Amavasya 2022: आज सोमवती अमावस्या के दिन इन उपायों को करने से मिलेगा विशेष लाभ, जानिए
Somvati/Mouni Amavasya 2022: जब सोमवार के दिन अमावस्या तिथि आती है, तो इसे सोमवती अमावस्या के नाम से जाना जाता है. सनातन और हिंदू धर्म में सोमवती अमावस्या का विशेष महत्व है. इस दिन लोग व्रत, पूजन और पवित्र नदियों में स्नान कर ईश्वर की पूजा और आराधना करते हैं. वहीं महिलाएं सोमवती अमावस्या के दिन पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है. साथ ही यह दिन पितृ दोष निवारण के लिए भी अत्यंत शुभ माना गया है. आज के दिन पूजा करने से पितरों को भी शांति मिलती है.
तो आइए अब जानते हैं सोमवती अमावस्या की तारीख और शुभ मुहूर्त के बारे में....
माघ महीने की अमावस्या तिथि 31 जनवरी है. वहीं शुभ मुहूर्त सोमवार दोपहर 2:18 पर शुरु होकर 1 फरवरी मंगलवार सुबह 11:16 तक रहेगा. इस साल ये पहली सोमवती अमावस्या पड़ने वाली है. माघ महीने में पड़ने के कारण इसे मौनी अमावस्या भी कहा जाता है.
सोमवती अमावस्या के दिन क्या करें?
▪️ अगर संभव हो सके तो सोमवती अमावस्या के दिन गंगा स्नान करें और अगर ना कर पाएं तो घर पर ही स्नान करते वक्त पानी में गंगाजल मिला लें.
▪️ सोमवती अमावस्या पर आपको पीपल के पेड़ की पूजा करनी चाहिए. ऐसी मान्यता है कि पीपल में देवी देवताओं का वास होता है. ऐसे में सौभाग्य प्राप्ति के लिए पीपल के वृक्ष की पूजा करना अत्यंत शुभ होता है.
▪️ पीपल की पूजा करने के बाद पीले रंग के धागे को 108 बार परिक्रमा कर पेड़ पर ही बांध दें.
▪️ सोमवती अमावस्या के दिन शनि मंत्र का पाठ करने से आपको लाभ मिलेगा.
▪️ आज के दिन जरुरतमंद और गरीबों को भोजन कराएं और साथ ही वस्त्र और धन उन्हें दान में दें.
▪️ सोमवती अमावस्या पितृ दोष के निवारण के लिए बहुत ही शुभ मानी गई है. इसलिए दोपहर के समय में पितरों की शांति के लिए पूजा-पाठ अवश्य करें.