Aaj ka rashifal: धनु राशि को स्वास्थ्य के मामले में बरतनी होगी सावधानी, जरा सी लापरवाही करवा सकती है ढेर सारा नुकसान...
Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार पर ही उसके भविष्य से जुड़ी सारी भविष्यवाणियां की जाती है. ऐसे में प्रत्येक दिन की तरह आज भी हम आपके लिए आज का राशिफल (Aaj ka rashifal) लेकर आए हैं. जिसे पढ़कर आप प्रतिदिन आपके जीवन में घटित होने वाली अच्छी और बुरी बातों के बारे में सचेत हो सकते हैं. साथ ही बताए गए उचित उपाय करके स्वयं के कार्यक्षेत्र, व्यापार, शिक्षा, धन, संपत्ति, वैवाहिक जीवन और स्वास्थ्य के मामले में आने वाली हर परेशानी का सामना आसानी से कर सकते हैं.
जानिए कैसा रहने वाला है राशिनुसार आपका आज का दिन (Aaj ka rashifal)....
मेष राशि (mesh rashi): आज परिवार में सदस्यों और दोस्तों के प्रति आपका रवैया थोड़ा बदला हुआ रहेगा. आपके प्रिय आपसे नाराज भी हो सकते हैं. आज आप माताजी को ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं. संतान के विवाह संबंधित कोई प्रस्ताव आए,तो आपको उसमें बहुत ही सोच विचार कर ही हां करनी होगी,नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है.
उपाय: आज किसी असहाय की मदद करें.
वृष राशि (vrish rashi): आज का दिन आपके स्वास्थ्य में गिरावट लेकर आएगा. आपको बाहर के खान-पान से परहेज रखना बेहतर रहेगा. यदि पहले आपने कभी भावुकता में किसी निर्णय को लिया था,तो आपको उसके लिए पछतावा होगा. सायंकाल के समय आप अपने माता पिता को धार्मिक यात्रा पर लेकर जा सकते हैं. आपके व उनके बीच दूरियां आ गई थी तो वह कम होंगी.
उपाय: आज गणेश जी की आराधना करें.
मिथुन राशि (mithun rashi): आज का दिन जमीन जायदाद में निवेश करने के लिए बेहतर रहेगा. आज आप अपनी महत्वपूर्ण परियोजनाओं को भी पूरा कर सकते हैं. संतान को धार्मिक कार्य करते देख आपका मन प्रसन्न रहेगा. परिवार में कोई सदस्य आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र रच सकता है. आपके सुखो में भी वृद्धि होती दिख रही है.
उपाय: गरीबों की सहायता करें.
कर्क राशि (kark rashi): आज का दिन आपके लिए अनुकुल रहने वाला है. आपका कोई पुराना मित्र आपसे लम्बे समय बाद मिलने आ सकता है. आज आपको अतीत की बातों पर झगड़ना नहीं है और पुराने लड़ाई झगड़े भी समाप्त करने है. परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं.
उपाय: पीपल के पेड़ पर जल अर्पित करें.
सिंह राशि (Singh Rashi): आज आपको स्वास्थ्य में आ रही समस्याओं को लेकर डॉक्टरी परामर्श लेना होगा. सायंकाल का समय आप आध्यात्मिक व किसी पूजा-पाठ व धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं. परिवार के सदस्यों द्वारा आपके लिए किसी सरप्राइज पार्टी व उपहार को लाया जा सकता है. आज आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा.
उपाय: जातक सूर्य को जल अर्पित करें.
कन्या राशि (kanya Rashi): आज का दिन आपके के लिए दिन बेहतर रहेगा. किसी महान व्यक्ति से आपको मिलने का मौका मिलेगा जो आपके लिए लाभदायक रहेगा. आपकी रचनात्मक क्षमता बढ़ेगी. आपको किसी विपरीत परिस्थिति में दिल व दिमाग दोनों की बात सुनकर ही फैसला लेना बेहतर रहेगा.
उपाय: आंखो में काजल लगाएं.
तुला राशि (Tula rashi): आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. आपको किसी निजी मामले में दूसरे व्यक्ति से सलाह मशवरा नहीं करना है,नहीं तो वह आपका फायदा उठा सकता है. परिवार के सदस्यों में यदि कोई मनमुटाव चल रहा था,तो वह समाप्त होगा. भाई व बहन से आप किसी समस्या को साझा करेंगे.
उपाय: खीर का भोग लगाएं.
वृश्चिक राशि (Vrishchik Rashi): आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहने वाला है. आज आपको साहस व धैर्य बनाए रखना होगा. यदि आपने किसी जरूरतमंद की मदद की तो वह आपके आपके मन को संतुष्टि देगी. परिवार में किसी सदस्य को आज पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया जा सकता है.
उपाय: तुलसी के 7 पत्ते खाएं सेहत बढ़िया रहेगी.
धनु राशि (dhanu rashi): आज का दिन आपको अपनी सेहत के प्रति ध्यान देने की जरूरत है. यदि आपने दूसरों के कार्यों की ओर ध्यान लगाकर अपना समय बर्बाद किया,तो बाद में आपको पछतावा होगा. आपको अपनी ऊर्जा को व्यर्थ नहीं करना है और आपका कोई परिजन आपसे किसी फरमाइश को भी कर सकता है. सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों का भी महत्व बढ़ेगा.
उपाय: दान पुण्य करें.
मकर राशि (Makar Rashi): आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. यदि आप किसी कठिन दौर से गुजर रहे हैं,तो उसमें आपको धैर्य रखना जरूरी है. यदि आपसे कोई गलती हुई है तो आपको स्वीकार करना होगा,नहीं तो वह आपके लिए परेशानी बन सकती है. छोटे बच्चों से आप किसी किए हुए वादे को पूरा करते नजर आएंगे.
उपाय: हनुमान चालीसा का पाठ करें.
कुंभ राशि (Kumbh Rashi): आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है. आपको किसी मामले में यदि किसी से सलाह लेनी पड़ सकती है. आपको अपने अतीत को भूल कर वर्तमान में कदम आगे बढ़ाना होगा,तभी आप अपने मुकाम तक पहुंच पाएंगे. आपने यदि किसी को कुछ कड़वे शब्द कहे,तो वह आपके आपसी रिश्तों पर भारी पड़ सकते हैं.
उपाय: दोस्तों की मदद करें.
मीन राशि (Meen Rashi): आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है. आपने जो पुरानी यादें सजोंकर रखी थी,उन्हे देखकर आप प्रसन्न रहेंगे. परिवार के किसी सदस्य से कोई वाद-विवाद पनपे,तो उसमें आपको सावधान रहना होगा. वरिष्ठ सदस्यों से ही उसे निपटवाना बेहतर रहेगा. आपको खरी-खोटी सुनने को मिल सकती है. जो लोग मांस मदिरा का सेवन करते हैं,वह आज अपनी इस आदत को छोड़ सकते हैं.
उपाय: भिखारियों को भोजन कराएं.