Akshaya Tritiya 2023: इस दिन होने जा रहा है गुरु का गोचर, इन राशियों की होगी बल्ले-बल्ले

 
Akshaya Tritiya 2023: इस दिन होने जा रहा है गुरु का गोचर, इन राशियों की होगी बल्ले-बल्ले

Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया का पर्व हिंदू धर्म में काफी उत्साह औऱ उमंग के साथ मनाया जाता है. इस दिन विशेष तौर पर मां लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर जी की उपासना की जाती है. इस दिन लोग विशेष तौर पर सोने-चांदी के आभूषण खरीदते हैं. इस बार अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को मनाई जाएगी. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह दिन इसलिए भी बेहद आवश्यक होने जा रहा है, क्योंकि इस दिन ग्रहों के राजा गुरु देव बृहस्पति का गोचर होने जा रहा है.

इन दिनों गुरुदेव बृहस्पति अपनी स्वराशि मीन में मौजूद थे,और अब वह मेष राशि में गोचर करने जा रहे हैं. ऐसे में गुरुदेव बृहस्पति का गोचर भी कुछ एक राशियों के लिए काफी लाभदायी रहने वाला है. जिनके बारे में आगे हम जानेंगे.

गुरु देव बृहस्पति का गोचर इन्हें कराएगा फायदा

मेष राशि

आपकी राशि में गुरुदेव बृहस्पति गोचर करेंगे. जिस वजह से आपको धन का लाभ होने वाला है. इस राशि के व्यापारियों को काफी फायदा होगा. इस अवधि में यदि आप कोई चीज खरीद रहे हैं या बेच रहे हैं तो आपको मुनाफा होने की संभावना है. गुरुदेव बृहस्पति के गोचर से आपको अटका हुआ धन प्राप्त हो जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

मिथुन राशि

आपकी राशि को गुरु गोचर से स्वास्थ्य का फायदा मिलेगा. इस अवधि में आपको अपने रोगों से छुटकारा मिलेगा. इस अवधि में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे व्यक्तियों को सफलता अवश्य मिलेगी. आपका भी अटका हुआ धन आपको वापस मिलेगा. जिन कार्यों के पूरा होने की प्रतीक्षा आप लंबे समय से कर रहे थे, वह पूरे हो जाएंगे.

सिंह राशि

आपकी राशि के जातकों पर भी गुरु गोचर का अच्छा प्रभाव पड़ेगा. इस दौरान आपको अपने अधिकारियों से सम्मान मिलेगा. जिससे आपकी समाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. इस अवधि में आप यात्रा पर जा सकते हैं. आपको कोई शुभ समाचार मिलने का योग है.

धनु राशि

इस राशि के नौकरी पेशा जातकों पर गुरु मेहरबान रहने वाले हैं. इस दौरान आपको धन लाभ होगा, इसके साथ ही आपकी तरक्की बढ़ेगी. इस अवधि में आपको अच्छी सेहत का फायदा मिलेगा. परिवार और जीवन साथी के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे. मानसिक तनाव कम होता नजर आएगा.

ये भी पढ़ें:- अक्षय तृतीया पर क्यों की जाती है माँ लक्ष्मी और भगवान कुबेर की पूजा? जानें…

Tags

Share this story