Aaj ka rashifal: सूर्य देव की कृपा से आज किस राशि को मिलेगी तरक्की, किसे करना होगी मेहनत
Aaj ka rashifal: ज्योतिष में ग्रहों की चाल का विशेष महत्व है. जिसके कारण ही व्यक्ति के जीवन में होने वाली अच्छी औऱ बुरी घटनाओं के बारे में जानकारी मिलती है. इसके साथ ही ज्योतिष की 12 राशियों (Aaj ka rashifal) के जीवन पर भी ग्रहों की परिवर्तित चाल का असर पड़ता है.
ऐसे में हम प्रत्येक दिन के हिसाब से आपकी राशि का हाल क्या रहने वाला है, इसके बारे में बात करेंगे. तो चलिए जानते हैंं क्या है आपकी आज की राशि का हाल (Aaj ka rashifal) औऱ क्या कहते हैं आपके सितारे…
आज का राशिफल (Aaj ka rashifal)
मेष
फाइनेंस- आय में वृद्धि होगी.
कामकाज- नई नौकरी के लिए कॉल आ सकती है.
रिश्ते- माता पिता से मुलाक़ात होगी.
स्वास्थ्य- पैर में दर्द की शिकायत हो सकती है.
सावधानी- कॉन्फिडेंस को कम ना होने दें.
लकी कलर- भूरा
लकी नंबर- 7
वृषभ
फाइनेंस- आज धनलाभ होगा.
कामकाज- कारोबार में मुनाफ़ा होगा.
रिश्ते- संतान से ख़ुशख़बरी मिलेगी.
स्वास्थ्य- पीठ में दर्द रहेगा.
सावधानी- ज़्यादा भारी सामान न उठाएँ.
लकी कलर- काला
लकी नंबर- 8
मिथुन
फाइनेंस- आय के लिहाज़ से दिन ठीक नहीं.
कामकाज- ऑफिस में किसी से विवाद हो सकता है.
रिश्ते- परिवार का साथ मिलेगा.
स्वास्थ्य- चोट लग सकती है.
सावधानी- गाड़ी सोच समझ कर चलायें.
लकी कलर- लाल
लकी नंबर- 3
कर्क
फाइनेंस- पैसों के लिहाज़ से दिन सामान्य रहेगा.
कामकाज- नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है.
रिश्ते- माता का आशीर्वाद मिलेगा
स्वास्थ्य- सेहत ठीक रहेगी.
सावधानी- माता की सेहत का ध्यान रखें.
लकी कलर- सफ़ेद
लकी नंबर- 4
सिंह (Aaj ka rashifal)
फाइनेंस- आय में वृद्धि होगी.
कामकाज- नौकरी में काम में उलझे रहेंगे.
रिश्ते- परिवार में सुख शांति रहेगी
स्वास्थ्य- सेहत सामान्य रहेगी.
सावधानी- ठंडा खाने से बचें
लकी कलर- क्रीम
लकी नंबर- 6
कन्या
फाइनेंस- आज खर्च अधिक होगा.
कामकाज- आज काम का भार रहेगा.
रिश्ते- ससुराल पक्ष से विवाद होगा.
स्वास्थ्य- बीपी हाई रहेगा.
सावधानी- क्रोध पर क़ाबू रखें.
लकी कलर- पिंक
लकी नंबर - 8
तुला
फाइनेंस- यात्रा पर खर्च बढ़ेगा.
कामकाज- कारोबार में हानि होगी.
रिश्ते- पिता का साथ मिलेगा.
स्वास्थ्य- मन शांत रहेगा.
सावधानी- सेहत को नज़रअंदाज़ ना करें.
लकी कलर- पीला
लकी नंबर- 4
वृश्चिक
फाइनेंस-बीमारी पर पैसा खर्च हो सकता है.
कामकाज- नौकरी में अपना काम किसी और पर ना थोपें.
रिश्ते- भाइयों का सहयोग मिलेगा.
स्वास्थ्य- सेहत का ख्याल रखें.
सावधानी- ग़ुस्सा करें से बचें.
लकी कलर- ऑरेंज
लकी नंबर- 2
धनु
फाइनेंस- आज निवेश के लिए दिन अच्छा है.
कामकाज- ऑफिस में किसी अधिकारी का साथ मिलेगा.
रिश्ते- परिवार का साथ मिलेगा.
स्वास्थ्य- मौसमी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं.
सावधानी- ठण्ड से बचें.
लकी कलर- ग्रे
लकी नंबर- 9
मकर (Aaj ka rashifal)
फाइनेंस- आय में वृद्धि होगी.
कामकाज- कारोबार में थोडा मुनाफ़ा होगा.
रिश्ते- पत्नी का सम्मान करें.
स्वास्थ्य- लंबे समय से चल रहा तनाव कम होगा.
सावधानी- डायबटीज़ है तो ख़ास ख्याल रखें.
लकी कलर- बैगनी
लकी नंबर- 7
कुम्भ
फाइनेंस- लाभ में कमी आएगी.
कामकाज- किसी साझेदार पर भरोसा न करें.
रिश्ते- परिवार में बुज़ुर्गों का साथ मिलेगा.
स्वास्थ्य- मन अशांत रहेगा.
सावधानी- रिश्तों का सम्मान करें.
लकी कलर- लाल
लकी नंबर- 4
मीन
फाइनेंस- आज खर्च अधिक होगा.
कामकाज- आज काम का भार रहेगा.
रिश्ते- ससुराल पक्ष से विवाद होगा.
स्वास्थ्य- बीपी हाई रहेगा.
सावधानी- क्रोध पर क़ाबू रखें.
लकी कलर- पिंक
लकी नंबर - 4