Aaj ka rashifal: भोलेनाथ की कृपा किस राशि का करेगी उद्धार? किस राशि के बनेंगे बिगड़े काम

  
Aaj ka rashifal: भोलेनाथ की कृपा किस राशि का करेगी उद्धार? किस राशि के बनेंगे बिगड़े काम

Aaj ka rashifal: ज्योतिष में ग्रहों की चाल का विशेष महत्व है. जिसके कारण ही व्यक्ति के जीवन में होने वाली अच्छी औऱ बुरी घटनाओं के बारे में जानकारी मिलती है. इसके साथ ही ज्योतिष की 12 राशियों (Aaj ka rashifal) के जीवन पर भी ग्रहों की परिवर्तित चाल का असर पड़ता है. ऐसे में हम प्रत्येक दिन के हिसाब से आपकी राशि का हाल क्या रहने वाला है, इसके बारे में बात करेंगे. तो चलिए जानते हैंं क्या है आपकी आज की राशि का हाल (Aaj ka rashifal) औऱ क्या कहते हैं आपके सितारे….

आज का राशिफल (Aaj ka rashifal)

मेष

फाइनेंस- आय के लिहाज़ से दिन सामान्य रहेगा.
कामकाज- नौकरी में ट्रांसफ़र का योग है.
रिश्ते- परिवार के लोग आपसे खुश रहेंगे.
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
सावधानी- ख़ानपान का ख्याल रखें.
लकी कलर- गुलाबी
लकी नंबर- 6

वृषभ

फाइनेंस- सुख- समृद्धि बढ़ेगी.
कामकाज- ऑफिस में दिन सामान्य रहेगा.
रिश्ते- परिवार के साथ पूजा पाठ में मन लगायेंगे
स्वास्थ्य- थकान हो सकती है.
सावधानी- बेवजह किसी से वाद- विवाद ना करें.
लकी कलर- काला
लकी नंबर- 8

मिथुन

फाइनेंस- आय के लिहाज़ दिन सामान्य है.
कामकाज- तरक़्क़ी का योग है.
रिश्ते- भाई- बहन का साथ मिलेगा.
स्वास्थ्य- मन प्रसन्न रहेगा.
सावधानी- ओवरईटिंग से बचें.
लकी कलर- येलो
लकी नंबर- 7

कर्क

फाइनेंस- किसी को उधार ना दें.
कामकाज- कार्यक्षेत्र में आपके काम की तारीफ़ होगी.
रिश्ते- परिवार की सलाह पर अमल करें.
स्वास्थ्य-स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.
सावधानी- किसी पर आँख बंद करके भरोसा करें.
लकी कलर- लैवेंडर
लकी नंबर- 4

सिंह

फाइनेंस- आय मैं बढ़ोतरी होगी.
कामकाज- ऑफिस में काम में रुकावट आयेगी.
रिश्ते- जीवनसाथी से अनबन हो सकती है.
स्वास्थ्य- मन अशांत रहेगा.
सावधानी- किसी पर ऑंख मूँद कर भरोसा ना करें.
लकी कलर- क्रीम
लकी नंबर-9

कन्या

फाइनेंस- आज आमदनी कुछ ख़ास नहीं होगी.
कामकाज- ऑफिस में उतार-चढ़ाव भरा दिन रहेगा.
रिश्ते- परिवार का सहयोग मिलेगा.
स्वास्थ्य- सिरदर्द परेशान करेगा.
सावधानी- सोच समझ कर बोलें.
लकी कलर- ब्लू
लकी नंबर- 2

तुला

फाइनेंस- लेनदेन में सावधानी बरतें.
कामकाज- अपना काम दूसरों पर ना टालें.
रिश्ते- परिवार के साथ समय बितायेंगे.
स्वास्थ्य- सेहत का ध्यान रखें.
सावधानी- स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ना बरतें.
लकी कलर- नारंगी
लकी नंबर- 5

वृश्चिक

फाइनेंस- आय में वृद्धि का योग है.
कामकाज- व्यापार करते हैं तो सफलता मिलेगी.
रिश्ते- विवाह संबंधी परेशानियाँ दूर होंगी.
स्वास्थ्य- सेहत का खास ध्यान रखें.
सावधानी- सेहत के प्रति लापरवाही ना बरतें.
लकी कलर- ब्लू
लकी नंबर - 8

धनु

फाइनेंस- शेयर बाज़ार में निवेश करने से बचें वरना नुक़सान होगा.
कामकाज- ऑफिस में पुरानी गलती से सबक़ लें.
रिश्ते- संतान से ख़ुशख़बरी मिल सकती है.
स्वास्थ्य- मन विचलित रहेगा.
सावधानी- व्यर्थ के विवाद से बचें.
लकी कलर- हरा
लकी नंबर- 2

मकर

फाइनेंस- बढ़ते ख़र्चों पर लगाम लगायें.
कामकाज- कार्यक्षेत्र में ख़ुद को साबित करेंगे.
रिश्ते- प्रेमी/ प्रेमिका के क्रोध का सामना करेंगे.
स्वास्थ्य- तनाव से बचें.
सावधानी- क्रोध पर क़ाबू पाएँ.
लकी कलर- लाल
लकी नंबर- 7

कुंभ

फाइनेंस- रुका हुआ पैसा वापस मिलने का योग है.
कामकाज- कार्यक्षेत्र में विरोधी परास्त होंगे.
रिश्ते- माता - पिता से सलाह ज़रूर लें.
स्वास्थ्य- मानसिक तनाव कम होगा.
सावधानी- योजना बनाकर कोई भी काम करें.
लकी कलर- भूरा
लकी नंबर- 3

मीन

फाइनेंस- पुराने निवेश से नुक़सान होगा.
कामकाज- काम की अधिकता रहेगा.
रिश्ते- किसी बाहरी व्यक्ति से बहस हो सकती है.
स्वास्थ्य- मन अशांत रहेगा.
सावधानी- व्यर्थ के बाद विवाद से बचें.
लकी कलर- सफ़ेद
लकी नंबर- 9

Share this story

Around The Web

अभी अभी