Aaj ka rashifal: तुला राशि पर आज मेहरबान है सूर्यदेव, रूके सारे काम होंगे पूरे...जानिए अपनी राशि

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार पर ही उसके भविष्य से जुड़ी सारी भविष्यवाणियां की जाती है. ऐसे में प्रत्येक दिन की तरह आज भी हम आपके लिए आज का राशिफल (Aaj ka rashifal) लेकर आए हैं. जिसे पढ़कर आप प्रतिदिन आपके जीवन में घटित होने वाली अच्छी और बुरी बातों के बारे में सचेत हो सकते हैं. साथ ही बताए गए उचित उपाय करके स्वयं के कार्यक्षेत्र, व्यापार, शिक्षा, धन, संपत्ति, वैवाहिक जीवन और स्वास्थ्य के मामले में आने वाली हर परेशानी का सामना आसानी से कर सकते हैं.
जानिए कैसा रहने वाला है राशिनुसार आपका आज का दिन (Aaj ka rashifal)....

मेष राशि (mesh rashi): आज आपको परिवार के किसी सदस्य के गलत व्यवहार के कारण क्रोध आ सकता है. मित्रों के साथ आप लंबी दूरी की यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं. परिवार के किसी सदस्य द्वारा कोई ऐसा कार्य किया जाएगा जिससे आपके कुल का नाम रोशन होगा.
उपाय: आज जातक लक्ष्मी स्त्रोत का पाठ करें.

वृष राशि (vrish rashi): आज का दिन आपके प्रभाव और प्रताप में वृद्धि लेकर आएगा. सायंकाल के समय सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को अन्य लोगों से मिल मिलाप करने का मौका मिलेगा. आपको किसी दूसरे के साथ बैठकर खाली समय व्यतीत नहीं करना है.
उपाय: आज कुबेर मंत्र का जप करें.

मिथुन राशि (mithun rashi): आज आपको किसी सम्पति संबंधित विवाद में पिताजी से बहसबाजी में नहीं पड़ना है. सायंकाल का समय आप अपने मित्रों व परिजनों के साथ हास्य प्रयास में व्यतीत करेंगे. मन मुताबिक लाभ मिलने के कारण आपका मन प्रसन्न रहेगा.
उपाय: आज मीठे चावल पक्षी को खिलाएं.

कर्क राशि (kark rashi): आज आप अपने आप में ही मस्त नजर आएंगे. आज आपको किसी भी आलोचक की आलोचना की ओर ध्यान नहीं देना है. समाज में आपका मान सम्मान और बढे़गा. आप दोस्तों के साथ किसी पिकनिक पर जाने की योजना बनाएंगे.
उपाय: कुत्ते को रोटी जरूर खिलाएं.

सिंह राशि (Singh Rashi): आज कोई अनजान व्यक्ति आपको कोई गलत राह दिखा सकता है. जो लोग राजनीति की दिशा में लंबे समय से प्रयास कर रहे हैं,उन्हें कोई नया पद सौंपा जा सकता है.
उपाय: आज गाय को हरा चारा खिलाएं.

कन्या राशि (kanya Rashi): आज के दिन आपका रचनात्मक कार्य में खूब मन लगेगा. आज विपरीत परिस्थिति में भी यदि आपने धैर्य नहीं बनाया. आपको किसी सरकारी योजना का भी लाभ मिलता दिख रहा है. घर गृहस्थी में यदि कुछ समस्याएं चल रही थी,तो वह भी सुलझ जाएगी. परिवार में कोई सदस्य आपके लिए उपहार लेकर आ सकता है.
उपाय: पीले वस्त्रों या पपीता का दान करें.

तुला राशि (Tula rashi): आज यदि आपने पहले कोई मन्नत मांग रखी थी,तो वह पूरी होगी वह पूरी हो सकती है. जिसके बाद आप धार्मिक स्थान की यात्रा पर भी जा सकते हैं. यदि यात्रा पर जाने का मौका मिले,तो आप अवश्य जाएं,क्योंकि वह आपके लिए लाभदायक रहेगी. आपको कुछ पारिवारिक समस्याओं से छुटकारा मिलेगा.
उपाय: शिव पुराण का पाठ करें.

वृश्चिक राशि (Vrishchik Rashi): आज संतानपक्ष की ओर से आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिलेगी,क्योंकि आपके किसी परीक्षा के परिणाम आ सकते हैं. आज अपने पिताजी से सलाह मशवरा भी कर सकते हैं. माताजी को ससुराल पक्ष के लोगों से मिल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं.
उपाय: भगवान शिवजी का दूध से अभिषेक करें.

धनु राशि (dhanu rashi): आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा. आप अपने रोजमर्रा के कामों में कुछ बदलाव करेंगे. आपकी धार्मिक कार्य के प्रति रुचि बढ़ेगी,जिसे देखकर आप प्रसन्न रहेंगे. आपको किसी नए वाहन की प्राप्ति हो सकती है.
उपाय: आज गाय को खिंचडी खिलाएं.

मकर राशि (Makar Rashi): आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. दांपत्य जीवन में चल रही अनबन से भी आपको छुटकारा मिलेगा. सायंकाल के समय अतिथि आगमन से आपका मन प्रसन्न हो सकता है. आज आपके पराक्रम में वृद्धि होगी.
उपाय: आज सूर्य को अर्घ्य दें.

कुंभ राशि (Kumbh Rashi): आज आपकी सांसारिक सुख भोग के साधनों में भी वृद्धि होगी. नौकर चाकरों का भी भरपूर सहयोग मिलेगा. आपको आज किसी विपरीत परिस्थिति में अक्समात यात्रा पर जाना पड़ सकता है. परिवार में भाइयों में कुछ तनातनी रहेगी,जो पारिवारिक कलह का कारण बनेगी. पिताजी को कोई नेत्रों से संबंधित समस्या भी हो सकती है.
उपाय: आज पक्षियों को अनाज डालें.

मीन राशि (Meen Rashi): आज का दिन आप अपनी समस्याओं को समझाने में व्यतीत करेंगे. यदि आपने भागदौड़ अधिक की,तो मौसम का विपरीत प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें. आप संतान से जुड़ी कुछ समस्याओं को लेकर अपने किसी परिजन से भी सलाह मशवरा कर सकते हैं.
उपाय: घर में केले का पौधा लगाएं.