Aaj ka rashifal: भावुकता में लिया गया निर्णय आज करवा सकता है वृश्चिक राशि का नुकसान, सूझ-बूझ से लें काम...
Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार पर ही उसके भविष्य से जुड़ी सारी भविष्यवाणियां की जाती है. ऐसे में प्रत्येक दिन की तरह आज भी हम आपके लिए आज का राशिफल (Aaj ka rashifal) लेकर आए हैं. जिसे पढ़कर आप प्रतिदिन आपके जीवन में घटित होने वाली अच्छी और बुरी बातों के बारे में सचेत हो सकते हैं. साथ ही बताए गए उचित उपाय करके स्वयं के कार्यक्षेत्र, व्यापार, शिक्षा, धन, संपत्ति, वैवाहिक जीवन और स्वास्थ्य के मामले में आने वाली हर परेशानी का सामना आसानी से कर सकते हैं.
जानिए कैसा रहने वाला है राशिनुसार आपका आज का दिन (Aaj ka rashifal)....
मेष राशि (mesh rashi): आज आपका कोई रुका हुआ कार्य आपकी परेशानी का कारण बनेगा. आपको अपने रुके हुए कार्यों की भी सुध बुध लेनी होगी. आप जीवनसाथी के साथ कुछ समय अकेले में व्यतीत करेंगे. आप संतान के भविष्य से संबंधित कुछ बातचीत भी कर सकते हैं.
उपाय: गौ सेवा करें.
वृष राशि (vrish rashi): आज आपको दूसरों के कामों से ज्यादा अपने कामों पर ध्यान लगाना बेहतर रहेगा. आप अपने लिए भी कुछ समय निकालेंगे. सुखों में भी आज वृद्धि होगी. आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी कुछ धन व्यय कर सकते हैं.
उपाय: गरीबों को दान करें.
मिथुन राशि (mithun rashi): आज अपने किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरे की आवश्यकता होगी. पिताजी आपके ऊपर कुछ पारिवारिक जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ा सकते हैं,जिनको पूरा करने में आप सफल रहेंगे. आपका आज कोई संपत्ति संबंधित विवाद यदि कानून में चल रहा था,तो उसमें अभी कुछ समय और इंतजार करना होगा.
उपाय: आज पीपल के वृक्ष के नीचे दीप दान करें.
कर्क राशि (kark rashi): आज परिवार के सदस्य भी प्रसन्न रहेंगे. आज आपके घर अतिथि का आगमन हो सकता है,जिससे आपका धन खर्च बढ़ेगा. दोस्तों के साथ आप किसी पार्टी में भी कर सकते हैं,लेकिन उसमें आपको सावधान रहना होगा. किसी सामाजिक संगठन से जुड़े हैं,तो आज वहां लोग आपकी बातों से प्रसन्न रहेंगे.
उपाय: आज आषाढ पूर्णिमा की पूजा करें.
सिंह राशि (Singh Rashi): आज आपका अपने परिवार के सदस्यों के प्रति व्यवहार कुछ कठोर रहेगा. आज बच्चे आपसे नाराज हो सकते हैं. घर परिवार में आपसे किसी जरूरी बात पर सलाह मशवरा होगा,जिसमें आपको सोच विचारकर बोलना बेहतर रहेगा.
उपाय: पूर्णिमा का व्रत करने से परिवार का कल्याण होगा.
कन्या राशि (kanya Rashi): आज आप अपने प्रियजनों की सेहत के प्रति चिंतित रहेंगे. संतान की शिक्षा से संबंधित आप कुछ समस्याओं को लेकर उनके गुरुजनों से बातचीत कर सकते हैं. नवविवाहित जातक आज कहीं डिनर डेट पर जा सकते हैं.
उपाय: व्रत व दान आदि करें.
तुला राशि (Tula rashi): आज का दिन आप परोपकार के कार्य में व्यतीत करेंगे. आप अपने दोस्तों के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं. आज मानसिक व बौद्धिक भार से छुटकारा मिलता दिख रहा है.
उपाय: आज गुरुजनों का सम्मान करें.
वृश्चिक राशि (Vrishchik Rashi): आज आपको यदि कोई निर्णय लेना हो,तो शीघ्रता और भावुकता में बिल्कुल ना लें. आपको जीवनसाथी से चल रही लड़ाई झगड़े को आपसी सूझबूझ से निपटाना होगा. संतान की धार्मिक कार्य के प्रति रुचि बढ़ी देख आपका मन प्रसन्न रहेगा.
उपाय: पूर्णिमा के दिन आप व्रत करें.
धनु राशि (dhanu rashi): आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा. आपको विदेश में रह रहे परिजन से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है. आपका कोई जरूरी काम बन सकता है, जिसके लिए आप अभी तक परेशान थे. आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. आपकी माता पिता के आशीर्वाद से आपकी खोई हुई वस्तु भी प्राप्त हो सकती है.
उपाय: गुरु व माता पिता की सेवा करें.
मकर राशि (Makar Rashi): आज का दिन आपके लिए कई प्रकार की उलझनें लेकर आएगा. आपका मन परेशान रहेगा और किसी कार्य में नहीं लगेगा. प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी के साथ कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं. यदि आप कोई वस्तु या उपहार खरीदने जा रहे हैं,तो उसमें अपनी जेब का ख्याल अवश्य रखें.
उपाय: दान व पुण्य करें.
कुंभ राशि (Kumbh Rashi): आज का दिन आपके लिए भागदौड़ से भरा रह सकता है. आज भाई बंधु आपके साथ खड़े नजर आएंगे. आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद परेशान कर सकता है,लेकिन उसमें आपको समझौता करना पड़ेगा तभी फैसला आपके पक्ष में आएगा.
उपाय: पीपल के वृक्ष का पूजन करें.
मीन राशि (Meen Rashi): आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहेगा. आपकी कोई खोई हुई चीज आपको प्राप्त हो सकती है,जिसके लिए आप परेशान रहेंगे. आपका कोई परिचित आपसे लंबे समय बाद मेल मिलाप कर सकता है.
उपाय: ब्राह्मणों को भोजन कराएं.