Aaj ka rashifal: आज किस राशि में चमकेंगे सूर्यदेव, और कौन-सी राशि को सूर्यदेव को करना होगा प्रसन्न…

Aaj ka rashifal: ज्योतिष में ग्रहों की चाल का विशेष महत्व है. जिसके कारण ही व्यक्ति के जीवन में होने वाली अच्छी औऱ बुरी घटनाओं के बारे में जानकारी मिलती है. इसके साथ ही ज्योतिष की 12 राशियों के जीवन पर भी ग्रहों की परिवर्तित चाल का असर पड़ता है. ऐसे में हम प्रत्येक दिन के हिसाब से आपकी राशि का हाल क्या रहने वाला है, इसके बारे में बात करेंगे. तो चलिए जानते हैंं क्या है आपकी आज की राशि का हाल, औऱ क्या कहते हैं आपके सितारे….
आज का राशिफल
मेष
फाइनेंस- आज निवेश न ही करें तो बेहतर रहेगा.
कामकाज- ऑफिस में आज रुतबा बढ़ेगा
रिश्ते- जीवनसाथी को समय दें.
स्वास्थ्य- पीठ दर्द परेशान करेगा.
सावधानी- व्यर्थ की भाग दौड़ से बचें.
लकी कलर- लाल
लकी नंबर- 1
वृषभ
फाइनेंस- धन लाभ का योग है.
कामकाज- कारोबारी डील पक्की होगी.
रिश्ते- किसी मित्र से मुलाक़ात होगी.
स्वास्थ्य- आज तरोताज़ा महसूस करेंगे.
सावधानी- लंबी यात्रा से बचें.
लकी कलर- पीला
लकी नंबर- 5
मिथुन
फाइनेंस- पैसे का नुक़सान होगा.
कामकाज- नौकरी में खोयी हुई जगह वापस पायेंगे.
रिश्ते- भाई का साथ मिलेगा.
स्वास्थ्य- सेहत का विशेष ख्याल रखें.
सावधानी- पैर दर्द परेशान कर सकता है.
लकी कलर- बैगनी
लकी नंबर- 2
कर्क
फाइनेंस- धनलाभ का योग बना हुआ है.
कामकाज- नई नौकरी मिल सकती है.
रिश्ते- घर में किलकारी गूंज सकती है.
स्वास्थ्य- मौसमी बीमारी हो सकती है.
सावधानी- लापरवाही ना बरतें.
लकी कलर- पीला
लकी नंबर- 9
सिंह
फाइनेंस- आज प्रॉपर्टी पर खर्च कर सकते हैं.
कामकाज- कारोबार में मुनाफ़ा होगा.
रिश्ते- ससुराल पक्ष से ख़ुशख़बरी मिलेगी.
स्वास्थ्य- मन शांत रहेगा.
सावधानी- प्रॉपर्टी ख़रीदते समय काग़ज़ात जाँच लें.
लकी कलर- नीला
लकी नंबर- 7
कन्या
फाइनेंस- पैसों की आवाजाही सामान्य रहेगी.
कामकाज- आज प्रमोशन मिल सकता है.
रिश्ते- बहन से मुलाक़ात हो सकती है.
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम है.
सावधानी- बेवजह बोलने से बचें.
लकी कलर- लाल
लकी नंबर- 4
तुला
फाइनेंस- आय में वृद्धि का योग है.
कामकाज- ऑफिस में काम का बोझ रहेगा.
रिश्ते- संतान की तरक़्क़ी का योग है.
स्वास्थ्य- शुगर बढ़ सकती है.
सावधानी- मीठा खाने से बचें.
लकी कलर- नीला
लकी नंबर- 8
वृश्चिक
फाइनेंस- धन के मामले में पहले से हालात में सुधार आयेगा.
कामकाज- नये कारोबार के लिए एक कदम और बढ़ा सकते हैं.
रिश्ते- पत्नी से लड़ाई ना करें.
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ना बरतें.
सावधानी- रिश्तों को हल्के में ना लें.
लकी कलर- गुलाबी
लकी नंबर- 6
धनु
फाइनेंस- पैसा आएगा पर खर्च भी बहुत करेंगे.
कामकाज- ऑफिस में आपके काम की तारीफ़ होगी.
रिश्ते- परिवार साथ समय बिताने का मौक़ा मिलेगा.
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य के का ध्यान रखें.
सावधानी- मिर्च मसालेदार ख़ाना ना खायें.
लकी कलर- आसमानी
लकी नंबर-2
मकर
फाइनेंस- लंबे समय से चल रही पैसों की दिक़्क़त थोड़ी दूर होगी.
कामकाज- आज दिनभर काम में व्यस्त रहेंगे.
रिश्ते- परिवार के समारोह में शामिल होंगे.
स्वास्थ्य- मन में व्यर्थ के विचार आयेंगे.
सावधानी- धैर्य बनायें रखें.
लकी कलर- हरा
लकी नंबर - 3
कुंभ
फाइनेंस- आज धनलाभ होगा.
कामकाज- कारोबार में मुनाफ़ा होगा.
रिश्ते- माता पिता का साथ मिलेगा.
स्वास्थ्य- मौसमी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं
सावधानी- ख़ानपान पर ध्यान दें.
लकी कलर- सफ़ेद
लकी नंबर- 9
मीन
फाइनेंस- निवेश करने से बचें.
कामकाज- काम की अधिकता रहेगा.
रिश्ते- जीवनसाथी से चल रहा विवाद ख़त्म होगा.
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा.
सावधानी- किसी पर आँख मूँद कर भरोसा ना करें.
लकी कलर- क्रीम
लकी नंबर- 5