Adhikmass ke upay: भगवान विष्णु का है ये पावन महीना, तुलसी से जुड़े उपाय करने से होगा फायदा

 
Adhikmass ke upay: भगवान विष्णु का है ये पावन महीना, तुलसी से जुड़े उपाय करने से होगा फायदा

Adhikmass ke upay: हिंदू धर्म में जगत के पालनहार के तौर पर भगवान विष्णु की आराधना की जाती है. भगवान विष्णु जिन्होंने धरती पर अधर्म का नाश करने के लिए समय-समय पर अनेक अवतार लिए हैं. जिनमें भगवान श्री राम और श्री कृष्ण का अवतार मुख्य है. यही कारण है कि हिंदू धर्म को मानने वाला हर व्यक्ति भगवान विष्णु का आशीर्वाद सदा अपने जीवन बनाए रखना चाहता है.

ऐसे में जब इन दिनों अधिक मास (Adhikmass ke upay) या पुरुषोत्तम मास चल रहा है, जिसे भगवान विष्णु का प्रिय महीना कहा जाता है. इस खास महीने में यदि आप भगवान विष्णु को खुश करना चाहते हैं, तो आपको तुलसी से जुड़े यह उपाय अवश्य करने चाहिए.

तुलसी जोकि भगवान विष्णु को बेहद प्रिय है और प्रत्येक घर में तुलसी का पौधा अवश्य होता है. ऐसे में अधिक मास के महीने में यदि आप तुलसी से जुड़े ये चमत्कारी उपाय करते हैं, तो आपको अवश्य ही भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी दोनों की कृपा मिलती हैं. तो चलिए जानते हैं…

WhatsApp Group Join Now

मलमास के महीने में जरूर करें तुलसी के ये उपाय (Adhikmass ke upay)

1. अधिक मास के महीने में आपको तुलसी के पौधे में नियमित तौर पर जल डालना चाहिए, केवल रविवार और एकादशी के दिन तुलसी में जल अर्पित करने से बचें.

2. मलमास के महीने में अभी आप तुलसी के पौधे में नियमित तौर पर घी का दीया जलाते हैं, तब भी आपको भगवान विष्णु की कृपा मिलती है.

3. अधिक मास (Adhikmass ke upay) के महीने में तुलसी के पौधे की परिक्रमा करने से आपके जीवन में आपको सुख-शांति प्राप्त होती है.

4. इस पावन महीने में यदि आप तुलसी की पत्तियों को जल में डालकर उस जल से स्नान करते हैं, तो आपको अवश्य ही हर काम में शुभ फल की प्राप्ति होती है.

5. अगर आप इस महीने में भगवान विष्णु को भोग लगाते हैं, तो भोग बनाते समय उसमें तुलसीदल अवश्य डालें, ऐसा करने पर भगवान विष्णु अपना आशीर्वाद आपके जीवन पर सदा बनाए रखते हैं.

ये भी पढ़ें:- तुलसी के साथ जरूर लगाएं ये चमत्कारी पौधे, होगा दोगुना फायदा

Tags

Share this story