Aghan mahina aur shankh: इस महीने में अगर इन तरीकों से करेंगे शंख की पूजा, तो जरूर बरसेगी बांके बिहारी की कृपा
Aghan mahina aur shankh: हिंदू धर्म में अगहन यानी मार्गशीर्ष का महीना बेहद प्रमुख माना गया है. इस महीने में भगवान श्रीकृष्ण ने बांके बिहारी अवतार लिया था. इतना ही नहीं भगवान श्री राम और माता सीता का विवाह भी इसी महीने में हुआ था. जिस कारण अगहन का महीना बेहद अहम माना गया है.
इसके अलावा जैसा कि आप सबको विदित है कि पूजा-पाठ के दौरान शंख का इस्तेमाल किया जाता है, यानी कि किसी भी धार्मिक काम की शुरुआत से पहले शंख बजाया जाता है,
ताकि ईश्वर को जगाया जा सके और उनसे आह्वान किया जा सके कि वह हमारी पूजा को ग्रहण करें. लेकिन अगहन के महीने में शंख की विशेष तौर पर पूजा-अर्चना की जाती है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जो भी व्यक्ति इस महीने में शंख की विशेष कार्य पूजा करता है, उस पर देवी लक्ष्मी समेत भगवान श्री कृष्ण अपनी विशेष कृपा बनाए रखते हैं.
ऐसे में हमारे आज की इस लेख में हम आपको शंख की पूजा करने के नियमों के विषय में बताएंगे, ताकि आप इसकी पूजा करके लाभ प्राप्त कर सकें.
इस महीने में करें शंख की पूजा, पूरी होगी हर मनोकामना
इस महीने में शंख की पूजा करने के लिए सबसे पहले उसे दूध से स्नान आदि कराएं. फिर फूल, चावल, गंध, धूप, दीपक और नैवेद्य आदि से शंख की आराधना करें.
इस दौरान आपको शंख से जुड़े आवश्यक मंत्रों का जाप भी करना चाहिए. अगहन के महीने में यदि आप अपने घर के मंदिर में दक्षिणावर्ती शंख लाकर स्थापित करते हैं, तो इससे देवी लक्ष्मी आप पर अपनी कृपा बनाए रखते हैं.
ऊँ पांचजन्य विद्यामहे, पवमानाय धीमहि, तन्नो शंखः प्रचोदयात।।
या त्वंपुरा सागरोत्पन्न, विष्णुना विद्वृतः। बैंः सर्वदेवैश्च, पांचजन्य नमोस्तुते।।
शंख से जुड़े धन के उपाय
इस महीने में यदि आप भगवान विष्णु का अभिषेक दक्षिणावर्ती शंख में दूध भरकर करते हैं, इससे आपको धन का लाभ होता है.
अगर आप मोती शंख में चावल की पोटली रखकर उसे अपनी तिजोरी में रख दें, इससे भी आपको धन का लाभ होने लगेगा.
इस महीने में यदि आप दक्षिणावर्ती शंख में गंगाजल और केसर भरकर माता लक्ष्मी का अभिषेक करते हैं, तो इसे देवी लक्ष्मी की कृपा आपको प्राप्त होने लगती है.
जिन लोगों की कुंडली में किसी प्रकार का कोई दोष मौजूद है, उन लोगों को शंख को सफेद कपड़े के साथ उसमें चावल और बताशे लपेटकर किसी नदी में बहा देना चाहिए, इससे आपको अवश्य लाभ होता है.
इस महीने यदि आप मोती शंख उसमें हल्दी और कच्चे चावल रखकर किसी कपड़े से बांध ले, फिर उसे जाकर अपनी अलमारी या तिजोरी में रख लें, तो आपके जीवन की सारी आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी.
ये भी पढ़ें:- पूजा करते समय यदि आप भी बजाते हैं शंख, तो इन नियमों का जरूर करें पालन…
अगर आप इस महीने में भगवान विष्णु के किसी मंदिर में जाकर शंख का दान करते हैं, तब भी आपको धन का फायदा होता है.