comscore
Saturday, March 25, 2023
- विज्ञापन -
HomeराशिफलAaj ka rashifal: कैसी रहेगी इस हफ़्ते की शुरुआत? किस पर बरसेगी भोलेनाथ की कृपा, जानिए अपनी राशि का हाल

Aaj ka rashifal: कैसी रहेगी इस हफ़्ते की शुरुआत? किस पर बरसेगी भोलेनाथ की कृपा, जानिए अपनी राशि का हाल

Published Date:

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार पर ही उसके भविष्य से जुड़ी सारी भविष्यवाणियां की जाती है. ऐसे में प्रत्येक दिन की तरह आज भी हम आपके लिए आज का राशिफल लेकर आए हैं. जिसे पढ़कर आप प्रतिदिन आपके जीवन में घटित होने वाली अच्छी और बुरी बातों के बारे में सचेत हो सकते हैं. साथ ही बताए गए उचित उपाय करके स्वयं के कार्यक्षेत्र, व्यापार, शिक्षा, धन, संपत्ति, वैवाहिक जीवन और स्वास्थ्य के मामले में आने वाली हर परेशानी का सामना आसानी से कर सकते हैं.

आज सोमवार का दिन मुख्य तौर पर देवों के देव महादेव की आराधना का दिन है. आज के दिन ज्योतिष शास्त्र की 12 राशियों का दिन कैसा जाने वाला है, आपको व्यापार और नौकरी में क्या फायदा मिलेगा,आपका परिवारिक जीवन कैसा रहेगा, आपको आज धन का लाभ होगा या हानि, इसके साथ ही आपका आज का दिन कैसा रहने वाला है, उसके बारे में भी जानकारी प्राप्त करेंगे और जानेंगे आज का राशिफल

Aaj ka rashifal
Image credit:- thevocalnewshindi

आज का राशिफल

मेष
फाइनेंस- पैसों की दिक़्क़त रहेगी.
कामकाज- आज दिनभर काम में व्यस्त रहेंगे.
रिश्ते- अपनों का साथ मिलेगा.
स्वास्थ्य- मन अशांत रहेगा.
सावधानी- अपने से नीचे काम करने वाले का सम्मान करें.
लकी कलर- येलो
लकी नंबर – 4

वृषभ
फाइनेंस- आज धन लाभहोगा.
कामकाज- कारोबार में तरक़्क़ी होगी.
रिश्ते- संतान सुख में वृद्धि होगी.
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
सावधानी- किसी से अपनी निजी बातें ना शेयर करें.
लकी कलर- ब्लू
लकी नंबर- 8

मिथुन
फाइनेंस- पैसा आएगा पर खर्च भी करेंगे.
कामकाज- ऑफिस में काम का बोझ बढ़ेगा.
रिश्ते- परिवार में विवाद करने से बचें.
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें.
सावधानी- बहुत ज़्यादा मसालेदार ख़ाना ना खाएँ.
लकी कलर- सफ़ेद
लकी नंबर-7

कर्क
फाइनेंस- पैसों के लिहाज़ से दिन सामान्य रहेगा.
कामकाज- तरक़्क़ी का योग है, नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है.
रिश्ते- माता का साथ मिलेगा.
स्वास्थ्य- सेहत ठीक रहेगी.
सावधानी- ओवरथिंकिंग से बचें.
लकी कलर- लाल.
लकी नंबर- 3

सिंह
फाइनेंस- लाभ में कमी आएगी.
कामकाज- नए कारोबार की शुरुआत कर सकते हैं.
रिश्ते- पुराने मित्र से लाभ मिलेगा.
स्वास्थ्य- मानसिक तनाव रहेगा.
सावधानी- रिश्तों का सम्मान करें.
लकी कलर- गुलाबी
लकी नंबर- 9

कन्या
फाइनेंस- आय के लिहाज़ से दिन सामान्य रहेगा.
कामकाज- ऑफिस में दिन सामान्य रहेगा.
रिश्ते- परिवार से विवाद हो सकता है.
स्वास्थ्य- पैर में दर्द की शिकायत रहेगी.
सावधानी- व्यर्थ के विवाद से बचें.
लकी कलर- काला
लकी नंबर- 6

Aaj ka rashifal
Image credit:- thevocalnewshindi

तुला
फाइनेंस- आय में वृद्धि होगी पर खर्च भी करेंगे.
कामकाज- कारोबार में मुनाफ़ा होगा.
रिश्ते- परिवार पर ध्यान दें
स्वास्थ्य- लंबे समय से चल रहा तनाव कम होगा.
सावधानी- ओवरथिंकिंग से बचें.
लकी कलर- बैगनी
लकी नंबर- 5

वृश्चिक
फाइनेंस- आय में वृद्धि होगी.
कामकाज- नौकरी में काम में उलझे रहेंगे.
रिश्ते- परिवार में सुख शांति रहेगी
स्वास्थ्य- सेहत सामान्य रहेगी.
सावधानी- ठंडा खाने से बचें
लकी कलर- क्रीम
लकी नंबर- 2

धनु
फाइनेंस-बीमारी पर पैसा खर्च हो सकता है.
कामकाज- नौकरी में मन लगा कर काम करें.
रिश्ते- भाइयों का सहयोग मिलेगा.
स्वास्थ्य- सेहत का ख्याल रखें.
सावधानी- ग़ुस्सा करें से बचें.
लकी कलर- ऑरेंज
लकी नंबर- 1

मकर फाइनेंस- संपत्ति से आय के साधन बनेंगे.
कामकाज- कारोबार में मुनाफ़ा मिलेगा.
रिश्ते- किसी बुजुर्ग काँसठ मिलेगा.
स्वास्थ्य-स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.
सावधानी- बेवजह के डर को मन से बाहर निकालें.
लकी कलर- गहरा हरा
लकी नंबर- 5

कुंभ
फाइनेंस- आय में वृद्धि होगी.
कामकाज- नई नौकरी के लिए इंटरव्यू दे सकते हैं.
रिश्ते- संतान को कष्ट हो सकता है.
स्वास्थ्य- पैर में दर्द की शिकायत हो सकती है.
सावधानी- कॉन्फिडेंस को कम ना होने दें.
लकी कलर- गुलाबी
लकी नंबर- 6

मीन
फाइनेंस- यात्रा पर खर्च बढ़ेगा.
कामकाज- कारोबार में मुनाफ़ा होगा.
रिश्ते- भाइयों का साथ मिलेगा.
स्वास्थ्य- मन शांत रहेगा.
सावधानी- सेहत को नज़रअंदाज़ ना करें.
लकी कलर- लाल
लकी नंबर- 9

Anshika Johari
Anshika Joharihttps://hindi.thevocalnews.com/
अंशिका जौहरी The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि विशेषकर धर्म आधारित विषयों में है. अपने धार्मिक लेखन की शुरुआत उन्होंने Astrotalk और gurukul99 जैसी बेवसाइट्स के साथ की है. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी, बरेली से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: कौनसी है वो आईपीएल टीम जिसकी फैन फॉलोइंग है सबसे ज्यादा, जानें

IPL 2023: आईपीएल (IPL) 16 की शुरूआत 31 मार्च से होने...

PAN card: 31 मार्च से पहले कर लें ये काम वरना हो जाएगा आपका नुकसान

PAN card Aadhaar Link: आजकल  पैन कार्ड  बहुत जरूरी...

Indian Railways ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए उठाया बड़ा कदम, जारी की ये गाइडलाइन

I:ndian Railways: ट्रेन (Train) को भारत की लाइफलाइन माना जाता है।...