हिंदू धर्म के अनुसार घर में वास्तु दोष का होना माना जाता है खराब

 
हिंदू धर्म के अनुसार घर में वास्तु दोष का होना माना जाता है खराब

हमारे देश में जिस तरह से हर रोज हजारों लाखों लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे है। महामारी के इस समय में अलग-अलग तरह के लक्षण महसूस कर रहे हैं और सभी लोग घबरा रहे हैं। ऐसे में वास्तु विज्ञान के अनुसार, आप और आपके परिवार के सदस्य अगर बार-बार बीमार हो रहे हैं, बार-बार तबीयत खराब हो रही है, घर में रहते हुए भी अच्छा महसूस नहीं कर रहे हैं, तो इसका कारण वास्तु दोष भी हो सकता है। अगर आपके घर में वास्तु दोष है तो आपको सभी कामों को छोड़कर सबसे पहले वास्तु दोष ठीक करना चाहिए। ज्योतिष और शास्त्रों के मुताबिक आप अपने घर के वास्तुदोष को अपने घर से बाहर कर सकते हैं। इसके लिए आपको अलग-अलग उपाय करने होंगे।

वास्तु दोष को अपने घर से कैसे कर सकते हैं बाहर

वास्तु दोष को अपने घर से निकालने के लिए आपको सबसे पहले साफ सफाई का ध्यान रखना होगा। घर में पुरानी और बेकार चीजों को बाहर निकाल कर फेंकना होगा। इस तरह से कर सकते हैं आप अपने घर की सफाई:

✓अपने बेडरूम को रखे साफ-सुथरा- वास्तु के अनुसार अपने बेडरूम में कभी भी आप किसी भी पुरानी या फिर बेकार चीज को इकट्ठा करके ना रखें।अगर आप कोई भी पुरानी और बेकार चीज अपने बेडरूम में रखते हैं तो इससे आपके बेडरूम में नेगेटिविटी आती है। जिसके कारण कई बीमारियां उत्पन्न होंगी, जो आपके और आपके परिवार के सदस्यों के लिए ठीक नहीं होगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखना बेहद आवश्यक है कि आपके बेडरूम में कोई भी पुरानी या बेकार चीज ना रखी हो।

WhatsApp Group Join Now

✓बेडरूम में बेड के सामने ना रखा हो मीरर- वास्तु दोष के अनुसार आपके घर में बेडरूम पूरी तरह से बंद नहीं होना चाहिए। इसी के साथ बेडरूम में आपके बेड के सामने मीरर भी नहीं होना चाहिए। अगर आपके बेडरूम में बेड के सामने मीरर रहता है तो इससे आपके बेडरूम में रह रहे व्यक्ति की तबीयत खराब है सकती है। इसी के साथ आपको बेडरूम में कोई भी भगवान की तस्वीर नहीं होनी चाहिए।

✓घर के मेन गेट के सामने रहे साफ़ सफाई- घर के मेन गेट के सामने साफ सफाई रहे इस बात का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। घर के मुख्य दरवाजे के सामने गंदगी रहने से लक्ष्मी जी रूठ जाती है और इसी के साथ बुरी नजर भी आपको घेरे रहती है। घर के मुख्य दरवाजे के सामने साफ सफाई होने से परिजनों का मानसिक रोग और तनाव भी दूर रहता है। अगर कभी आपके घर के सामने गंदगी है भी तो उसको तुरंत साफ करें।

✓भोजन किस दिशा में करना है इस बात का रखें ध्यान- अपने घर में भोजन करते वक्त हमें किस दिशा में भोजन करना है। इस बात का विशेष ध्यान रखना बेहद जरूरी है। जब भी घर में कोई भी व्यक्ति भोजन करें। तो वह अपना मुख पूर्व या उत्तर दिशा में बैठकर भोजन करें। ऐसा करने से भोजन करने वाले व्यक्ति का पाचन अच्छा होगा और सेहत भी अच्छी बनी रहेगी।

✓ घर के मुख्य द्वार पर होना चाहिए स्वास्तिक- अपने घर के मुख्य दरवाजे पर स्वास्तिक बनाया होना चाहिए। इससे आपके घर के आसपास की नेगेटिव ऊर्जा आपके घर से दूर रहती है। मुखेड गेट पर स्वास्तिक बने होने से लोगों की बुरी नजर भी आपके घर से दूर रहती है।

यह भी पढ़ें: हर दिन वैदिक मंत्रोच्चार करने से होता है दिमाग तेज

Tags

Share this story