Aaj ka rashifal: जानें कैसा रहेगा आपका आज का दिन? धन के मामले में इन राशियों को रहना होगा सतर्क
Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार पर ही उसके भविष्य से जुड़ी सारी भविष्यवाणियां की जाती है. ऐसे में प्रत्येक दिन की तरह आज भी हम आपके लिए आज का राशिफल (Aaj ka rashifal) लेकर आए हैं. जिसे पढ़कर आप प्रतिदिन आपके जीवन में घटित होने वाली अच्छी और बुरी बातों के बारे में सचेत हो सकते हैं. साथ ही बताए गए उचित उपाय करके स्वयं के कार्यक्षेत्र, व्यापार, शिक्षा, धन, संपत्ति, वैवाहिक जीवन और स्वास्थ्य के मामले में आने वाली हर परेशानी का सामना आसानी से कर सकते हैं.
जानिए कैसा रहने वाला है आपका आज का दिन (Aaj ka rashifal)
1. मेष
फाइनेंस- मिला- जुला दिन रहेगा, फ़िज़ूलख़र्च ना करें.
कामकाज- काम पर ध्यान देने की ज़रूरत है, मेहनत करेंगे तो फल मिलेगा, आलस त्यागें.
रिश्ते- अपनों का साथ मिलेगा. रिश्तों पर भरोसा करें.
स्वास्थ्य- दिमाग़ी उलझन रहेगी.
सावधानी- किसी भी तरह के नशे से दूर रहें
लकी कलर- लेमन येलो
लकी नंबर- 3
2. वृषभ
फाइनेंस- पैसों का फ्लो अच्छा रहेगा. बचत कर सकते हैं.
कामकाज- नई नौकरी का ऑफर आ सकता है.
रिश्ते- वैवाहिक जीवन सुखमय होगा.
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
सावधानी- ख़ुद को डिमोटिवेट ना करें.
लकी कलर- संतरी
लकी नंबर- 9
3. मिथुन
फाइनेंस- पैसा आएगा पर खर्च भी करेंगे
कामकाज- नौकरी में प्रमोशन के योग हैं. कारोबार है तो फ़ायदा होगा.
रिश्ते- जीवनसाथी का साथ मिलेगा.
स्वास्थ्य- ख़ुद को थोड़ा आराम भी दें.
सावधानी- डरें नहीं
लकी कलर- ब्लड रेड
लकी नंबर-1
4. कर्क
फाइनेंस- पैसों के लिहाज़ से दिन कमज़ोर है
कामकाज- काम पर ध्यान दें. ऑफिस के काम को टालें नहीं.
रिश्ते- अविवाहित हैं तो शादी पक्की हो सकती है.
स्वास्थ्य- पेट का ध्यान रखें.
सावधानी- बाहर का ख़ाना न खायें
लकी कलर- पिंक
लकी नंबर- 2
5. सिंह
फाइनेंस- पैसों की तंगी रहेगी
कामकाज- अनुभवी लोगों की सलाह लें, इससे फ़ायदा मिलेगा.
रिश्ते- पार्टनर को खुश रखने की कोशिश करें.
स्वास्थ्य- ठंड से बचें.
सावधानी- रिश्तों को हल्के में ना लें.
लकी कलर- वाइट
लकी नंबर- 4
6. कन्या
फाइनेंस- धनलाभ होगा.
कामकाज- तरक़्क़ी होगी पर संतुष्टि नहीं मिलेगी.
रिश्ते- पुराने रिश्ते से निकलने की कोशिश करें.
स्वास्थ्य- एंजाइटी परेशान करेगी.
सावधानी- ओवरथिंकिंग करने से बचें.
लकी कलर- स्काई ब्लू
लकी नंबर- 7
7. तुला
फाइनेंस- पैसों से जुड़ी समस्या धीरे धीरे ख़त्म होगी.
कामकाज- काम का बोझ बढ़ेगा.
रिश्ते- आपके अपने आपकी भावनाओं को समझेंगे नहीं.
स्वास्थ्य- सेहत पर ध्यान देने की ज़रूरत है. हेल्दी ख़ाना खायें.
सावधानी- नशे से दूर रहें.
लकी कलर- डार्क ग्रीन
लकी नंबर- 5
8. वृश्चिक
फाइनेंस- पैसों की कमी नहीं होगी.
कामकाज- ऑफिस/ कारोबार में अपने को साबित करने के लिए खूब मशक़्क़त करनी पड़ेगी.
रिश्ते- बच्चों को समय दें.
स्वास्थ्य- मानसिक कष्ट रहेगा.
सावधानी- हर किसी पर भरोसा ना करें.
लकी कलर- ग्रे
लकी नंबर- 8
9. धनु
फाइनेंस- इच्छा अनुसार पैसा नहीं आएगा.
कामकाज- नौकरी बदलने या प्रमोशन का योग है पर मन मुताबिक़ बात नहीं बनेगी.
रिश्ते- परिवार पर ध्यान देने की ज़रूरत है.
स्वास्थ्य- एसिडिटी की शिकायत हो सकती है.
सावधानी- सोच समझ कर ही बोलें.
लकी कलर- पर्पल
लकी नंबर- 6
10. मकर
फाइनेंस- पैसों का लालच ना करें. वरना नुक़सान होगा
कामकाज- ईमानदारी के साथ काम करें वरना आपके लिए मुसीबत हो सकती है.
रिश्ते- अपने से बड़ों का सम्मान करें.
स्वास्थ्य- हल्का ख़ाना खायें वरना पेट संबंधी बीमारी हो सकती है.
सावधानी- बाहर का ख़ाना खाने से बचें.
लकी कलर- ब्लू
लकी नंबर- 5
11. कुंभ
फाइनेंस- पैसों के मामले में हर किसी पर भरोसा ना करें.
कामकाज- ऑफिस में अपने सीनियर का सम्मान करें और उनकी सलाह मानें.
रिश्ते- पार्टनर का झूठ आपको परेशान कर सकता है.
स्वास्थ्य- पैर में दर्द हो सकता है.
सावधानी- किसी पर भी आँख बंद करके भरोसा ना करें.
लकी कलर- डार्क ग्रीन
लकी नंबर- 4
12. मीन
फाइनेंस- कामकाज में पैसा लगाएँगे. लेकिन शेयर मार्केट में पैसा सोच समझ कर लगायें.
कामकाज- एक बार फिर से नयी शुरुआत होगी.
रिश्ते- पार्टनर से विवाद हो सकता है.
स्वास्थ्य- ग़ुस्से पर क़ाबू रखें. वरना तबियत बिगड़ सकती है.
सावधानी- ग़ुस्से ना करें.
लकी कलर- ऐश ग्रे
लकी नंबर- 6