Aate ka diya: आटे का दीपक जलाने से होते हैं कई लाभ, दूर होती है हर परेशानी

 
Aate ka diya: आटे का दीपक जलाने से होते हैं कई लाभ, दूर होती है हर परेशानी

Aate ka diya: हिंदू धर्म की कोई भी पूजा बिना दीपक जलाएं पूरी नहीं मानी जाती है. प्रातः काल की पूजा हो या संध्याकाल की पूजा, प्रत्येक में दीपक जलाना अनिवार्य होता है. दरअसल सनातन धर्म में दीपक जलाना शुभ माना जाता है. यह अंधकार से रोशनी की ओर बढ़ने का प्रतीक होता है.

अक्सर लोग अपने घरों में पीतल, तांबे या चांदी के दीपकों का प्रयोग करते हैं. इसमें बाती लगाकर लोग पूजा अर्चना किया करते है. लेकिन वहीं इसके अलावा मिट्टी व आटे के दीपकों का भी प्रयोग लोग विशेष तौर पर किया करते हैं.

ज्योतिष शास्त्र के अंतर्गत भी आटे के दीपक का विशेष महत्व बताया गया है. इसके अनुसार बड़ी सी बड़ी समस्याओं का समाधान आटे के दीपक से निकाला जा सकता है. आटे का दीपक ज्योतिष के बेहद लाभकारी होता है तो आइए जानते हैं आटे के दीपक के विषय में

WhatsApp Group Join Now
Aate ka diya: आटे का दीपक जलाने से होते हैं कई लाभ, दूर होती है हर परेशानी
Imagecredit:- thevocalnewshindi

आटे का दीपक जलाएं इस प्रकार

किसी विशेष मनोकामना की पूर्ति के लिए आटे के दीपक जलाए जाते हैं. इन दीपकों को बढ़ते या फिर घटते क्रम में जलाया जाता है. ज्योतिष शास्त्र में 11,21,31 दिनों तक दीपक जलाने का नियम होता है.

दीपक से शुरू करके इसे 11 तक लिया जाता है. ज्योतिष शास्त्र के उदाहरण के लिए जब आप संकल्प लेते हैं तो संकल्प पहले दिन से दूसरे दिन फिर दूसरे दिन से तीसरे दिन का क्रम चलता है. इसके बाद पुनः क्रम उलटा चलता है.

Aate ka diya: आटे का दीपक जलाने से होते हैं कई लाभ, दूर होती है हर परेशानी
Imagecredit:- thevocalnewshindi

आटे के दीपक से दूर करें आर्थिक परेशानियां

यदि आपके जीवन में लगातार आर्थिक परेशानियां चल रही हैं तो आप इसके लिए 11 दिनों तक आटे का दीपक जलाना चाहिए. इससे आर्थिक परेशानी से मुक्ति मिल जाती है. इसके अलावा आटे में हल्दी को मिलाकर यदि आप देसी घी का दीपक जलाते है तो आर्थिक परेशानियों से मुक्ति मिलेगी.

ये भी पढ़ें:- अपनी स्वराशि में प्रवेश कर रहे हैं गुरु, इन राशियों को होने वाला है तगड़ा लाभ

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि आप आटे का दीपक बजरंगबली के समक्ष जला कर रखते हैं तो आपको ग्रह दोषों से मुक्ति मिलती है और जीवन आसान बनता है. माता अन्नपूर्णा देवी के लिए भी आटे का दीपक जलाना शुभ माना जाता है.

Tags

Share this story