Akshay Tritiya 2022: इस अक्षय तृतीया बन रहा है बेहद ही खास संयोग, शुभ मुहूर्त में कीजिए माता लक्ष्मी की आराधना, होगी पुण्य की प्राप्ति…
Akshay Tritiya 2022: आज वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीया के तौर पर मनाया जाता है. आज के दिन सोने चांदी की खरीद और दान पुण्य का विशेष महत्व है.
कहते हैं जो भी व्यक्ति आज के दिन श्री हरि और माता लक्ष्मी की विधि विधान से आराधना करते हैं, देवी मां उनके जीवन को सुख, संपन्नता से भर देती हैं.
हिंदू धर्म में महिलाएं आज के दिन अपने जीवनसाथी की मंगलकामना के लिए और अविवाहित कन्याएं अच्छे वर की कामना हेतु अक्षय तृतीया के व्रत का पालन करती हैं.
ऐसे में इस बार अक्षय तृतीया वाले दिन बेहद ही शुभ योग बनने जा रहा है, जिसका लाभ उठाकर आप भी देवी मां की कृपा पा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं, आज के दिन बनने वाले शुभ योग और मुहूर्त के बारे में….
अक्षय तृतीया पर बन रहा है ये शुभ योग
आज के दिन रोहिणी नक्षत्र और शोभन योग की वजह से मंगल रोहिणी योग का संयोग बन रहा है. साथ ही मंगलवार को अक्षय तृतीया मनाए जाने के कारण इस दिन सर्वसिद्धि योग भी बन रहा है.
अक्षय तृतीया वाले दिन अधिकतर ग्रह अपनी स्वराशियों में मौजूद होंगे, जैसे चंद्रमा वृषभ में, शुक्र और बृहस्पति मीन में और शनि कुंभ राशि में होंगे, जोकि अपने आपमें एक शुभ संयोग है.
अक्षय तृतीया पर पूजन और खरीददारी का शुभ मुहूर्त
मंगलवार 3 मई 2022 (प्रात:05:18 मिनट आरंभ)
बुधवार 4 मई 2022 ( प्रात: 07:32 मिनट समाप्त)
अक्षय तृतीया वाले दिन कैसे करें पूजा?
आज के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर गंगा जल से स्नान आदि करें.
उसके बाद भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की प्रतिमा की स्थापना करें.
इस दौरान श्री हरि और माता लक्ष्मी को पीले वस्त्र और फूल अर्पित करें.
आज पूजा के दौरान एक कलश में जल भरकर उसके ऊपर अनाज रखें, और स्वास्तिक बनाएं.
ये भी पढ़े:- इस दिन भूलकर भी ना करें ये काम, वरना खाली हो जाएगी जेब और आ सकती है कर्ज की नौबत
पूजा की थाली तैयार करते समय उसमें धूप, अगरबत्ती, दीया, जौ, जौ का सत्तू, चंदन, पीले फूल, अक्षत, कमल का फूल आदि रखें.
आज के दिन माता लक्ष्मी और श्री हरि को सात्विक चीजों का भोग लगाएं.
हो सके तो आज के दिन किसी नदी में स्नान करें, इससे आपको पुण्य मिलता है.
अक्षय तृतीया वाले दिन क्या करें और क्या नहीं?
आज के दिन स्वच्छता का विशेष महत्व है. कहते हैं यदि आज आप स्वच्छ तन और मन से देवी माता की उपासना नहीं करते हैं, तो माता लक्ष्मी आपसे रुष्ठ हो सकती हैं.
आज के दिन ब्राह्मणों को भोजन कराएं और वस्त्र व दक्षिणा दें. इससे माता लक्ष्मी की आप पर कृपा बनी रहती है.
अक्षय तृतीया वाले दिन फल, फूल, कुल्हड़, पंखे, जौ, ककड़ी, खरबूजा, अन्न या वस्त्र आदि दान करें, इससे आपके जीवन में सुख शांति आती है. और अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है.
भूलकर भी अक्षय तृतीया वाले दिन किसी को धन उधार ना दें, और ना ही आज के दिन गली गलोच या लड़ाई झगड़ा करें, इससे माता लक्ष्मी आपसे सदा के लिए रूठ जाती है.
माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए आज उन्हें सफेद पुष्प जरूर चढ़ाएं, इससे आप पर सदैव उनकी कृपा बरसती है.