Amarnath yatra: क्यों अमरनाथ में नहीं है भगवान शिव के साथ नंदी, ये है वजह

 
Amarnath yatra: क्यों अमरनाथ में नहीं है भगवान शिव के साथ नंदी, ये है वजह

Amarnath yatra: सोमवार के दिन विशेष तौर पर देवों के देव महादेव की उपासना की जाती है. भगवान शिव जिन्हें त्रिदेवों में सबसे श्रेष्ठ माना गया है. भगवान शिव के शिवलिंग अवतार को हिंदू धर्म में विशेष मान्यता प्राप्त है. ऐसा माना जाता है धरती पर शिवलिंग की देखरेख करने के लिए नंदी शिवलिंग के आसपास मौजूद होते हैं. इसलिए क्योंकि शिव भगवान का वाहन नंदी माना गया है और संपूर्ण धरती पर जहां-जहां शिवलिंग मौजूद है, वहां नंदी अवश्य विराजित हैं.

भगवान शिव ने नंदी को अपने साथ पूजे जाने का वरदान दिया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमरनाथ (Amarnath yatra) में शिवलिंग बिना नंदी की देखरेख के मौजूद है. इसके पीछे एक बेहद ही महत्वपूर्ण कारण है. तो चलिए जानते हैं….

अमरनाथ (Amarnath yatra) में क्यों मौजूद नहीं है शिवलिंग के साथ नंदी

धार्मिक और पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, अमरनाथ में भगवान शिव ने माता पार्वती को अलौकिक ज्ञान का अनुभव कराया था. इस अलौकिक ज्ञान की प्राप्ति तभी संभव थी, जब केवल वहां भगवान शिव और माता पार्वती ही मौजूद हो. ऐसे में भगवान शिव ने अमरनाथ (Amarnath yatra) की यात्रा के दौरान नंदी, सिर पर विराजित चंद्रमा, गले में मौजूद सर्प और अपने पंच तत्वों समेत गणेश जी को अमरनाथ की यात्रा के दौरान रास्ते में ही त्याग दिया था.

WhatsApp Group Join Now

कहते हैं तब भगवान शिव और माता पार्वती जी केवल अमरनाथ की गुफा में मौजूद रहे. हालांकि ऐसी मान्यता है कि इस दौरान एक कबूतर का जोड़ा भी वहां मौजूद था, लेकिन भगवान शिव और माता पार्वती के साथ अन्य किसी को भी अमरनाथ में प्रवेश की अनुमति नहीं थी.

यही कारण है कि अमरनाथ (Amarnath yatra) की गुफा में शिवलिंग के साथ नंदी मौजूद नहीं है, हालांकि अमरनाथ जाने के लिए आपको सबसे पहले पहलगाम जाना होता है, वहां आपको नंदी द्वारपाल के तौर पर मिलेंगे. जबकि अमरनाथ में भगवान शिव के साथ नंदी नहीं होते. जिसके पीछे यही एक वजह मौजूद है.

ये भी पढ़ें:- Amarnath Yatra 2023 का शेड्यूल हुआ जारी, जानें कब होगी शुरू और कितने दिनों तक चलेगी ये यात्रा?

Tags

Share this story