Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार पर ही उसके भविष्य से जुड़ी सारी भविष्यवाणियां की जाती है. ऐसे में प्रत्येक दिन की तरह आज भी हम आपके लिए आज का राशिफललेकर आए हैं. जिसे पढ़कर आप प्रतिदिन आपके जीवन में घटित होने वाली अच्छी और बुरी बातों के बारे में सचेत हो सकते हैं. साथ ही बताए गए उचित उपाय करके स्वयं के कार्यक्षेत्र, व्यापार, शिक्षा, धन, संपत्ति, वैवाहिक जीवन और स्वास्थ्य के मामले में आने वाली हर परेशानी का सामना आसानी से कर सकते हैं.
आज शुक्रवार का दिन मुख्य तौर पर माता लक्ष्मी जी की आराधना का दिन है. आज के दिन ज्योतिष शास्त्र की 12 राशियों का दिन कैसा जाने वाला है, आपको व्यापार और नौकरी में क्या फायदा मिलेगा,आपका परिवारिक जीवन कैसा रहेगा, आपको आज धन का लाभ होगा या हानि, इसके साथ ही आपका आज का दिन कैसा रहने वाला है, उसके बारे में भी जानकारी प्राप्त करेंगे और जानेंगे आज का राशिफल…
मेष फाइनेंस- आज अगर निवेश करेंगे तो थोड़ा रिस्की हो सकता है. कामकाज- शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ें हैं तो यात्रा करनी पड़ सकती है. रिश्ते- भाइयों को साथ मिलेगा. स्वास्थ्य- मन अशांत रहेगा. सावधानी- ओवरथिंकिंग से बचें. लकी कलर- महरून लकी नंबर- 3
वृषभ फाइनेंस- धन लाभ के योग हैं. कामकाज- नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है. रिश्ते- परिवार में ख़ुशनुमा माहौल रहेगा. स्वास्थ्य- मन अशांत रहेगा. सावधानी- सेहत पर ध्यान दें. लकी कलर- पीला लकी नंबर- 5
मिथुन फाइनेंस- धन लाभ में कमी आएगी. कामकाज- आज ऑफिस में मन लगाकर काम करेंगे. रिश्ते- परिवार में सुख शांति रहेगी. स्वास्थ्य- मन शांत रहेगा. सावधानी- बेवजह किसी पर चिल्लायें नहीं. लकी कलर- लाल लकी नंबर- 7
कर्क फाइनेंस- पैसों के लिहाज़ से दिन सामान्य है. कामकाज- ऑफिस के काम को टालें नहीं. रिश्ते- बड़े बुजुर्गों का सम्मान करें. स्वास्थ्य- सेहत का ध्यान रखें. सावधानी- बाहर का खाने से बचें. लकी कलर- गोल्डन लकी नंबर- 9
सिंह फाइनेंस- संपत्ति ख़रीदने में धन खर्च होगा. कामकाज- नये कारोबार की शुरुआत करेंगे. रिश्ते- अपनों का साथ मिलेगा. स्वास्थ्य- मन शांत रहेगा. सावधानी- धैर्य बनायें रखें. लकी कलर- पीला लकी नंबर - 2
कन्या फाइनेंस- निवेश के लिए दिन अच्छा कामकाज- कारोबार में खूब मेहनत करेंगे. रिश्ते- पुराने मित्र से भेंट हो सकती है. स्वास्थ्य- स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. सावधानी- बाहर का ख़ाना खाने से बचें. लकी कलर- भूरा लकी नंबर- 6
तुला फाइनेंस- धन लाभ का योग है. कामकाज- आज दिन भर काम में व्यस्त रहेंगे. रिश्ते- परिवार से दूर रहेंगे. स्वास्थ्य- मन में उथल पुथल रहेगी. सावधानी- धैर्य बनायें रखें. लकी कलर- ब्लैक लकी नंबर- 4
वृश्चिक फाइनेंस- घर के सामान पर धन ख़र्च होगा कामकाज- ऑफिस में सहकर्मियों का साथ मिलेगा. रिश्ते- परिवार का साथ मिलेगा. स्वास्थ्य- सेहत पर ध्यान देने की ज़रूरत है. सावधानी- सोच समझ कर धन खर्च करें. लकी कलर- नारंगी. लकी नंबर- 1
धनु फाइनेंस- खर्च बढ़ेंगे. कामकाज- कारोबार में वृद्धि होगी. रिश्ते- अपनी का साथ मिलेगा. स्वास्थ्य- मानसिक तनाव रहेगा. सावधानी- अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. लकी कलर- लाल लकी नंबर- 8
मकर फाइनेंस- लाभ में वृद्धि होगी. कामकाज- नौकरी में आज दिनभर काम में व्यस्त रहेंगे. रिश्ते- मित्र का सहयोग मिलेगा. स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा. सावधानी- ख़ुद को आराम दें. लकी कलर- हरा लकी नंबर- 7
कुंभ फाइनेंस- धन लाभ होने में समय लगेगा. कामकाज- कारोबार में सुधार होगा. रिश्ते- पिता का साथ मिलेगा. स्वास्थ्य- आज कमज़ोरी महसूस होगी. सावधानी- हेल्दी ख़ाना खायें. लकी कलर- ब्लू लकी नंबर- 3
मीन फाइनेंस- आय में कमी होगी और खर्च अधिक होगा. कामकाज- नौकरी में नई ज़िम्मेदारी मिल सकती है. रिश्ते- बहन का साथ मिलेगा. स्वास्थ्य- पैर दर्द की शिकायत रहेगी. सावधानी- अपने खर्च पर नियंत्रण करें. लकी कलर- सफ़ेद लकी नंबर- 6