Aaj Ka Rashifal: शुक्रवार को किस पर बरसेगी देवी लक्ष्मी की कृपा? जानें क्या कहती है आपकी राशि
Feb 23, 2023, 23:12 IST
Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार पर ही उसके भविष्य से जुड़ी सारी भविष्यवाणियां की जाती है. ऐसे में प्रत्येक दिन की तरह आज भी हम आपके लिए आज का राशिफल लेकर आए हैं. जिसे पढ़कर आप प्रतिदिन आपके जीवन में घटित होने वाली अच्छी और बुरी बातों के बारे में सचेत हो सकते हैं. साथ ही बताए गए उचित उपाय करके स्वयं के कार्यक्षेत्र, व्यापार, शिक्षा, धन, संपत्ति, वैवाहिक जीवन और स्वास्थ्य के मामले में आने वाली हर परेशानी का सामना आसानी से कर सकते हैं.
आज का राशिफल
मेष
फाइनेंस- पुराने निवेश से नुक़सान होगा.
कामकाज- काम की अधिकता रहेगी.
रिश्ते- किसी बाहरी व्यक्ति से बहस हो सकती है.
स्वास्थ्य- मन अशांत रहेगा.
सावधानी- व्यर्थ के वाद-विवाद से बचें.
लकी कलर- सफ़ेद
लकी नंबर- 9
वृषभ
फाइनेंस- आय में वृद्धि का योग है.
कामकाज- व्यापार करते हैं तो सफलता मिलेगी.
रिश्ते- विवाह संबंधी परेशानियाँ दूर होंगी.
स्वास्थ्य- सेहत का खास ध्यान रखें.
सावधानी- सेहत के प्रति लापरवाही ना बरतें.
लकी कलर- ब्लू
लकी नंबर - 8
मिथुन
फाइनेंस- सुख- समृद्धि बढ़ेगी.
कामकाज- ऑफिस में दिन सामान्य रहेगा.
रिश्ते- परिवार के साथ पूजा पाठ में मन लगायेंगे
स्वास्थ्य- थकान हो सकती है.
सावधानी- बेवजह किसी से बहस ना करें.
लकी कलर- काला
लकी नंबर- 8
कर्क
फाइनेंस- आय के लिहाज़ दिन अच्छा है.
कामकाज- तरक़्क़ी का योग है.
रिश्ते- बहन का साथ मिलेगा.
स्वास्थ्य- मन प्रसन्न रहेगा.
सावधानी- बाहर के खाने से बचें.
लकी कलर- येलो
लकी नंबर- 7
सिंह
फाइनेंस- आय में बढ़ोतरी होगी.
कामकाज- ऑफिस में काम में रुकावट आयेगी.
रिश्ते- जीवनसाथी से झगड़ा ना करें.
स्वास्थ्य- मन अशांत रहेगा.
सावधानी- ओवर कॉन्फिडेंस से बचें.
लकी कलर- क्रीम
लकी नंबर-9