Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर मेहरबान रहेंगे शुक्र देव, जानें अपनी राशि का हाल...

 
Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर मेहरबान रहेंगे शुक्र देव, जानें अपनी राशि का हाल...

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार पर ही उसके भविष्य से जुड़ी सारी भविष्यवाणियां की जाती है. ऐसे में प्रत्येक दिन की तरह आज भी हम आपके लिए आज का राशिफल लेकर आए हैं. जिसे पढ़कर आप प्रतिदिन आपके जीवन में घटित होने वाली अच्छी और बुरी बातों के बारे में सचेत हो सकते हैं. साथ ही बताए गए उचित उपाय करके स्वयं के कार्यक्षेत्र, व्यापार, शिक्षा, धन, संपत्ति, वैवाहिक जीवन और स्वास्थ्य के मामले में आने वाली हर परेशानी का सामना आसानी से कर सकते हैं.

आज शुक्रवार का दिन मुख्य तौर पर माता लक्ष्मी जी की आराधना का दिन है. आज के दिन ज्योतिष शास्त्र की 12 राशियों का दिन कैसा जाने वाला है, आपको व्यापार और नौकरी में क्या फायदा मिलेगा,आपका परिवारिक जीवन कैसा रहेगा, आपको आज धन का लाभ होगा या हानि, इसके साथ ही आपका आज का दिन कैसा रहने वाला है, उसके बारे में भी जानकारी प्राप्त करेंगे और जानेंगे आज का राशिफल

WhatsApp Group Join Now

मेष
फाइनेंस- निवेश के लिए दिन उत्तम है.
कामकाज- नौकरी करते हैं तो थोड़ा सावधान रहें.
रिश्ते- बड़े-बुजुर्गों का साथ मिलेगा.
स्वास्थ्य- मन प्रसन्न रहेगा.
सावधानी- धैर्य बनायें रखें.
लकीकलर- भूरा
लकीनंबर- 5

वृषभ
फाइनेंस- धनलाभ होगा.
कामकाज- साइड बिज़नेस आज शुरू कर सकते हैं.
रिश्ते- घर में ख़ुशियाँ आयेंगी.
स्वास्थ्य- मन खुश रहेगा.
सावधानी- ज़िम्मेदार बनें.
लकीकलर- हरा
लकीनंबर- 1

मिथुन
फाइनेंस- आर्थिक तंगी दूर होगी.
कामकाज- नौकरी करते हैं तो यात्रा कर सकते हैं.
रिश्ते- परिवार में तनाव रहेगा.
स्वास्थ्य- मानसिक अशांति रहेगी.
सावधानी- आज नास्तिक ना बनें.
लकी कलर- नारंगी
लकी नंबर- 1

कर्क
फाइनेंस- रुका धन मिल सकता है.
कामकाज- नए कारोबार की शुरुआत हो सकती है.
रिश्ते- घर में किलकारी गूंज सकती है.
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.
सावधानी- संतुलन बना कर चलें.
लकी कलर- ग्रे
लकी नंबर- 3

सिंह
फाइनेंस- आय में वृद्धि होगी.
कामकाज- राजनीति के क्षेत्र में हैं तो सफलता मिलेगी.
रिश्ते- आज शादी की बात पक्की हो सकती है.
स्वास्थ्य- आज मन प्रसन्न रहेगा.
सावधानी- फ़िज़ूलख़र्ची ना करें.
लकी कलर- ब्लैक
लकी नंबर- 2

कन्या
फाइनेंस- आज निवेश कर सकते हैं.
कामकाज- नई नौकरी का ऑफर आ सकता है.
रिश्ते- माता का साथ मिलेगा.
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
सावधानी- बाहर का ख़ाना खाने से बचें.
लकी कलर- मेहरून
लकी नंबर- 4

तुला
फाइनेंस- रुका धन मिलने के योग हैं.पर खर्च भी होगा.
कामकाज- नौकरी में तरक़्क़ी का योग है.
रिश्ते- माता- पिता का आशीर्वाद मिलेगा.
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य आश्चर्यजनक रहेगा.
सावधानी- अपनी गुप्त बातें किसी को ना बतायें.
लकी कलर- गोल्डन
लकी नंबर- 7

वृश्चिक
फाइनेंस- आज धन लाभ का योग है
कामकाज- कारोबार में मुनाफ़ा होगा.
रिश्ते- परिवार का साथ मिलेगा
स्वास्थ्य- आज मन शांत रहेगा.
सावधानी- आज किसी बड़े का दिल ना दुखायें.
लकी कलर- सफ़ेद
लकी नंबर- 2

धनु
फाइनेंस- धन ख़र्च होगा.
कामकाज- कारोबार में विस्तार होगा.
रिश्ते- परिवार के किसी बड़े का साथ मिलेगा.
स्वास्थ्य- बदलते मौसम का असर सेहत पर पड़ेगा.
सावधानी- अपने ग़ुस्से पर कंट्रोल करें.
लकी कलर- लाल
लकी नंबर- 8

मकर
फाइनेंस- अचानक धन की ज़रूरत पड़ेगी.
कामकाज- नौकरी में आपके काम की तारीफ़ होगी.
रिश्ते- पिताजी का आशीर्वाद लें.
स्वास्थ्य- मन शांत रहेगा.
सावधानी- बड़ों का सम्मान करें.
लकी कलर- जामुनी
लकी नंबर - 8

कुंभ
फाइनेंस- ख़र्च बढ़ेंगे, बचत की कोशिश करें.
कामकाज- अगर नौकरी करते हैं तो साइड बिज़नेस कर सकते हैं.
रिश्ते- परिवार की ज़िम्मेदारी बढ़ेगी.
स्वास्थ्य- मन शांत रहेगा.
सावधानी- किसी भी ज़रूरी काम के काग़ज़ात जाँच लें.
लकी कलर- ब्लू
लकी नंबर- 1

मीन
फाइनेंस- धन लाभ हो सकता है.
कामकाज- जॉब में तरक़्क़ी मिलेगी.
रिश्ते- परिवार में ख़ुशी का माहौल रहेगा.
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा.
सावधानी- वाणी पर नियंत्रण रखें.
लकी कलर- ब्लैक
लकी नंबर- 9

Tags

Share this story