Aaj ka rashifal: सिंह राशि के व्यापारियों को आज मिलने वाली है बड़ी खबर, आलस्य का त्याग करके बनाएं आगे की योजनाएं
Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार पर ही उसके भविष्य से जुड़ी सारी भविष्यवाणियां की जाती है. ऐसे में प्रत्येक दिन की तरह आज भी हम आपके लिए आज का राशिफल (Aaj ka rashifal) लेकर आए हैं. जिसे पढ़कर आप प्रतिदिन आपके जीवन में घटित होने वाली अच्छी और बुरी बातों के बारे में सचेत हो सकते हैं. साथ ही बताए गए उचित उपाय करके स्वयं के कार्यक्षेत्र, व्यापार, शिक्षा, धन, संपत्ति, वैवाहिक जीवन और स्वास्थ्य के मामले में आने वाली हर परेशानी का सामना आसानी से कर सकते हैं.
जानिए कैसा रहने वाला है राशिनुसार आपका आज का दिन (Aaj ka rashifal)....
मेष राशि (mesh rashi): आज आपको कुछ परेशानियों से राहत मिलेगी. आपका पुराना कर्जा उतर सकता है. मित्रों के साथ किसी यात्रा पर जाने की योजना भी बना सकते हैं. सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग सफल होंगे. धन की हानि की संभावना बहुत है. आज आपका सिरदर्द बन सकता है. संतान की धार्मिक कार्य के प्रति रुचि बढ़ी देख आपका मन प्रसन्न रहेगा.
उपाय: केले के पेड़ में गुड़ और हल्दी मिलाकर जल चढ़ाएं लाभ मिलेगा.
वृष राशि (vrish rashi): आज परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. किसी संपत्ति की खरीदारी करते समय भाई बहनों से सलाह लेना बेहतर रहेगा. सायंकाल के समय आपके घर किसी मेहमान का आगमन हो सकता है. आपका खर्चा भी बढ़ेगा. आपका कोई मित्र आपसे लंबे समय बाद मुलाकात करने आ सकता है. विद्यार्थियों को अपने कमजोर विषयों पर अधिक मेहनत करनी होगी.
उपाय: आज 11 अक्षत पर हल्दी लगाकर पेड़ की जड़ में चढ़ा दें.
मिथुन राशि (mithun rashi): आज का दिन आपके लिए विशेष रूप से फलदायक रहेगा. आपको मान सम्मान की इच्छा के कार्य को करने से बचना होगा. आपका समय तेजी से आगे बढ़ेगा. आपकी अप्रत्याशित उन्नति देखकर सभी हैरान रहेंगे. नौकरी कर रहे लोगों को कोई ऐसा कार्य सौंपा जाएगा. आपको कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. आज आपकी बातों से आपको जानबूझकर किसी का दिल दुखाने से बचना होगा.
उपाय: माता लक्ष्मी की आराधना करें.
कर्क राशि (kark rashi): आज का दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए उत्तम रहेगा. आज यात्रा पर जा सकते हैं. बिजनेस के मामले में किसी की सलाह लेने से बचना होगा. आपके भाई बहन के विवाह में आ रही चिंता समाप्त होगी. परिवार में सबकी सहमति रहेगी तो आप कहीं घूमने फिरने का विचार भी बना सकते हैं. आपका कोई मित्र आपको धोखा दे सकता है, आपको सावधान रहना होगा.
उपाय: केले के पेड़ में गुड़ और हल्दी मिलाकर जल चढ़ाएं लाभ मिलेगा.
सिंह राशि (Singh Rashi): व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए कोई शुभ सूचना आ सकती है. वह आपके लिए लाभदायक रहेगी. नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने आलस्य को त्यागना होगा. परिवार के सदस्यों के साथ किसी पिकनिक पर जाने की योजना बना सकते हैं. माता पिता की सेवा में भी कुछ समय लगाएंगे. आपके मन को सुकून मिलेगा. विद्यार्थियों का पठन-पाठन लगेगा.
उपाय: 11 अक्षत पर हल्दी लगाकर पेड़ की जड़ में चढ़ा दें.
कन्या राशि (kanya Rashi): आज नौकरी में आ रही समस्याओं का समाधान होगा. आप अपनी बुद्धि का प्रयोग करके वह सब कुछ पा सकते हैं. दांपत्य जीवन जी रहे लोग साथी की बातों से प्रसन्न रहेंगे. आज कोई उपहार भी लेकर मिल सकता है. परिवार में वरिष्ठ सदस्यों का साथ मिलेगा. वाणी पर नियंत्रण बनाए रखें.
उपाय: गुरुवार के व्रत का पालन करें.
तुला राशि (Tula rashi): आज सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों के सामने विरोधियों रहेगी. अपने किसी भी सरकारी काम को आगे के लिए नहीं टालना है. आज का दिन कोई नई परेशानी लेकर आ सकता है. आप संतान के करियर के लिए भी विचार विमर्श कर सकते हैं. ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है.
उपाय: बड़ों का सम्मान करें.
वृश्चिक राशि (Vrishchik Rashi): आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में तनाव को अपने ऊपर हावी नहीं होने देना है. आपको परिवार के किसी सदस्य की ओर से कोई मंगलमय सूचना सुनने को मिल सकती है. परिवार में यदि कोई कलह चल रही थी,तो आज उसका निपटारा हो सकता है. आपको अपने मन में निराशाजनक आने से रोकना होगा. आज आपको पदोन्नति जैसी कोई सूचना सुनने को मिल सकती है.
उपाय: तुलसी का पौधा लगाएं.
धनु राशि (dhanu rashi): आज कुछ नए संपर्कों से लाभ लेकर आ सकता है. आपको अपने रोजमर्रा के कामों में लापरवाही नहीं बरतनी है. आपको अपने रुके हुए धन की प्राप्ति करने में कठिनाई होगी. व्यावसायिक उन्नति से आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. सायंकाल का समय आप अपने परिजनों के साथ किसी मांगलिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं. परिवार में यदि किसी सदस्य के विवाह में कोई बाधा आ रही थी,तो वह भी समाप्त होगी.
उपाय: गुरुवार का व्रत धारण करें.
मकर राशि (Makar Rashi): आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहेगा. आज आपका सम्मान और बढ़ेगा. आपको संतान पक्ष की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती हैं. किसी पुराने मित्र से मिलकर आपका मन प्रसन्न रहेगा. किसी संपत्ति का क्रय विक्रय कर रहे लोगों को सावधान रहना होगा,क्योंकि यह उनके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है.
उपाय: माता लक्ष्मी तथा विष्णु भगवान की पूजा अर्चना करें.
कुंभ राशि (Kumbh Rashi): आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा. आज अपने घर कोई धार्मिक कार्यक्रम कर सकते हैं. आज निवेश सोच विचारकर करना होगा,नहीं तो आपका यह निर्णय गलत हो सकता है.. यदि परिवार के किसी सदस्य के करियर से संबंधित कोई फैसला लेना पड़े,तो उसे वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करके ले,तो बेहतर रहेगा.
उपाय: आज 11 लोगों को भोजन कराएं.
मीन राशि (Meen Rashi): आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. आज धन उधार दिया था,तो वह आपको वापस मिल सकता है. आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी. आध्यात्मिक क्षेत्रों के प्रति आपकी रूचि बढ़ेगी. आज मन मुताबिक लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे. आज आपके मन को सुकून मिलेगा. जो लोग नौकरी में कार्यरत है, उनको सावधान रहना होगा.
उपाय: ॐ नमों भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करें.