपके जीवन में घटित होने वाली अच्छी और बुरी बातों के बारे में सचेत हो सकते हैं. साथ ही बताए गए उचित उपाय करके स्वयं के कार्यक्षेत्र, व्यापार, शिक्षा, धन, संपत्ति, वैवाहिक जीवन और स्वास्थ्य के मामले में आने वाली हर परेशानी का सामना आसानी से कर सकते हैं.

आज रविवार का दिन मुख्य तौर पर सूर्यदेव की आराधना का दिन है. आज के दिन ज्योतिष शास्त्र की 12 राशियों का दिन कैसा जाने वाला है, आपको व्यापार और नौकरी में क्या फायदा मिलेगा,आपका परिवारिक जीवन कैसा रहेगा, आपको आज धन का लाभ होगा या हानि, इसके साथ ही आपका आज का दिन कैसा रहने वाला है, उसके बारे में भी जानकारी प्राप्त करेंगे और जानेंगे आज का राशिफल

Aaj ka rashifal
Image credit:- thevocalnewshindi

आज का राशिफल

मेष
फाइनेंस- धन लाभ होगा पर खर्च भी होगा.
कामकाज- कारोबार में कोई डील पक्की होगी.
रिश्ते- पुराने मित्र से मुलाक़ात होगी.
स्वास्थ्य- आज तरोताज़ा महसूस करेंगे.
सावधानी- लंबी यात्रा से बचें.
लकी कलर- पीला
लकी नंबर- 7

वृषभ
फाइनेंस- आज निवेश ही करें तो बेहतर रहेगा.
कामकाज- ऑफिस में मन लगा कर काम करें.
रिश्ते- जीवनसाथी को समय दें.
स्वास्थ्य- कमर दर्द परेशान करेगा.
सावधानी- बेवजह की भाग दौड़ से बचें.
लकी कलर- लाल
लकी नंबर- 1

मिथुन
फाइनेंस- निवेश करें से बचें.
कामकाज- काम की अधिकता रहेगा.
रिश्ते- जीवनसाथी से चल रहा विवाद ख़त्म होगा.
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा.
सावधानी- किसी पर आँख मूँद कर भरोसा ना करें.
लकी कलर- क्रीम
लकी नंबर- 8

कर्क
फाइनेंस- धन के मामले में पहले से हालात में सुधार आयेगा.
कामकाज- नये कारोबार के लिए एक कदम और बढ़ा सकते हैं.
रिश्ते- पत्नी से लड़ाई ना करें.
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ना बरतें.
सावधानी- रिश्तों को हल्के में ना लें.
लकी कलर- गुलाबी
लकी नंबर- 7

सिंह
फाइनेंस- आय में वृद्धि का योग है.
कामकाज- ऑफिस में काम का बोझ रहेगा.
रिश्ते- संतान की तरक़्क़ी का योग है.
स्वास्थ्य- शुगर बढ़ सकती है.
सावधानी- मीठा खाने से बचें.
लकी कलर- नीला
लकी नंबर- 2

कन्या
फाइनेंस- लंबे समय से चल रही पैसों की दिक़्क़त थोड़ी दूर होगी.
कामकाज- आज दिनभर काम में व्यस्त रहेंगे.
रिश्ते- परिवार के समारोह में शामिल होंगे.
स्वास्थ्य- मन में व्यर्थ के विचार आयेंगे.
सावधानी- धैर्य बनायें रखें.
लकी कलर- हरा
लकी नंबर – 3

Aaj ka rashifal
Image credit:- thevocalnewshindi

तुला
फाइनेंस- आज प्रॉपर्टी पर खर्च कर सकते हैं.
कामकाज- कारोबार में मुनाफ़ा होगा.
रिश्ते- ससुराल पक्ष से  ख़ुशख़बरी मिलेगी.
स्वास्थ्य- मन शांत रहेगा.
सावधानी- प्रॉपर्टी ख़रीदते समय काग़ज़ात जाँच लें.
लकी कलर- नीला
लकी नंबर- 8

वृश्चिक
फाइनेंस- धनलाभ का योग बना हुआ है.
कामकाज- नई नौकरी मिल सकती है.
रिश्ते- घर में किलकारी गूंज सकती है.
स्वास्थ्य- मौसमी बीमारी हो सकती है.
सावधानी- लापरवाही ना बरतें.
लकी कलर- पीला
लकी नंबर- 3

धनु
फाइनेंस- आज धनलाभ होगा.
कामकाज- कारोबार में मुनाफ़ा होगा.
रिश्ते- माता पिता का साथ मिलेगा.
स्वास्थ्य- मौसमी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं
सावधानी- ख़ानपान पर ध्यान दें.
लकी कलर- सफ़ेद
लकी नंबर- 1

मकर
फाइनेंस- पैसों की आवाजाही सामान्य रहेगी.
कामकाज- आज प्रमोशन मिल सकता है.
रिश्ते- बहन से मुलाक़ात हो सकती है.
स्वास्थ्य-  स्वास्थ्य उत्तम है.
सावधानी- बेवजह बोलने से बचें.
लकी कलर- लाल
लकी नंबर- 5

कुंभ
फाइनेंस- पैसा आएगा पर खर्च भी बहुत करेंगे.
कामकाज- ऑफिस में आपके काम की तारीफ़ होगी.
रिश्ते- परिवार साथ समय बिताने का मौक़ा मिलेगा.
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य के का ध्यान रखें.
सावधानी- मिर्च मसालेदार ख़ाना ना खायें.
लकी कलर- आसमानी
लकी नंबर-2

मीन
फाइनेंस- पैसे का नुक़सान होगा.
कामकाज- नौकरी में राजनीति का शिकार होंगे.
रिश्ते- पिता का साथ मिलेगा.
स्वास्थ्य- सेहत का ख्याल रखें.
सावधानी- सिरदर्द परेशान कर सकता है.
लकी कलर- बैगनी
लकी नंबर- 7

Anshika Johari
Anshika Joharihttps://hindi.thevocalnews.com/
अंशिका जौहरी The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि विशेषकर धर्म आधारित विषयों में है. अपने धार्मिक लेखन की शुरुआत उन्होंने Astrotalk और gurukul99 जैसी बेवसाइट्स के साथ की है. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी, बरेली से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Suryakumar Yadav के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के...

Gold Price Update: सोना 600 रुपए लुढ़का, चांदी में 500 रुपए की गिरावट, जानें सर्राफा बाजार का हाल

Gold Price Update:  अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की...

Chaitra Navratri 2023: नवरात्र का दूसरा दिन, मां के किस स्वरूप की होती है पूजा?

Chaitra Navratri 2023: हिंदू धर्म में नवरात्र का विशेष...

Ram Navmi 2023: इस दिन जरूर करें ये उपाय, भगवान श्रीराम की होगी कृपा

Ram Navmi 2023: हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि के...

Aaj ka rashifal: आज गुरुवार को किस पर होगी गुरु की कृपा, जानिए अपनी राशि का हाल…

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार...