Aaj ka rashifal: आज बुधवार को किस राशि पर रहेगी बुध की कृपा, और किस राशि को करनी होगी गणेश जी की वंदना...

 
Aaj ka rashifal: आज बुधवार को किस राशि पर रहेगी बुध की कृपा, और किस राशि को करनी होगी गणेश जी की वंदना...

Aaj ka rashifal: ज्योतिष में ग्रहों की चाल का विशेष महत्व है. जिसके कारण ही व्यक्ति के जीवन में होने वाली अच्छी औऱ बुरी घटनाओं के बारे में जानकारी मिलती है. इसके साथ ही ज्योतिष की 12 राशियों के जीवन पर भी ग्रहों की परिवर्तित चाल का असर पड़ता है. ऐसे में हम प्रत्येक दिन के हिसाब से आपकी राशि का हाल क्या रहने वाला है, इसके बारे में बात करेंगे. तो चलिए जानते हैंं क्या है आपकी आज की राशि का हाल, औऱ क्या कहते हैं आपके सितारे….

आज का राशिफल

मेष

फाइनेंस- आय में बढ़ोतरी होगी.
कामकाज- ऑफिस में आपके काम की तारीफ़ होगी.
रिश्ते- जीजाजी से अनबन हो सकती है.
स्वास्थ्य- मानसिक शांति नहीं रहेगी
सावधानी- थोड़ा डिप्लोमेट होकर चलें.
लकी कलर- बैंगनी
लकी नंबर- 8

वृषभ

फाइनेंस- आय के लिहाज़ से दिन सामान्य है.
कामकाज- अपना काम किसी पर ना टालें.
रिश्ते- पिता का साथ मिलेगा.
स्वास्थ्य- मन शांत रहेगा.
सावधानी- ओवरथिंकिंग से बचें.
लकी कलर- सफ़ेद
लकी नंबर - 7

WhatsApp Group Join Now

मिथुन

फाइनेंस-आज पैसा बीमारी में खर्च हो सकता है.
कामकाज- ऑफिस में राजनीति का शिकार हो सकते हैं. अलर्ट रहें.
रिश्ते- आज किसी पारिवारिक समारोह में शामिल होंगे.
स्वास्थ्य- मन अशांत रहेगा.
सावधानी- हर किसी से अपनी बात शेयर ना करें.
लकी कलर- पीला
लकी नंबर- 9

कर्क

फाइनेंस- आज फ़िज़ूलख़र्च होगा.
कामकाज- ऑफिस में काम का बोझ रहेगा.
रिश्ते- परिवार में किसी बात पर अनबन होगी.
स्वास्थ्य- हाथ में चोट लग सकती है.
सावधानी- वाहन संभल कर चलायें.
लकी कलर- भूरा
लकी नंबर- 1

सिंह

फाइनेंस- आज आय के लिहाज़ से दिन कमज़ोर है.
कामकाज- काम का बोझ बढ़ेगा.
रिश्ते- भाई से विवाद हो सकता है.
स्वास्थ्य-स्वास्थ्य ठीक रहेगा.
सावधानी- वाणी पर कंट्रोल करें.
लकी कलर- वाइट
लकी नंबर- 9

कन्या

फाइनेंस- लंबे समय से चल रही योजना सफल होगी.
कामकाज- आज आपके काम की तरफ़ होगी.
रिश्ते- रिश्तों में चल रही परेशानी कम होगी.
स्वास्थ्य- गैस की समस्या हो सकती है.
सावधानी- भावनाओं में ना बहें.
लकी कलर- ग्रे
लकी नंबर- 2

तुला

फाइनेंस- आज आर्थिक तौर पर थोड़ा सुधार होगा.
कामकाज- ऑफिस मैं ख़ुशनुमा माहौल रहेगा.
रिश्ते- परिवार में सबका साथ मिलेगा.
स्वास्थ्य- तबियत अच्छी रहेगी.
सावधानी- ओवरईटिंग से बचें.
लकी कलर- डार्क पिंक
लकी नंबर- 8

वृश्चिक

फाइनेंस- आज आप निवेश कर सकते हैं.
कामकाज- व्यापार में बढ़ोतरी होगी.
रिश्ते- माँ का साथ मिलेगा.
स्वास्थ्य- आज संभल कर रहें, चोट लगने की संभावना है.
सावधानी- स्वास्थ्य को अनदेखा ना करें.
लकी कलर- पीला
लकी नंबर- 6

धनु

फाइनेंस- कारोबार में की गई मेहनत रंग लाएगी.
कामकाज- कार्यक्षेत्र में सूझबूझ के साथ काम करेंगे.
रिश्ते- परिवार को समय दें.
स्वास्थ्य- ओवरथिंकिंग से बचें.
सावधानी- बिज़नेस करते हैं तो हर किसी पर भरोसा ना करें
लकी कलर- नारंगी
लकी नंबर- 5

मकर

फाइनेंस- बिज़नेस में नुक़सान हो सकता है.
कामकाज- ऑफिस में आज विरोधी आप पर हावी हो सकते हैं.
रिश्ते- रिश्तों को बचाने की कोशिश करें.
स्वास्थ्य- एंजाइटी से बचें.
सावधानी- अपने अहंकार को त्यागें.
लकी कलर- ग्रे
लकी नंबर- 6

कुंभ

फाइनेंस- धन संबंधी परेशानी होगी.
कामकाज- ऑफिस में माहौल आपके अनुकूल रहेगा.
रिश्ते- परिवार का साथ मिलेगा.
स्वास्थ्य- पेट का ख्याल रखें.
सावधानी- हल्का ख़ाना खायें.
लकी कलर- लाल
लकी नंबर- 9

मीन

फाइनेंस- धन संबंधी परेशानी होगी.
कामकाज- ऑफिस में माहौल आपके अनुकूल रहेगा.
रिश्ते- परिवार का साथ मिलेगा.
स्वास्थ्य- पेट का ख्याल रखें.
सावधानी- हल्का ख़ाना खायें.
लकी कलर- लाल
लकी नंबर- 9

Tags

Share this story