Aaj ka rashifal: हनुमान जी की कृपा से आज किन राशियों का जागेगा भाग्य, जानें अपनी राशि का हाल
Aaj ka rashifal: ज्योतिष में ग्रहों की चाल का विशेष महत्व है. जिसके कारण ही व्यक्ति के जीवन में होने वाली अच्छी औऱ बुरी घटनाओं के बारे में जानकारी मिलती है. इसके साथ ही ज्योतिष की 12 राशियों (Aaj ka rashifal) के जीवन पर भी ग्रहों की परिवर्तित चाल का असर पड़ता है.
ऐसे में हम प्रत्येक दिन के हिसाब से आपकी राशि का हाल क्या रहने वाला है, इसके बारे में बात करेंगे. तो चलिए जानते हैंं क्या है आपकी आज की राशि का हाल (Aaj ka rashifal) औऱ क्या कहते हैं आपके सितारे…
आज का राशिफल (Aaj ka rashifal)
मेष
फाइनेंस- धन के मामले में दिन उत्तम है.
कामकाज- कारोबार में सफलता मिलेगी.
रिश्ते- परिवार में बुजुर्गों का साथ मिलेगा.
स्वास्थ्य- सेहत अच्छी रहेगी.
सावधानी- सोच समझ कर बोले.
लकी कलर- ग्रीन.
लकी नंबर- 5
वृषभ
फाइनेंस- दिन शुभ है धनलाभ होगा.
कामकाज- व्यापार में लाभ होगा.
रिश्ते- परिवार में प्यार बढ़ेगा. परिवार के साथ शॉपिंग पर भी जाएँगे.
स्वास्थ्य- मानसिक स्थिति मज़बूत होगी.
सावधानी- नेगेटिव लोगों से दूर रहें.
लकी कलर- लाइट ग्रीन.
लकी नंबर- 9
मिथुन (Aaj ka rashifal)
फाइनेंस- भौतिक चीज़ों पर पैसा खर्च करेंगे.
कामकाज-ऑफिस में अब तक की गई मेहनत रंग लाएगी.
रिश्ते-जीवनसाथी से संबंध मज़बूत होंगे.
स्वास्थ्य- बदलते मौसम की वजह से बीमार हो सकते हैं
सावधानी- अधिक मिर्च मसाले वाले खाने से बचें.
लकी कलर- पर्पल.
लकी नंबर- 7
कर्क
फाइनेंस- धनलाभ के योग हैं.
कामकाज- व्यापार से जुड़ी यात्रा का योग है.
रिश्ते- दोस्तों के साथ समय बितायेंगे.
स्वास्थ्य- यात्रा की वजह से थकान रहेगी.
सावधानी- ख़ानपान पर ध्यान देने की ज़रूरत है.
लकी कलर- व्हाइट.
लकी नंबर- 3
सिंह
फाइनेंस- धन के लिहाज़ से दिन मिलाजुला रहेगा.
कामकाज- ऑफिस में मन लगाकर काम करेंगे.
रिश्ते- परिवार में ख़ुशनुमा माहौल रहेगा.
स्वास्थ्य- एसिडिटि की शिकायत हो सकती है.
सावधानी- हल्का ख़ाना खायें..
लकी कलर- गोल्डन ब्राउन.
लकी नंबर- 8
कन्या (Aaj ka rashifal)
फाइनेंस- आज निवेश के लिए दिन उत्तम है. पर सलाह लेकर निवेश करें.
कामकाज- ऑफिस में सीनियर्स का सहयोग मिलेगा.
रिश्ते- बच्चों के खाने पीने का ध्यान रखें.
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.
सावधानी- यात्रा करने से बचें.
लकी कलर- ब्लू.
लकी नंबर- 8
तुला
फाइनेंस- पुरानी योजना सफल नहीं
कामकाज- ऑफिस में सतर्क रहें.
रिश्ते- परिवार में किसी की बात से आहत हो सकते हैं.
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य सामान्य रहेगा.
सावधानी- किसी भी चीज़ में लापरवाही ना करें.
लकी कलर- सिल्वर ग्रे.
लकी नंबर- 7
वृश्चिक
फाइनेंस- आय में कमी आयेगी और खर्च बढ़ेगा.
कामकाज- काम में मन नहीं लगेगा.
रिश्ते- जीवनसाथी का साथ मिलेगा.
स्वास्थ्य- सिर दर्द की शिकायत हो सकती है.
सावधानी- बेवजह किसी पर चिल्लाए नहीं.
लकी कलर- येलो.
लकी नंबर-6
धनु (Aaj ka rashifal)
फाइनेंस- आज मनोरंजन में धन खर्च होगा.
कामकाज- आत्मविश्वास से भरा दिन राहेग.
रिश्ते- परिवार से सिंह समाचार मिलेगा.
स्वास्थ्य- पेट का ख्याल रखें.
सावधानी- फ़िज़ूलख़र्च ना करें.
लकी कलर- महरून.
लकी नंबर- 2
मकर
फाइनेंस- धन संबंधी परेशानी कम होंगी.
कामकाज- काम में चल रही रुकावटें ख़त्म होंगी.
रिश्ते- परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान बनेगा.
स्वास्थ्य- ज़्यादा ना सोचें. वरना बीमार पड़ सकते हैं.
सावधानी- परिवार को समय दें.
लकी कलर- रोज़ पिंक.
लकी नंबर- 9
कुंभ
फाइनेंस- आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ेगा.
कामकाज- ऑफिस में लापरवाही ना करें.
रिश्ते- पारिवारिक फंक्शन में विवाद हो सकता है.
स्वास्थ्य- मानसिक परेशानी हो सकती है.
सावधानी- बहस करने से बचें.
लकी कलर- ब्लू.
लकी नंबर- 5
मीन (Aaj ka rashifal)
फाइनेंस- पैसों की स्थिति सामान्य रहेगी फ़िज़ूलख़र्च करने से बचें.
कामकाज-नौकरीपेशा को तरक़्क़ी का योग है.
रिश्ते- बचपन के दोस्त का साथ मिलेगा.
स्वास्थ्य- सेहत अच्छी रहेगी.
सावधानी- किसी को क़र्ज़ ना दें.
लकी कलर- महरून.
लकी नंबर - 9